Find the Best रंगों Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutइंद्रधनुष के रंगों का क्रम, रंगों की दुनिया, रंगों की रामलीला, रंगों से सजा बाजार, रंगों के नाम बताओ,
बेजुबान शायर shivkumar
आकाश सूर्योदय और सूर्यास्त के दौरान नारंगी के रंगों को ग्रहण करता है ! जो रंग आपको उम्मीद देता है कि सूरज फिर से उगने के लिए तैयार होगा !! ©Shivkumar #SunSet #सूर्योदय #Nojoto #nojotohindi #shayri #आकाश से ही सूर्योदय और #सूर्यास्त के दौरान नारंगी के #रंगों को ग्रहण करता है ! जो रंग आपको #उम्मीद देता है कि #सूरज फिर से उगने के लिए तैयार होगा !!
#SunSet #सूर्योदय #nojotohindi #shayri #आकाश से ही सूर्योदय और #सूर्यास्त के दौरान नारंगी के #रंगों को ग्रहण करता है ! जो रंग आपको #उम्मीद देता है कि #सूरज फिर से उगने के लिए तैयार होगा !!
read moreVivek
रंगों की आरज़ू ख्वाबों की हसरत एक भी तो ऐसा ग़ुलाब नहीं जो तुम्हारे इश्क़ का मुरीद न हो...!!! ©Vivek #रंगों की आरज़ू
#रंगों की आरज़ू
read moreRakesh frnds4ever
श्याम की शयमलता ओढ़े पीले फूल भोर की लालिमा युक्त लाल फूल सूरज के उजाले से तेज स्वेत फूल आकाश से नीले फूल सांझ से केसरिया फूल प्रकृति की विभिन्न छटाओं,रूपों , स्वरूपों में उपस्थित अनेकों रंगों के फूल मन के विभिन्न भावों, विभाओं, लहरों, झरोकों, किनारों, और मन की विभिन्न परतों को प्रफुलित ओर आनंदित करने सुगंधित करने का अनुपम जरिया हैं,,....!!! ©Rakesh frnds4ever #sunflower #श्याम की शयमलता ओढ़े पीले #फूल #भोर की लालिमा युक्त लाल फूल #सूरज के उजाले से तेज स्वेत फूल #आकाश से नीले फूल #सांझ से केसरिया फूल #प्रकृति की विभिन्न छटाओं,रूपों , स्वरूपों में उपस्थित अनेकों #रंगों के फूल
Amit Singhal "Aseemit"
सभी रंगों की तरह आती रहे ढेरों खुशियों की बहार, पिचकारी की तरह पड़ती रहे सुख समृद्धि की बौछार। गुंजियों की मिठास की तरह भरा रहे जीवन में प्यार, मुबारक हो आप सबको होली का यह रंगीला त्योहार। ©Amit Singhal "Aseemit" #सभी #रंगों #की #तरह
Vivek
रंगों ने गीत गाकर ----तस्वीर तुम्हारी बना दी ----हवा ने घूँघट उड़ाकर ----सूरत तुम्हारी दिखा दी ----रौशनी से जब मैंने पूछा क्या है तुम्हारा नाम ----परछाईं तुम्हारी नाम तुम्हारा ---मुस्कराकर बता दी ----!!! ©Vivek #रंगों ने तुम्हारे गीत गाकर
#रंगों ने तुम्हारे गीत गाकर
read moreAnurag Mishra
कौन कहता है कि होली रंगोंं से खेली जाती है, हमने तो उन सूर वीरों को देखा है कि उन्होंने खूनो से होली खेला है! ©Anurag Mishra #हैप्पी होली#सूर वीर #रंगों का त्योहार#
Meena Singh Meen
आँखों के रस्ते दिल तक पहुँचते किसी सुकून-सी, क्षितिज में बिखरते अद्भुत इंद्रधनुषी रंगों सी तुम हो। सर्दी के दिनों में मेरे तन-मन को हर्षित करती हुई, हाँ... उसी सुनहरी, खिली, गुनगुनी धूप-सी तुम हो। तपती गर्मी की दुपहरी में अंतर्मन को ठंडक देती, लहराती, सरसराती उस चंचल मलय-सी तुम हो। तन को भिगोती हुई अंतर्मन को भी आर्द्र करती, बरखा में रिमझिम बरसती हुई फुहारों-सी तुम हो। सुनो "मीन" मुझे मुझसे चुरा कर ले गई हो बहुत दूर, लगता है तुम में तुम-सी और मुझ में मुझ-सी तुम हो। ✍️मीना सिंह "मीन" स्वरचित, नई दिल्ली ©Meena Singh Meen #रंगों-सी तुम #meenwrites #love❤ #Life Udass Afzal khan ❣️Dard ki jaan Irfan Saeed Writer Nisha Tiwari. Jugal Kisओर Lalit Saxena
#रंगों-सी तुम #meenwrites love❤ Life Udass Afzal khan ❣️Dard ki jaan Irfan Saeed Writer Nisha Tiwari. Jugal Kisओर Lalit Saxena
read moreriver_of_thoughts
Be natural because शेड्स कई रंगों के बदल-बदल चलता हुआ चेहरा ठहरता है जब अपना असल चेहरा तब अपना-सा रहता नहीं चेहरे पर जमाने के रंगों का असर है कुछ इस तरह - @manas_pratyay #natural #कविताई #कविता #चलता_हुआ_चेहरा @manas_pratyay©ratan_kumar
natural कविताई कविता चलता_हुआ_चेहरा @manas_pratyay©ratan_kumar
read more