Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best अंजली Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best अंजली Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutअंजली meaning in hindi, अंजली means in hindi, अंजली की दवा, अंजली का अर्थ, सामना अंजली भारती का,

  • 9 Followers
  • 8 Stories

Anjali Srivastav

मेरे होठों पे खिलखिलाती है । और चहरे से झिलमिलाती है । एक मस्ती में डूब जाती हूँ , याद जब - जब भी उनकी आती है।। #अंजली #श्रीवास्तव poem 

read more
मेरे होठों पे खिलखिलाती है ।
और चहरे से झिलमिलाती  है ।
एक मस्ती में डूब  जाती हूँ ,
याद जब - जब भी उनकी आती है।।
अंजली श्रीवास्तव

©Anjali Srivastav मेरे होठों पे खिलखिलाती है ।
और चहरे से झिलमिलाती  है ।
एक मस्ती में डूब  जाती हूँ ,
याद जब - जब भी उनकी आती है।।
#अंजली #श्रीवास्तव
#poem 

Anjali Srivastav

read more
मन में था इश्क़ बहुत क्योंकि  बदन छरहरे थे।

नयनों में था इक स्वप्न जो उनके लिए सुनहरे थे।

लबों पर नाम सिर्फ एक अंजली था उनके तब भी।

जब दूर मिलों तक दिल पर जमाने के बस पहरे थे।।

अंजली श्रीवास्तव

Anjali Srivastav

एक प्रयास

read more
एक छोटा प्रयास...


वीरों की गाथा गाऊं,जो
बीती दिनों से है जानी पहचानी
अमरत्व प्रेम की है वो मूर्ति
देश की खातिर लुटाए जो जवानी

है नमन ऐसे वीरों को जिन्होंने
याद दिलाई हर दुश्मन की नानी
बहाकर उनके कलेजे से लहु
बन गए वो खुद वीर बलिदानी

रहकर दूर अपनो से वो 
शौर्य-वीरता की दे गए निशानी
आज़ाद भगत व लाला सँग
चमक गयी प्यारी झाँसी की रानी


जल - थल-नभ चहु ओर
इनकी ही है बुलंद रवानी
रग- रग से है छलकता देश प्रेम
कह रही अंजली बनकर दीवानी


लिख रही हूँ कलम से आज
शौर्य-वीरों की अद्भुत कहानी
जिससे थर्रा गई है रूह और
भर आया है आँखों मे पानी....


अंजली श्रीवास्तव एक प्रयास

Anjali Srivastav

तेरी यादेँ

read more
मैं तुम्हें जब जब देखती थी 
तब तब एक नई ...
ऊर्जा के साथ देखती थी
तुम्हें देखकर मेरे मन के सागर में
अनन्त हिलोरे उमड़ने लगती थी
तुमसे बात करना वो....उन दिनों
बहुत ही अच्छा लगता था
आज भी तुम्हारी यादों में खोकर 
वो मदमस्त गोते लगाना बड़ा ही सुकूँ देता है
मानो सारी क़ायनात मेरी आँचल में आ समा गया हो
जिसे मैं समेट लेना चाहती हूँ
पिरो लेना चाहती हूँ
हर एक एक लम्हें को
अपने रूह में कैदकर जीना चाहती हूँ
क्योंकि दिल को बहुत अच्छा लगता है
तुम्हारी हर शरारतें, तुम्हारी वो चंचल आँखे जिसमें मेरी ही सूरत बसी है
यह सब देख कर अनुभव कर
मन ही मन खूब इतराती हूँ
स्वच्छन्द हो खुद में हवा के झोंको सी
मैं खूब बलखाती हूँ
अधरों से तेरे नाम की हर एक गीत गुनगुनाती हूँ
आज भी बस एक तुझे ही याद कर
हर कोरे पन्ने पर तेरी यादों की सतरंगी छाप बेबाक हो लिखती हूँ
हर शब्दों को बस तेरे ही नाम करती हूँ...
तेरे लिए ही बन अंजली हर दुःख को सह कर हँसती हूँ।।

अंजली श्रीवास्तव तेरी यादेँ

Follow us on social media:

For Best Experience, Download Nojoto

Home
Explore
Events
Notification
Profile