Find the Best raise_your_voice Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutmy heart and voice i raise lyrics, my heart and voice i raise, how to raise funds for charity 10, log raised to a power, you raise me up quotes,
Nîkîtã Guptā
"समाज की गंदगी" सच कहती हूँ दोस्तों, गर क़लम से लिख जाए तो इतिहास बदल जाएगा, नारी की शक्ति जो जगे तो हिंदुस्तान झुक जाएगा। एक नज़्म सुनाती हूँ अपनी ज़रा गौर से सुनिएगा, कितना सच है कितना झूठ ज़रा आप ही बताइएगा। इतिहास देख लिया तुमने अब भविष्य भी देख लो, इस कलयुग में राम जैसा एक राम तो ढूँढ़ दो। आँखों में हर कोई अब काला चश्मा पहन रहा, सच्चाई की आड़ में रावण सीता-हरण कर रहा। न जाने कौन स्वार्थी अब समाज के लिए जिएगा? सफ़ेद मुखौटा पहन क्या नंगा देश में यूँ ही घूमेगा? समाज की इस गंदगी को चार चाँद लगा रही, Technology भी घर बैठे अब Dirty Picture दिखा रही। व्यक्ति से लोग, लोगों से परिवार परिवार से है समाज, दिमाग में बोती बीज है जो वो है हमारे संस्कार। नारी की इज़्ज़त मानों खुले आम बिक रही, घर से College Journey भी अब Mount Everest लग रही। हर पल अपमान सहती क्यों रहे नारी? अपने स्वाभिमान के लिए क़दम ज़रूर बढ़ाए नारी। स्वाभिमान से बड़ा कोई गहना नहीं होता, और यह गहना किसी ने पहना नहीं होता। बड़ी गंदगी साफ़ हुई भारत में ये भी साफ़ हो जाएगी, बुरा न देखो, सुनो, न बोलो, स्वच्छ विचार, स्वस्थ दिमाग में Automatically ही आ जाएगी। किसी को समझना हो तो उसकी Shelf में लगी किताबें देख लीजिए, गर समझना उसकी आत्मा को हो तो उनमें लगी Underlines पढ़ लीजिए।। "Plz support India 🇮🇳 & help in cleaning or vanishing bad thoughts from every mind. Start with Yourself🙂" ©Nîkîtã Guptā #nikitaslifejourney #poetry #samaj_ki_gandgi #truthoflife #raise_your_voice #2023
#nikitaslifejourney #Poetry #samaj_ki_gandgi #truthoflife #raise_your_voice 2023
read moreNîkîtã Guptā
lalitha sai
जीवन में कभी ना कभी किसी ना किसी वक़्त में अपने आपके लिए आवाज़ उठाना जरूरी होता हैं.. नहीं तो उस जगह और उस इंसान के सामने अपना आत्मा सम्मान को खुद खोता हुआ पावोगे.. #raise_your_voice #againstviolence #againstdowry
#raise_your_voice #AgainstViolence #againstdowry
read moreJyoti Maurya (Dil se Dizzy)
thanks to anshula ma'am n neha pant Nupur ma'am..#myvoice #no_means_no #fightback #eveteasing #raise_your_voice #nojotohindi #View
read moreAnshula Thakur
मैं अपनी किताबों में ही उलझा हुआ था कि वो मेरे पास आए , "मानिक एक्साम का इतना स्टरेस ना लो " ,"कुछ नहीं समझ आ रहा तो मेरे रूम में आ जाओ " । जीवन सर बोलकर तो चले गए मगर जीवन सर के किस्से सारी यूनिवर्सिटी में मशहूर थे कि कैसे मदद करने के एवज में वो अपना उल्लू सीधा किया करते थे। बायोलोजी विभाग के हेड थे आखिरकार और किसी को कुछ समझ ना आये या फिर थीसिस पर साइन करवाने हों , बस जान निकल आती थी हमारी। हम लोग शारीरिक-मानसिक शोषण की बात आज भी खुलकर नहीं किया करते हैं, जबकि हम गलत नहीं होते फिर भी हम कभी पढ़ाई तो कभी कैरियर की चिन्ता में अपने मुंह पर पट्टी बांध लेते हैं। ऐसा ही कुछ हम लोगों के साथ भी था कोई उनके खिलाफ आवाज उठाने के लिए तैयार नहीं था ,सब उनके शोषण के शिकार हो रहे थे। कोई शारीरिक और कोई मानसिक रूप से, लड़के और लड़कियां सभी परेशान होते थे । थकहार कर मैंने इस सब का अंत करने की ठानी। उनके रूम पर गया मैं उस रात मगर एक हिडन कैमरा के साथ, उस रोज़ जो मेरे साथ हुआ वो मैं जिंदगी भर नहीं भूल सकता, मगर वो दिन जीवन सर की मनमानी का आखिरी दिन था और मैं आखिरी शिकार । "तुम बहुत निडर हो मानिक, ये सब इतना आसान नहीं था , हम कानून-व्यवस्था के हिसाब से उससे निपटेंगे " उसे उसके किए की सख्त से सख्त सजा मिलेगी " । डीन एडमिनिस्ट्रेशन सब मेरी तारीफ कर रहे थे , और मैं बस यही सोच रहा था आखिरकार ये सब कब खत्म होगा ?? कब तक शोषण यूँ ही चलता रहेगा, फिर उसका रूप, प्रकार कोई भी कैसा भी क्यों ना हो ....................!!!!!! #Vo_mere_pass_aaye #Kahaniya #storytelling #aakhiri_shikar #nojotoquotesforall #nojotowritersclub #nojotohindi #anshulathakur #raise_your_voice
About Nojoto | Team Nojoto | Contact Us
Creator Monetization | Creator Academy | Get Famous & Awards | Leaderboard
Terms & Conditions | Privacy Policy | Purchase & Payment Policy Guidelines | DMCA Policy | Directory | Bug Bounty Program
© NJT Network Private Limited