Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best अंजली Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best अंजली Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about अंजली की दवा, अंजली का अर्थ, अंजली means in hindi, अंजली meaning in hindi, अंजली किसे कहते हैं,

  • 9 Followers
  • 8 Stories

Anjali Srivastav

मेरे होठों पे खिलखिलाती है । और चहरे से झिलमिलाती है । एक मस्ती में डूब जाती हूँ , याद जब - जब भी उनकी आती है।। #अंजली #श्रीवास्तव poem  #शायरी

read more
मेरे होठों पे खिलखिलाती है ।
और चहरे से झिलमिलाती  है ।
एक मस्ती में डूब  जाती हूँ ,
याद जब - जब भी उनकी आती है।।
अंजली श्रीवास्तव

©Anjali Srivastav मेरे होठों पे खिलखिलाती है ।
और चहरे से झिलमिलाती  है ।
एक मस्ती में डूब  जाती हूँ ,
याद जब - जब भी उनकी आती है।।
#अंजली #श्रीवास्तव
#poem 

Anjali verma

आपकी जिंदगी में दूसरे क्या अहमियत रखते हैं 

अगर ये उन्हें बता दिया तो......

उनकी जिंदगी में आपकी अहमियत खत्म हो

 जायेगी.......!!



#अंजली #peace

Anjali Srivastav

तोल रही है जिंदगी अब आठो पहर
जाऊँ तो जाऊँ मैं किस डगर किस शहर।।

हर रिश्ते ने मुँह  मोड़ रखा है मुझसे
इसलिए हो गई मैं अपने ही घर से बेघर।।

संवेदना की चाशनी में हूँ मैं सनी हुई
जिससे उमड़ती है भावों की अनकही लहर।।

न कर सकी तवज्जों मैं किसी भी शख़्स की
 इसलिये भटक रही हूँ ले दर्द मैं दर - बदर।।

उम्मीद की लौ सब बुझ गई अब मेरी यहाँ
बस जी रही हूँ दफन करके ख़्वाब मैं मगर।।

हूँ बुरी मैं सबके नज़रों में ए #अंजली# सुनो
कौन क्या सोचता है रखती हूँ उसकी भी ख़बर।।

अंजली श्रीवास्तव

Anjali Srivastav

read more
मन में था इश्क़ बहुत क्योंकि  बदन छरहरे थे।

नयनों में था इक स्वप्न जो उनके लिए सुनहरे थे।

लबों पर नाम सिर्फ एक अंजली था उनके तब भी।

जब दूर मिलों तक दिल पर जमाने के बस पहरे थे।।

अंजली श्रीवास्तव

Anjali Srivastav

एक प्रयास

read more
एक छोटा प्रयास...


वीरों की गाथा गाऊं,जो
बीती दिनों से है जानी पहचानी
अमरत्व प्रेम की है वो मूर्ति
देश की खातिर लुटाए जो जवानी

है नमन ऐसे वीरों को जिन्होंने
याद दिलाई हर दुश्मन की नानी
बहाकर उनके कलेजे से लहु
बन गए वो खुद वीर बलिदानी

रहकर दूर अपनो से वो 
शौर्य-वीरता की दे गए निशानी
आज़ाद भगत व लाला सँग
चमक गयी प्यारी झाँसी की रानी


जल - थल-नभ चहु ओर
इनकी ही है बुलंद रवानी
रग- रग से है छलकता देश प्रेम
कह रही अंजली बनकर दीवानी


लिख रही हूँ कलम से आज
शौर्य-वीरों की अद्भुत कहानी
जिससे थर्रा गई है रूह और
भर आया है आँखों मे पानी....


अंजली श्रीवास्तव एक प्रयास

VK Devadwal Azad

Funny mood

read more
एक शराबी ने 98.3 FM पर फोन किया...

शराबी - मुझे MI Road पर एक फर्श मिला है जिसमे 15000 रू कैश, एक iPhone 7Plus, एक क्रेडिट कार्ड और किसी अंजली शर्मा नाम की लड़की का आधार कार्ड मिला है...

रेडियो जॉकी - वाह, आप कितने ईमानदार है, तो आप उन्हें वो फर्श वापस करना चाहेंगे, Right...???

शराबी - नही, मै चाहता हूँ कि अंजली जी के लिए एक दर्द भरा गाना हो जाए... Funny mood

Anjali Srivastav

तेरी यादेँ

read more
मैं तुम्हें जब जब देखती थी 
तब तब एक नई ...
ऊर्जा के साथ देखती थी
तुम्हें देखकर मेरे मन के सागर में
अनन्त हिलोरे उमड़ने लगती थी
तुमसे बात करना वो....उन दिनों
बहुत ही अच्छा लगता था
आज भी तुम्हारी यादों में खोकर 
वो मदमस्त गोते लगाना बड़ा ही सुकूँ देता है
मानो सारी क़ायनात मेरी आँचल में आ समा गया हो
जिसे मैं समेट लेना चाहती हूँ
पिरो लेना चाहती हूँ
हर एक एक लम्हें को
अपने रूह में कैदकर जीना चाहती हूँ
क्योंकि दिल को बहुत अच्छा लगता है
तुम्हारी हर शरारतें, तुम्हारी वो चंचल आँखे जिसमें मेरी ही सूरत बसी है
यह सब देख कर अनुभव कर
मन ही मन खूब इतराती हूँ
स्वच्छन्द हो खुद में हवा के झोंको सी
मैं खूब बलखाती हूँ
अधरों से तेरे नाम की हर एक गीत गुनगुनाती हूँ
आज भी बस एक तुझे ही याद कर
हर कोरे पन्ने पर तेरी यादों की सतरंगी छाप बेबाक हो लिखती हूँ
हर शब्दों को बस तेरे ही नाम करती हूँ...
तेरे लिए ही बन अंजली हर दुःख को सह कर हँसती हूँ।।

अंजली श्रीवास्तव तेरी यादेँ


About Nojoto   |   Team Nojoto   |   Contact Us
Creator Monetization   |   Creator Academy   |  Get Famous & Awards   |   Leaderboard
Terms & Conditions  |  Privacy Policy   |  Purchase & Payment Policy   |  Guidelines   |  DMCA Policy   |  Directory   |  Bug Bounty Program
© NJT Network Private Limited

Follow us on social media:

For Best Experience, Download Nojoto

Home
Explore
Events
Notification
Profile