Find the Best फ़िर Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutफ़िर का अर्थ, फ़िर वही रात ट्रेलर, फ़िर वही रात,
Vivek
कुछ पल भरे रहे पलकों में खुशी के आँसू फ़िर गले लगे एक दूजे के कभी न फ़िर रोने के लिए न ही कभी फ़िर जुदा होने के लिए....!!! ©Vivek #फ़िर कभी न
#फ़िर कभी न
read moreAnuj Ray
क्या हुआ उस दिन, भरी थी हामी मुस्कुराके, मोहब्बत के सफ़र में ,बनोगे के साथी मंजिलों के। चलोगे साथ साथ, मिला के हाथ , ज़िन्दगी भर , जीने मरने का संग , हमसे करना था वादा । फ़िर क्यों फेर ली नज़र, मेरे हमसफ़र, ज़रा न सोचा, हमपे क्या गुजरेगी, आपके बदल लेने से इरादा। ©Anuj Ray #फ़िर क्यों फिर भी नजर...
#फ़िर क्यों फिर भी नजर...
read moreAnuj Ray
फ़िर किसी काम के ना रहे" जबसे तुमने ,प्यार से भरे रस के, दो बोल क्या कहे। बर्बाद हो गए हैं उसी दिन से, फ़िर किसी काम के ना रहे। तेरी तस्वीर बना ली है दिल में, उसी को देख कर जीते हैं। मूरत की तरह मंदिर की , और ज़माना हमें निकम्मा कहे। ©Anuj Ray #फ़िर किसी काम के ना रहे"
#फ़िर किसी काम के ना रहे"
read more𝓯𝓱 k̸u̸m̸a̸r̸
Azeem Khan
ये सच है कि तुम मेरे हो । फ़िर क्यूं ? यार तुमसे मुहब्बत नहीं हो रही । azeem khan #फ़िर क्यूं ? यार # azeem khan#
#फ़िर क्यूं ? यार # azeem khan#
read moreShyari Dil Di
अगर आपको भी लगता है़ के हम आपको इग्नोर करते है़ जा फ़िर आपसे हमारी बनती नहीं तो हम बता दे के या तो आपके पास अहम होगा या फ़िर यह आप का वहम होगा ... Geet #Real words
#Real words
read moreआshiQ
वो तीन जादुई शब्द आज, फ़िर से याद अा गए। पहेली दफा जब देखा था उनको, वो ऐसे दिल में समा गए। .... धीमी सी होई थी बारिश, बिजली थी आसमां में, डर उनको इतना लगा की, भाग कर हमारे पास अा गए। वो तीन जादुई शब्द आज, फ़िर से याद अा गए। #ThreeMagicalWords #अाshiQ
Sahil Bhardwaj
क़दर नहीं उन्हें हमारी मोहब्बत का फ़िर भी चाहते हैं दिल में उन्हीं की मौजूदगी ज़वाब नहीं है उनके पास हमारे सवालों का फ़िर भी क्यूं हम बनना चाहते हैं उन्हीं की ज़िंदगी... #nojoto #love #poem #poetry #nojotohindi #lovequotes #sahilbhardwaj #hindi #wod #life
nojoto #Love #poem #Poetry #nojotohindi #lovequotes #sahilbhardwaj #Hindi wod #Life
read more`sanju sharan
छत्तीस घंटे काव्या तेज़ तेज़ कदमों से ऑफिस जा रही थी तभी किसी के स्पर्श से चौक जाती हैं और एक भारी आवाज़ सुनकर पीछे मुड़ती है_"क्यों लेडी रावण डर गई। अचरज से देखती है ईशान को और कहती है। आप यहां? हा काव्या मेरी पोस्टिंग कोलकाता हो गई है और तुम कहां जा रही हो। सिर झुकाए हुए काव्या कहती है_मैं भी ऑफिस ही जा रही हूं बैंक में काम करती हूं।। चलिए अच्छी बात है पर क्या आपके शहर में दोस्तो की खैरियत पूछी नहीं जाती, केवल मै ही बोले जा रहा हूं और आप चुप हैं क्या आप मुझसे बातें नहीं क
read moreVinay Shukla
अपने सपने को पाने की ,ख़ुद को उठाने की कोशिश कर रहा हूं थोड़ा परेशान हूं फ़िर भी मुस्कुराने की कोशिश कर रहा हूं हर कोई खफा लग रहा है ,रूठा हुआ खुदा लग रहा है आंसिया से बिछड़े परिंदे सा अब फलसफा लग रहा है नम आंखे ही सही मंजिल को पाने की कोशिश कर रहा हूं थोड़ा परेशान हूं फिर भी मुस्कुराने की कोशिश कर रहा हूं माना कि कुछ क्षण रुला देते है ,क़दमों को मेरे डिगा देते है बेबस है खुद बेबसी भी यहां हम भी उन्हें ये बता देते है कभी खुद से तो कभी अपने सपने से लड़ रहा हूं थोड़ा परेशान हूं फ़िर भी मुस्कुराने की कोशिश कर रहा हूं बैठकर कभी जब कुछ सोचता हूं,लगता है जैसे खुद को रोकता है सिकंदर है ती तुझको बढ़ना है आगे दिल। को मै अक्सर यूहीं टोकता हूं उलझते सुलझते फिर गिरते संभलते बढ़ रहा हूं थोड़ा परेशान हूं फिर भी मुस्कुराने कोशिश कर रहा हूं पार एक दिन गमो से मै आ जाऊंगा ,मजिल को अपने बता जाऊंगा मुश्किल है तू पर मुमकिन भी है राह - ए - मसूरी दिखा जाऊंगा हारा नहीं वक़्त से मै अभी आहिस्ता आहिस्ता बदल रहा हूं थोड़ा परेशान हूं फिर भी मुस्कुराने की कोशिश कर रहा है हौसला # विनय शुक्ला
हौसला # विनय शुक्ला
read more