Find the Best सोता Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutनीचे मुन्ना सोता है, सोता अर्थ,
Shubham Bhardwaj
उदास न हो तू,यह दिल रोता है। तेरी यादों के सहारे ही,कुछ पल सोता है।। ©Shubham Bhardwaj #उदास #न #दिल #रोता #कुछ #पल #सोता
LOL
कोई सोता तो तेरे दिल की जमीं से निकलेगा इस उम्मीद में हम ताउम्र प्यासे ही रह गए.. ©KaushalAlmora सोता: झरना/नदी की छोटी शाखा सुप्रभातम..💐 Song of the day : जीने में आए मजा (Gully Boy) #सोता #प्यासा #रोजकाडोजwithkaushalalmora #kaushalalmora #yqdidi
सोता: झरना/नदी की छोटी शाखा सुप्रभातम..💐 Song of the day : जीने में आए मजा (Gully Boy) #सोता #प्यासा #रोजकाडोजwithkaushalalmora #kaushalalmora #yqdidi
read morefouji "Hindustani"
शहादत का #मोल चुकाना होता है.....#साहेब पूछो उनसे...जिस #घर से #सैनिक जाता है😭 किसी की #गोद_सूनी होती है किसी #बहन की #राखी_रोती है। #हमसफ़र किसी का #दूर_जाता है, कोई अपने #बच्चा #पिता को #खोता है। 😭😭😭😭😭😭😭😭😭😭😭 फिर भी #सैनिक_वतन पर #कुर्बान_होता है। और #उन्हीं के #कारण_वतन_सुकून से #सोता है।। 🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳 🙏जय हिन्द वंदेमातरम🙏 ©fouji "Hindustani"
Rishap Gautam
✨"अपनी" #बाँहों में ले के "तुमको #सोता हूँ 👩👈.. ❣ ✨#मैंने "तकिये" का #नाम 'तुम' रखा है.❣💞 Courtesy : Rishap Gautam
दीपेश
मेरे अंदर का रावण कुम्भकरण दिन रात ही सोता रहता है करने को बहू करम कुकर्म मगर ये मन ही सोता रहता है जगते जतन जुटाते मरते मन सोने को मारता रहता है और तन मन का मैं मानव सब सो सो खोता रहता है ये सुरप नखा सी नींद मेरी बस नाक कटाती रहती है छोड़ दो सारे काम अकारथ सोजा बताती रहती है मेरे मन की नींद मंथरा सबसे छुटाती रहती है इसी दसहरे इसे जला दू बोलो कौन सी लकडी जलती है सोच रहा हूँ जल दू रावण मगर नजर ना पड़ती है Ravan
Ravan
read moreVikash Mehra KD
बदनसीबों के नसीब में बेशक रुपया नहीं होता , हां मैं मानता हूं,जनाब वो ज्यादातर भूखा ही सोता । होती नहीं है छत सिर पे, वो फुटपाथ पे ही सोता । मगर मेरा दावा है जनाब , बदनसीब दिल का बुरा नहीं होता ।। @Vikash_Mehra_KD मै और मेरे एहसास
मै और मेरे एहसास
read moreWaffa की तलाश ..waffaon के साथ... A दिल... मुझको तू चाहिए
"ब्रेकिंग न्यूज़ सोने की दर में 25% गिरावट। . . पहले मै 8 घंटे सोता था। अब मै 6 घंटे सोता हु।" 😄😅😄😅😄😅😁😅
"ब्रेकिंग न्यूज़ सोने की दर में 25% गिरावट। . . पहले मै 8 घंटे सोता था। अब मै 6 घंटे सोता हु।" 😄😅😄😅😄😅😁😅
read moreAkarsh Mishra
जो नहीं करना होता......वही पहले करता है, चलते-फिरते, सोते-जगते, हमेशा सजग रहता है, ये मन है.... जो कभी नहीं सोता है। दिन की व्यस्तता में जब, चलती रहती हैं अन्तरक्रियाएँ कई; इक छोटा सा हिस्सा इसका, चल पड़ता है अतीत की गहराईयों में कहीं। कुरेद कुरेद कर लाता है यादों के पिटारे, कुछ दर्द भरे ज़ख्म तो कुछ सुखद नज़ारे। अपने ही किये पर ये जब दिन-दिन भर यूँ रोता है, गलती न दोहराने की तब सीख स्वयं ही लेता है। बच्चों की सी अठखेलियां करता है, जो नहीं करना होता, वही पहले करता है; ये मन है....जो हमेशा सजग रहता है, ये मन है....जो कभी नहीं सोता है। - आकर्ष मिश्रा
Kavi VijAy KatiyA
डाल डाल पर बैठा होता आसमान में उड़ने को मन आतुर होता हरदम आसमान की ऊंचाई को छु़ूता होता कभी ना मै रोता होता सपनो को आसमान मे पिरोता होता मेहनत से पेटभर चैन की नींद सोता होता अगर मे पंछी होता केद में किसी के ना रहता होता पिंजरो को तोड़ जमाने के साथ छोड़ मतलबी इंसानो का खुली हवा मे उड़ता होता शाम को मात पिता की सेवा करके सोता होता आंधी तूफानो को हर पल मात देता होता सुबह सबेरे उठकर यारो के संग दाने के लिये जाता होता कितना अच्छा होता कि मैं परिंदा होता डर भी है ,कही डाल डाल पर दरिंदा होता तो कब का जमीन पर गिरता सबको नजर होता अगर कही मै पंछी होता अगर कही मै पंछी होता,
अगर कही मै पंछी होता,
read more