Find the Best लबो Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutलबों पर लिखी है, लबों को लबों से, लबों की शायरी, लबों की हंसी, लबों की,
pk Love Sayr
Lotus banana (Arvind kela)
💐🌹🍁💐🌹🍁💐 #लबो पर #लफ्ज़ भी अब .तेरी #तलब लेकर आते हैं💕 तेरे #जिक्र से महकते हैं ..तेरे सजदे में #बिखर जाते हैं ! #ShiningInDark
anpoetryclub
अब तो तुम नहीं आओगें , अब बस सिगरेट का सहारा हैं ।। कम्बख़त तेरा नाम लबो को प्यारा था ।। और ये भी लबो को प्यार हैं ।।। #Nojotohindi
hindi
read moreNISHI
जिसकी मौजूदगी की दूआ, मेरे लबो ने हरदम की,, मेरी नामौजूदगी से उसके लबो से "उफ" तक न निकली,, 💔#openpoetry #nojoto #sadness
💔openpoetry nojoto #sadness
read moreRK Raj Chaure
ए वही बारिष है, जो तेरे लबो से होकर , आग बन जाती है। ए वही बारिष हे, जिसकी एक बुंद, तेरे माथे से छलक, कांध्ये तक , दरिया बन जाती है। ए वही बारिष हे, जो तेरे अल्फाजो को, गर्जते बादल। और नजरो को , बिजली बना देती है। ए वही बारिष है, जो तेरे लबो से होकर , आग बन जाती है। #NojotoQuote
Naresh_ke_lafz
तेरे लबो पे गढ़ा हैं मेरे लबो का नूर इक तुम ही हो मेरे सपनो की हूर हमे जुदा करने आयी किस्मत बीच में खुदा कसम उसे बदलने को कर देगें मजबूर losac_kp👆_shayari_official #नूर
Rooh_Lost_Soul
तुम्हारी हसी महसूस की थी मैने जब तुमसे वो पहली बार बात की। तुम्हारे चेहरे पर एक पल को ना टिकने वाली मुस्कुराहट भी देखी थी मैने ।। याद है आज भी तुम्हारा कहा कि तुम्हारे पास कुछ कहने को है नही ।। पर ना जाने क्यूं और कैसे हर बात की शुरुआत तुमने की। हर एहसास को लफ्ज़ो मे पिरो कर अपने लबो से मेरे लबो तक बिन छुए पहुचाया था तुमने।। वो पल हर पल जीया था मैने जब साथ ना होकर भी उस पल तुम्हे अपने पास महसूस किया था मैने। बस जी चाहा था सिमट जाऊँ , तुम्हारी बाहों मे, बिन कुछ कहे और यू ही उन पलों को दिल मे उतार लू । झुक गई थी ये पलके खुद ब खुद उस पल जब तुम्हारी नज़रो ने छुआ था मेरे चेहरे को।। झुके जब जब ये पलके मेरी.... बस वो पल फिर इस दिल से आज भी गुजरते है।। #nojoto #nojotohindi #undefinedlove
nojoto #nojotohindi #undefinedlove
read moreHarish Pandey
लबो से गुनगुना मुझे,मै इक गीत हूं. तू प्रिये मेरी,मै तेरा मनमीत हूं. मेरे हाथों को थाम साथ चलना है हमें, ज़माने की मै नयी रीत हूं. है बंदिशे जो उसे तोड़ दे आज, तेरे मंज़िलो की मै जीत हूं. लबो से गुनगुना मुझे,मै इक गीत हूं. तू प्रिये मेरी,मै तेरा मनमीत हूं. मेरी प्रिये
मेरी प्रिये
read moreDr. Nishi Ras (Nawabi kudi)
जिनकी अभी तक एक दूसरे से मुलाकात नहीं हुई है उनके लिए ये पैगाम.. #mohabbatein #मुलकात #मिले #प्यार #दिल #तेरे #अँखियाँ #नैन #लबो #हलात #thoght #Poetry #forlove #FirstTime #nojotohindi #NojotoFamily #khayal #Books #Authors #दिल #धड़कन #पन्ने #इतिहास #बेखबर #हसरते #मेरीआवाज़ #Heart #dairy #pen #History #hawa #alfaaz #Pagal #Dil #jazbaat #rehmat #ruh myvoice #NojotoFamily #nojotoLove nojoto #Love #Hindi #lamhe #pal #आशिकी #दर्द #नज़रे
read moreChandrika Lodhi
सुर्ख लबो की चाहत है एक तू ही मेरी इबादत है हर सांझ आ जाता हूँ तेरे बाहो में तबाह होने मेरी बर्बादी की एक तू ही जिंदा आदात है बेपनाह हुस्न इश्क है दुनिया में लेकिन तेरे साथ में अजीब सी कशिश है जिंदगी बेहतरीन लगती कुछ ऐसी हिमाकत है रगों रगों में बसता है तेरे लबो का जादू तू आँखों से तड़पाती है प्रेमिका मसूका बदलती नूर है तू इंकलाब सी दूर उठती रिवायत है मैं कहता नही बतलाता हूँ तू एक धधकता दिलफरेब नागीना है जिसको एक दिन मेरा होना है #NojotoQuote