Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best NursesDay Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best NursesDay Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutthank you quotes for nurses and doctors, thank you quotes for doctors and nurses, hindi shayari for nurses, nurses are the heart of healthcare quote, quotes on nurses making a difference,

  • 11 Followers
  • 10 Stories

sunil daiwik

♥️❣️🥰🌟 #NursesDay #nursesquotes #nurses_day #ഹൃദയവരികൾ #yqmalayalam #yqmalayali

read more
നോവുന്ന ഹൃദയങ്ങളുടെ അകതാരിൽ
ആഴങ്ങളിലായ് കരുണയോടിറ്റു വീഴും നേർത്ത
 മഞ്ഞിൻകണങ്ങളായ് സ്വയം മാറും ഭൂമിയിൽ
 നക്ഷത്രമായ് പിറന്ന മാലാഖമാർ....!! 
♥️❣️🥰🌟

#nursesday #nursesquotes  #nurses_day
#ഹൃദയവരികൾ  #yqmalayalam  #yqmalayali

Kavita jayesh Panot

#NursesDay

read more
नर्स पेशेंट  रिलेशनशिप

नर्स धरती पर माँ के जैसा,
 कोई रिश्ता बनाता हो ,
तो वो है नर्स का पेशेंट के साथ संबंध।

ये वो पवित्र बंधन है जहाँ,
 न कोई उम्र न कोई मजहब,
न कोई भेदभाव होता है।

ये अद्वितीय बंधन है जहाँ निःस्वार्थ हर कार्य होता है।
एक नर्स के रूप में हजारो भूमिका को संजोए
ये अपने फर्ज निभाती है।
दर्दो का पहाड़ हो चाहे सीने में 
लेकिन हर रोज सुबह ये उस मरीज को
 मुस्कुराहट के साथ ही  जगाती है।


अपनी तकलीफों को सह जाती है 
उसकी आह को कानो में रख
उसे मरहम लगाती है।

हर रोज सवेरे जब ये घर से निकल 
अस्पताल  में कदम बढ़ाती है
अपने सारे रिस्तो को भुला
इसकी करुणा, प्रेम, दया, उन दर्दियो संग जुड़ जाती है।

देखो तो दो शब्दों में कितनी भूमिका छुपी है-----

एक माँ बन कभी दर्दी को सहारा देती है
उसके बालो से लेकर पूरे तन को सवार देती है
जिसके चेहरे की हँसी फीकी हो गयी हो किसी मर्ज से
उस मरीज को ये अपने हाथों से सजा 
एक तरोताजा एहसास देती है।

भूख जिसकी छीन गया वो दर्द और बीमारी का दौर
माँ बन कितने प्यार से खिलाती वो एक एक कोर।

कभी बन जाती है बहन तो कभी दोस्त 
इस पहाड़ से वक्त में भी खिंच लाती है मौज।

धड़कनो को मॉनिटर और वेंटीलेटर के अलार्म के साथ जोड़े रखती है
हो किसी भी कोने में रूम के एक माँ सी
सबकुछ छोड़ दौड़ जाती 
एक जरा सी हलचल में।

हो बचपन या बुढ़ापा मर्ज
लड़खड़ाते कदमो को चलना सिखाती
क्रेच पकडा संग हर कदम साथ बढ़ाती
गिर न जाओ फिर से किसी नई चोट का न बनो शिकार
लड़खड़ाने पर लाठी बन लेती बन तुरन्त सम्हाल।

तन ही नही मन का भी रखती है पूरा ध्यान
कौन तुमसे मिलने आता है
बातो के गुलदस्ते लाता है
कही कोई हमदर्दी जता तुम्हे चोट न पहुचाये
हर बात की पूछ परख ये रखती है।

तुम सो सको निश्चिंत हो 
ये सिर्फ तुम्हारी ही नही तुम्हारे प्रियजनों
की चिंता को भी कम करती है
हर पल ये हौसलो और दुवाओ के पूल बांध
उन्हें एक विश्वास में गढ़ती है।

वक्त आने पर ये दोस्त भी बन जाती है
उदासी को पढ़ तुम्हारे चहरे की
वो बात की तह तक जाती है
और हमदर्दी  बाट तुम्हारे साथ
बखूबी से दोस्ती का रिस्ता निभाती है।

हर स्वास के साथ तुम्हारी अपनी स्वाशो को
 जोड़ लेती है
एक माँ ही कर पाती है ऐसा 
जो हर मर्ज का तोड़ देती है।

रातो में जब दर्द सताये
बेचैनी ओर घबराहटो में नींद न आये
हा  जब सब सो जाये
ये वही तो है जो तुम्हारे साथ जाग
कभी बातो से, कभी किस्से कहानियों से
तुम्हारे माथे को सहला 
तुम्हे सुलाती है
एक माँ सा एहसास दिलाती है।

आर्थिक संकट हो चाहे हो प्रश्न इलाज का
अस्पतालों की सहायताओ से तुम्हे अवगत करा
दुविधा मिटा जाती है।

यही नही पूरा हो जाता ये सफर
आखिरी स्वास तक ये अपने फर्ज निभाती है
जीवन और मौत के बीच जूझ रहे  हो जब मरीज
चाहे जो भी धर्म हो इसका  ये
धर्म ग्रंथो का पाठ सुना 
अंतिम यात्रा को भी पावन बनाती है।

ढीले पड़ गई हो काया
स्वाशो का स्पन्दन रूक गया हो
आँखो की पलको ने छोड़ दिया हो फड़कना
हृदय की धपकार मौन में बदल गयी हो
नीले पड़ने लगी हो सुनहरी काया
तब प्रियजनों को नियति का पाठ पढ़ा
तुम्ही तो अंतिम समय मे स्वेत कफन 
पहनाती हो
और दुवाओ के फूलों संग 
अंतिम विदाई में अस्को के मोती बरसा
समशान का सफर तय करवाती हो।

महज ये  व्ययसाय कह पाना उचित नही है
ये तो एक रिस्ता है फरिस्ते का इंसान से
जो बुरे वक्त में नर्स बन
दर्दियो की जिन्दगी में उनके  मर्ज में काम आती हो।

ईश्वर, माँ  के साथ एक स्थान तुम्हारा भी है जहाँ में
तुम जननी तो नही
लेकिन जननी सा किरदार निभाती हो।

कविता जयेश पनोत

Salute to all nurses ... its nobel profession
Proud to be a nurse always warrior in crisis
12 th may is birthday of ms florance  nightengle .. who stared nursing as profession ... It's celebrated as nurses day. 
Happy nurses day to all nurses . And salute your  contribution as corona warriors.








‌

©Kavita jayesh Panot #NursesDay

Shetal Das

Happy International Nurses Day

©Shetal Das #Shetal.Das
#Sheatldas
#NursesDay 
#Happynursesday

Rati

Hum maa toh nahi par,
har bhavnaa k gawah bante hain,
har khushi or gum ka pegaam dete hain,
kisiko aate aate rota hua dekhte hain,
kisiko ka jaate hue rota,
Hospital aane ki rasam bhi humse shuru hoti hai
or
kisi k guzar jaane k baad wali rasam bhi humi krte hain
Hum bhgwaan kahe jane wale doctors toh nahi
Par hr jsbaat ko mehsoos krne wali nurses hain..
#Happy nurse day
#stay strong
Fight is yet to come #Hope #Nojoto #nojotofamily 
#Nursesday

Follow us on social media:

For Best Experience, Download Nojoto

Home
Explore
Events
Notification
Profile