Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best रीति_रिवाज Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best रीति_रिवाज Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about

  • 15 Followers
  • 15 Stories
    PopularLatestVideo

Vijay Kumar

mute video

Death_Lover

mute video

Mishra Kaushal

साहब !
हम ज़रा पुराने रीति-रिवाजों वाले है...
हमारा घर-बार तो है लेकिन घर,बार न है।।

―©mishra creations #घर-परिवार
#रीति_रिवाज 
#misraword #misralove

Rashmi Hule

जिन रिश्तों से दोनों तरफ 
तकलीफ़ होती हो... 
उन रिश्तों में थोड़ी दूरी 
बेहतर होती हैं... 
निभाने की जद्दोजहद से 
दोनों की खुशियाँ ज्यादा
मायने रखती हैं... 
फिर वो दोस्ती हो या प्रेम
 #रीश्ते #रीति_रिवाज #yqdidi #yqbaba #yqtaai #astheticthoughts #restzone

Shubham Kumar Dubey

ईश्वर से है आग्रह मेरी, ये प्रीत बहन का हर जनम मिले।
मिले जनम भर यह रीत प्यारी, बहन हमारी मेरे अगन मिले।
होता है भाग्यवान जग में, जिसको प्यारी बहन मिले।
ईश्वर से आग्रह मेरी, ये प्रीत बहन का हर जनम मिले। #प्रीत_बहन_का
#रीति_रिवाज 
#खुशियां_अपनों_के_साथ

Lucky kunjwal ( Musafir)

मैं बंधा नही समाज की रीति रिवाजो के जंजीरो में,
वो थी ही नही मेरे हाथो की लकीरो में।। #रीति_रिवाज #बंधन #मैं #लकीरें

Anamika

#रिवाज़ #रीति_रिवाज #हृदयविहीन #व्यथा किसीकी मैने बीस साल पहले देखी थी, एक कोशिश कविता के माध्यम से…. उम्मीद है आज किसी युगल के साथ ऐसा न हो🙏 #yqdeepthoughts #yqlife #TulikaGarg

read more
  किस जन्म की ,कैसी रिवाज रीती,
    वे युगल न जाने क्यों,नये साथ गढ़ रहे..

 भाव मिला नहीं ,ह्रदय सुलगा नहीं,
    तन सुलगाने की विधि वो निभा रहे..

 आंखों में वो चमक नहीं , बातों में खनक नहीं,
   जाने कौन सी प्रीत बस वो निभा रहे...

  विचार कभी मिले नहीं, दिल कभी खिले नहीं,
 एक दूजे के साथ बस जिंदगी बेनाम गुजार रहे... #रिवाज़ #रीति_रिवाज 
#हृदयविहीन
#व्यथा किसीकी मैने बीस साल पहले देखी थी, एक कोशिश कविता के माध्यम से….
उम्मीद है आज किसी युगल के साथ ऐसा न हो🙏
#yqdeepthoughts #yqlife 
#tulikagarg

Raja Kiran

मेरी कलम से...✍️😊 शादी...... मैंने सोचा की इस शादी के सीजन को थोडा लिखकर यादगार बनाया जाए। मैंने कुछ महीने पहले ही लिखना आरंभ किया है तो मेरी गलतियों पर मुझे क्षमा करें🙇आपका अपना राजा किरण🙏 #शादी#साथी#हमसफर#खुशी#परिवार#रीति_रिवाज#कसमें_वादे_रस्में#प्यार#जरूरतें#खुशहाल_जीवन #लव

read more
"जिंदगी के सफर और भी हसीन बन जाएंगे।।
जब आप मेरे लिए मेरी हमसफर बनकर आयेंगे।"

जहां उम्मीदों की रस्में और जरूरतों की रिवाजें होंगी।
यहां कुछ मीठी कसमें और गीतों की मधुर आवाजें होंगी।

जहां आंखों के इशारे और बातों की कतारें होंगी।
यहां खुशियों से सजी अपनी ऊंची ये मिनारें होंगी।

जहां फूलों की माला और इतरों की बौछारें होंगी।
यहां बरात में शामिल आदरणीय हमारी सभी परिवारें होंगी।

जहां सभी के आशीर्वादों से गूंजी शुभ ये रातें होंगी।
यहां सजनी संग साजन और उनकी सभी ये यादें होंगी।

राजा किरण...✍🏻

©Raja Kiran मेरी कलम से...✍️😊
शादी......
मैंने सोचा की इस शादी के सीजन को थोडा लिखकर यादगार बनाया जाए।
मैंने कुछ महीने पहले ही लिखना आरंभ किया है तो मेरी गलतियों पर मुझे क्षमा करें🙇आपका अपना राजा किरण🙏
#शादी#साथी#हमसफर#खुशी#परिवार#रीति_रिवाज#कसमें_वादे_रस्में#प्यार#जरूरतें#खुशहाल_जीवन

Bharti Chaudhary

स्त्रीयों को रीति रिवाज तब तक ही निभाना चाहिए

जब तक उन्हें अपने आत्मसम्मान से समझौता ना करना पड़े रीति रिवाज

 के नाम पर जो शख़्स तुम्हारे आत्मसम्मान को रौंदने का प्रयास करें वह

 तुम्हारा अहम रिश्ता होकर भी में कुछ नहीं लगता ऐसे रिश्ते का त्याग

 करने में संकोच नहीं करना चाहिए

©Bharti Chaudhary #स्त्री #रीति_रिवाज 
#flowers

mummy_s_prince

दिलवालों की दुल्हनियां की कहानी, यह बात जऱा बेहद ही खास है क्योंकि यहा पर हम बात करने जा रहे है 1990 दशक की लड़कियों के कुछ ख़ास ख्वाबों के बारे में, जो अक्सर ऐसा ही सोचती रहती है अपने जीवनसाथी के बारे में, क्योंकि हमारी हिन्दी फिल्मों में कुछ इस तरह से ही बताया गया है। अक्सर लड़की की राय या पसंद का कोई ख्याल नहीं करता है बस घर के बुजुर्गोंने मिलके सोच लिया, वहां ही लड़की की शादी करा दी जाती है और फिर वहीं से उसका सबकुछ बन जाता है। आपके माता-पिता की शादी भी कुछ इस तरह ही होती है, अगर कुछ ज्या #story #रीति_रिवाज #प्यार_का_एहसास #प्यार_भरे_लम्हे #डीडीऐलजे #शादीकेतरीके #दो_परिवारों_का_मिलन #अनोखा_बंधन #हसींमजाक

read more
दिलवालों की दुल्हनियां के ख़्वाब 

वो एक लड़की जो कभी कभी अपने सपनों के राजकुमार के बारे में सोचती है,
मैं उसके उस ख्वाबों और ख्यालों से मिलता जुलता तो नहीं पर उसके सपनें मेरे लिए अनमोल है।
कभी लगता है कि कह दूं उसे जाकर की बड़ी बड़ी शहरों में भी अक्सर ऐसे इत्तेफ़ाक़ कुछ इस तरह ही हो जाते है,
कि आप जिसको ठूंठते है अपने ख्वाबों में वो अक्सर आपके सामने ही तो होते है।
ना जाने कब हमारी यह बात उनको समझ में आएगी कि रिश्ता दिल से होता है,
बस फिर सपनें तो वो अनमोल उपहार है जो खुदा ने हमें मिलाने के लिए दिखाएं होते है। दिलवालों की दुल्हनियां की कहानी,

यह बात जऱा बेहद ही खास है क्योंकि यहा पर हम बात करने जा रहे है 1990 दशक की लड़कियों के कुछ ख़ास ख्वाबों के बारे में, जो अक्सर ऐसा ही सोचती रहती है अपने जीवनसाथी के बारे में, क्योंकि हमारी हिन्दी फिल्मों में कुछ इस तरह से ही बताया गया है। 
अक्सर लड़की की राय या पसंद का कोई ख्याल नहीं करता है बस घर के बुजुर्गोंने मिलके सोच लिया, वहां ही लड़की की शादी करा दी जाती है और फिर वहीं से उसका सबकुछ बन जाता है।
आपके माता-पिता की शादी भी कुछ इस तरह ही होती है, अगर कुछ ज्या
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile