Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best होंगी Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best होंगी Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutकुछ तो मजबूरियां रही होंगी यूं कोई बेवफा नहीं होता, कुछ तो मजबूरियाँ रही होंगी यूँ कोई बेवफ़ा नहीं होता, कुछ तो मजबूरियां रही होंगी यूं कोई बेवफ़ा नहीं होता, होंगी मैं खींच के, ट्रेनें कब से चालू होंगी,

  • 209 Followers
  • 1013 Stories

Saheb

#AamneSamne

read more
आमने-सामने कुछ बातें बाकी है, जो आमने-सामने होंगी

कुछ यादें भी बाकी है जो दफन आमने-सामने होंगी

वक्त का भरोसा नहीं की किस "वक्त" बदल जाये..

इस रिश्ते का "खात्मा" या "शुरुआत" अब आमने-सामने होंगी #AamneSamne

swati soni

अक्सर यादें तेरी साथ होंगी 
फिर चाहे बातें ना होंगी 
थाम सा लेना उन लम्हों को 
जिनमें कोई दास्तान पुरानी होगी 
तो क्या हुआ की दूरियां है़ 
जब भी गिरहे खुलेगी 
तब आंसू की नमी लिए 
बस कुछ खास होंगी 
लम्हे बीत जाएंगे 
गर फ़िर भी नयी बात होगी । 
#स्वातिकीकलमसे । #Lovetowrite
#nojotopoems

Sandeep L Guru

good vichar

read more
जितना बड़ा सपना होगा,
 उतनी बड़ी तकलीफे होंगी,
 और जितनी बड़ी तकलीफे होंगी, उतनी ही बड़ी कामयाबी होगी।” good vichar

Azhar Ali Saifi

read more
यूह जो रुख़ फ़ेरा हैं तुम ने , 
इसमें  जरूर मेरी कोई खत्ता रही होंगी ! 

क़ह के अपने जान को अज़नबी ,
मुझ से ज़्यादा तू रोई होंगी ।।

दर्द औऱ ग़म से कल रात न सोई होंगी तू भी
जैसे वर्षा हैं रात भर बादल ,
वैसे ही तेरी आंख भी कल रात भर वर्षी होंगी। 

तोड़ हर नाता , कैसा होगा अज़हर ?  
बस हर पल तू यही सोंचती होंगी ।।


Azhar Ali Saifi

je t'aime 77492

#मिलन की बारिश

read more
सितंबर बाद आओगे तो,
ये बरसाते कहाँ होंगी..
अभी आ जाओ सावन है,
फिर ये मुलाकात कहाँ होंगी!! #मिलन की बारिश

जीतेन्द्र सिंह

क्या आज भी आता है मेरा ख़्याल! कविताऔरतुम ग़ज़ल प्यार इश्क़ शायरी love ishq shayari

read more

Bhupendra Soni

एक दिन ऐसा होगा कि एक दिन ऐसा होंगा की, तुम सामने जरूर होंगे मेरे,

लेकिन लबो पर तुम्हारे ख़ामोशी छाई होंगी,

चाहोगे गले लग कर हमारे तुम रोना भी लेकिन,

पर याद उस वक़्त तुम्हे अपनी बेवफ़ाई की होंगी।

     
               -SBhupendrA- #sad #मेरीअधुरीमोह्हबत #रहनाहैतेरेदिलमें

Janardhan Sanap

read more
जो गुजर चुका है 
उसे पीछे मुड़ कर 
कभी मत देखो,
वर्ना
जो आगे मिलने वाला है 
उसे भी खो दोगे !!

गलतियां भी होंगी,
और गलत समझा भी जायेगा,
यह जिंदगी है जनाब..
यहाँ तारीफें भी होंगी
और कोसा भी जायेगा !!

Vibhaw Mishra

#OpenPoetry

read more
Tunnel गुनाह था ये मेरा, चाहा था उनको मैंने रब से भी ज्यादा।
रब भी खफा था मुझसे, मेरी चाहत जो थी उनसे ज्यादा।
सोचा था कुछ पल गुजरेगा मेरा उनकी आगोश मे,
आंचल होगी उनकी नर्म छांव मेरी 
होंगी मुलाकाते और होंगी कुछ बातें उनसे
ना जाने कैसे टूटी वी सपनों कि इमारतें
ना जाने कैसे अजनबी हो गए वो रास्ते
अब सेहरा में भटकता हूं 
खुद को किया हूं प्यासा
हूं कुछ डरा सा हूं कुछ सेहमा सा 
हूं कुछ अब अधूरा सा ,
हूं मै कुछ , हूं मै क्या 
यहीं सोचता हुआ फिरता हू बैचन सा #OpenPoetry

khushboo subraj tiwari

मेरे खेतो में भी हरियाली होंगी !

read more
ये बादल भी जोर जोर से गरजता है 
सोचता है गरजूंगा तो दुनियां डरेगी,  
बात बात पर बिजली भी देख बादल को 
अपना काम करेगी.

बादल को क्या पता था उसके, 
 डराने की कोशिश भी व्यर्थ ही होंगी.
देख उसको गर्जते दुनियां डरेगी नहीं, 
नाचेगी और खुश होंगी. 
जो नहीं हुई बरसों से वो बारिश जल्द ही होंगी,  
मेरे खेतो में भी हरियाली होंगी ! मेरे खेतो में भी हरियाली होंगी !
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile