Find the Best हुवा Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutहुवा है आज पहली, हुवा है आज, हुवा है, हुवा की भूतनी, हुवा तो हुवा,
kavi akash verma (Tyagi)
छोटा हुवा तो क्या हुवा एक दिन जवान हो जाऊंगा। कर्म करूँगा ऐसा की कर्तव्यवान बन जाऊंगा। समय नहीं है साथ तो क्या किश्मत साथ तो देगी। समय भी होगा साथ एक दिन समय मैं ऐसा लाऊंगा। #me akash tyagi
#me akash tyagi
read moreराकेश रोसन
एक ओर साम निकल गयी उनके इंतजार में उनका गुरुर कम नई हुवा हमारा इंतजार खत्म नई हुवा #intezar
Pallavi Phadnis
आज तो आँख मिलाना चाहते हो,लेकिन जरा झांक लेना इन आँखोमे ये जो फुला हुवा अंगार है शायद जला देगा अहंकार देखना इन पुतलीयनंको शायद तेरा करम घुमता हुवा दिखेगा,कभी जिसने किसिको बंजर बनाया कभी किसिको नमीसे नेहलाया देखना इस पंखुडियोंको कभी मिटाना चाहती है कभी खुलवाना चाहती है अब ये आँखे ना दिन देखेगी ना रात, बस देखेगी सपनोकी सौगाद अब तुम ही तेय करना तुम्हे मिट जाना है ,इन आँखोमे ,या घुमना है आजाद पल्लवी फडणीस,भोर✍
Mangesh Dongre (Prem)
Story No.: 01 Supriya सुबह के 8 बज ही रहे थे के मोबाईल का अलार्म चालू हो गया । आवाज ईतना तेज था की कानों के पर्दे जैसे फटे जा रहे थे । 😫 उसे बंद करके प्रेम फिरसे सो गया के अचानक उसे याद आया के आज से तो उसके कॉलेज की एग्जाम Start हो रही है । जैसे तैसे उठकर वो 9:30 तक कॉलेज पहुँचा तबतक एग्जाम चालू हो गयी थी ।🙄 भागते भागते वो Exam Hall में पहुँचा और अपनी Seat के पास जाकर अचानक से ऱुक गया । वाह, क्या नजारा था ।😍 आज पहली बार उन जैसे Single लौंडो के बगल में 1st Year की लडकिया बैठी थी,😎 जो कभी Cu
सुबह के 8 बज ही रहे थे के मोबाईल का अलार्म चालू हो गया । आवाज ईतना तेज था की कानों के पर्दे जैसे फटे जा रहे थे । 😫 उसे बंद करके प्रेम फिरसे सो गया के अचानक उसे याद आया के आज से तो उसके कॉलेज की एग्जाम Start हो रही है । जैसे तैसे उठकर वो 9:30 तक कॉलेज पहुँचा तबतक एग्जाम चालू हो गयी थी ।🙄 भागते भागते वो Exam Hall में पहुँचा और अपनी Seat के पास जाकर अचानक से ऱुक गया । वाह, क्या नजारा था ।😍 आज पहली बार उन जैसे Single लौंडो के बगल में 1st Year की लडकिया बैठी थी,😎 जो कभी Cu
read moreBhardwaj Only Budana
हर लम्हा लम्हा तेरा इन्तज़ार हुवा l ना मालूम तुझ से ही इकरार हुवा l शुद्ध बुद्ध खो बैठे अपना हाल ही बेहाल है जब से तुम्हें प्यार हुवा l Bhardwaj Only Budana
sunil kumar
पहले ऐसा नही था मैं , प्यार में बावला हुवा, अच्छा खासा इंजीनियर था, बाद में शायर हुवा, मैं भी गोरा था कभी दूध की तरह, उसके चक्कर में पड़ कर अब काला हुवा ! #गोरा रंग
#गोरा रंग
read moreAbhi Singh
इश्क़ को तुम न समझी, दिल मेरा दिया तूने तोड़, तेरा हुस्न हुवा कमजोर महादेव भक्ति में है ज़ोर।। मोह माया से वंचित कर गयी ऐसी मेरी ठोकर महाकाल की भक्ति में नाचूँ मैं बनकर जोकर अब चाहे जो तू करले मैं खुद ही लिया भ्रम तोड़ तेरा हुस्न हुवा कमजोर महादेव भक्ति में है जोर।। महादेव
महादेव
read moreViju..Kadale
वो बोलती गयी माई सुनता गया.. पैसे होते हुये पैदल चलता गया.. कुछ खुबसुरत वक्त के बाद मोहबत इकरार भी हुवा. फिर एक rishta कायम हुवा अफसोस एक लांब वक्त के बाद उसने भी दम तोड दिया...
Shilpa
मैं भी इन्सान हूँ मगर लूटा हुवा मेरे पास भी दिल है पर टूटा हुवा 2019#shilpapandya
मैं भी इन्सान हूँ मगर लूटा हुवा मेरे पास भी दिल है पर टूटा हुवा 2019shilpapandya
read moreMahesh Rathod.
मेरे मर जाने के बाद, इस तरह आशिकी का असर हुआ उन पर, ओ ढूढंते रह गए हमे गलियो में, ओर में कब्रस्तान में दफन हो चुका था। #कुछ#इस#कदर#असर#हुवा#आशिक़ी#का#nojoto#mr.writer