Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best सिखाता Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best सिखाता Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutमजहब नहीं सिखाता shayari, सिखाता है क्या, सिखाता है, मजहब नहीं सिखाता आपस में बैर रखना कविता, मजहब नहीं सिखाता आपस में बैर रखना lyrics,

  • 59 Followers
  • 354 Stories

बेजुबान शायर shivkumar

#HappyRoseDay #roseday एक #फूल सिखाता है हमेशा #खुशियां फैलाना एक फूल #सिखाता है हर #मौसम में #मुस्कुराना एक फूल सिखाता है किसी के #प्यार के लिए मर मिट जाना एक फूल सिखाता है अपनी #जिंदगी औरों के लिए जी जाना

read more

Sameera Raghuwanshi

Saurav Das

न जाने किस पल का आगाज होगा, 

ये हर पल मुझे डराता है! 

हो खुशी चाहे दर्द ही क्यों न हो,

मगर मोहब्बत सबक अच्छा सिखाता है!!

©Saurav Das #मोहब्बत 
#सबक 
#अच्छा 
#सिखाता 
#है
#changetheworld

अgni

जीवन में
हर कोई हमें कुछ सिखाता है
कुछ जीवन से जुड़ी
तो कुछ जीवन से परे
बातें समझाता है
हर कोई कुछ सिखाता है #happyteachersday
#shikshakdivas
#nojoto
#nojotohindi
#nojoto
#nojotoquote

Gudvin Barche

#धर्म

read more
Religion   किताबों में लिखा एक एक अक्षर 
 रक्षक बनाता हर बार है 
धर्म सिखाता कर्म सिखाता  
मन के मन में शोर मचाता  
पढ़ी किताबें  शिखा धर्म 
मन में प्रेम जगाना है जिसने
पढ़ी किताबें  सीख ना पाया  
अपना धर्म  लजाया है #धर्म

Anushka Sharma

#धर्म प्रेम ही सच्चा धर्म हैं...

read more
Religion धर्म सच्चाई और निष्ठा सिखाता हैं, 
धर्म साथ रहना सिखाता हैं, 
धर्म प्रेम सिखाता हैं, 
धर्म उच्च नीच का भेद मिटाता हैं, 
पर कुछ लोग फिर भी धर्म से अशांति फैलाते हैं। 
पर धर्म तो शांति सिखाता हैं! #धर्म
#Nojoto
प्रेम ही सच्चा धर्म हैं...

Sanchit bhatt

read more
जिंदगी भर जो सिखाता है प्यार से रहना
जिंदगी भर जो सिखाता है मिलकर साथ चलना
पता नही क्यों वही 
जिंदगी में बिना प्यार के अकेला रह जाता है

swati soni

#nojotopoems

read more
कौन सिखाता है चिड़ियों को चीं-चीं, चीं-चीं करना? 
कौन सिखाता फुदक-फुदक कर उनको चलना फिरना?

कौन सिखाता फुर्र से उड़ना दाने चुग-चुग खाना?
कौन सिखाता तिनके ला-ला कर घोंसले बनाना?

कौन सिखाता है बच्चों का लालन-पालन उनको?
माँ का प्यार, दुलार, चौकसी कौन सिखाता उनको?

कुदरत का यह खेल, वही हम सबको, सब कुछ देती।
किन्तु नहीं बदले में हमसे वह कुछ भी है लेती।

हम सब उसके अंश कि जैसे तरू-पशु–पक्षी सारे।
हम सब उसके वंशज जैसे सूरज-चांद-सितारे। #NojotoQuote #nojotopoems

Lalit Kushwah

वक़्त इंसान को बहुत कुछ सिखाता है।। *वक़्त इंसान को बहुत कुछ सिखाता है। पर ना जाने क्यों हर वक़्त वो गुजर कल याद आता है। याद आती है मुझे उन दिनों की बाते, जब जाती थी तुम मेरी गली से और मुझसे ना करती थी बाते। सोचता था हर वक़्त यही अब चुप ना रहूँगा में, जो भी है मेरे दिल में हर बात तुझसे कहूँगा में। करके हिम्मत मेने अपने दिल की सारी बाते तुझसे कह दी,तूने भी हां करके मेरी पूरी लाइफ सेट कर दी।

read more
£@£!t...
वक़्त इंसान को बहुत कुछ सिखाता है
👇 वक़्त इंसान को बहुत कुछ सिखाता है।।
*वक़्त इंसान को बहुत कुछ सिखाता है। पर ना जाने क्यों हर वक़्त वो गुजर कल याद आता है। 

याद आती है मुझे उन दिनों की बाते, जब जाती थी तुम मेरी गली से और मुझसे ना करती थी बाते। 

सोचता था हर वक़्त यही अब चुप ना रहूँगा में, जो भी है मेरे दिल में हर बात तुझसे कहूँगा में। 

करके हिम्मत मेने अपने दिल की सारी बाते तुझसे कह दी,तूने भी हां करके मेरी पूरी लाइफ सेट कर दी।

Ramandeep Kaur

घटता बढ़ता चाँद कितना कुछ सिखाता है 
ज़िंदगी के रास्तों पर चलना सिखाता है 
ऊँची नीची राह की पगडण्डीयों पर,
मुस्कुराकर आगे बढ़ते रहना सिखाता है 
चाहे खुद तुम ना भी हो कोई हस्ती
सूरज की रौशनी से चमकना सिखाता है  #chaand #challenge #nojoto
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile