Find the Best wadiyan Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos abouthenry wadsworth longfellow love poems, sinhala love wadan photos download, sinhala love wadan download, love photos sinhala wadan, sinhala love wadan photos,
Aurangzeb Khan
ठिकाना ढूंढता है दिल इन्हीं वादीयो में रहने को बस तेरा साथ हो तो इस फिजा की रौनक ही बन जाए ©Aurangzeb Khan #wadiyan
Shubhanshi gupta
जिंदगी एक नाव की कस्ति जैसी होती है। मन लहरो जैसा होता है,जिसे इन शांत वादियों जैसे एक सच्चे साथी की चाह होती है। ©Shubhanshi gupta #wadiyan
Deepika Sharma
#safar #NaseebApna #wadiyan #pahad Love #petry #merikalamse #khwaab #shayri #shayri
read moreNisheeth pandey
तेरी आँखों की शरारत में क्या बात थी..... रात भी आवारा बनी थी , मेरा मन को भी बहका बहका दिया था ? प्रेम और भाग्य का कैसा मिलन था ? मेरी रात और नींद में जाने क्यों खटपट कराया था , उन्हें याद करके उम्र बीत रही है बिछड़न सारी सीमाएं तोड़ रहीं है और उन्हें कोई एहसास से भरा अखवार नहीं दिखाई देती है जो पढ़ सके बेचैनियां , दूरियां या तपता हमरा प्रेम... तुम भी उस मिलन के दृश्य और प्रेम की अनुभूति के दौरे , जिसके किरदार थे... कैसे तुम्हें समझाऊं मेरी आँखे मेरा मन उस पहर और प्रेमरंग की सुंदरता को याद किया और याद किया तुम अविस्मरणीय और हृदयशील बन गयी और बनी रह गयी ... कोई शोर नहीं पर शोर ही शोर रहा, कोई आवाज नहीं पर आवाज ही आवाज रहा, कोई घाव नहीं पर घाव ही घाव रहा ? पर तुम्हें ....तुम्हें कोई घुटन नहीं शायद अब तुम्हें मैं याद भी नहीं ...... #निशीथ ©Nisheeth pandey तेरी आँखों की शरारत में क्या बात थी..... रात भी आवारा बनी थी , मेरा मन को भी बहका बहका दिया था ? प्रेम और भाग्य का कैसा मिलन था ? मेरी रात और नींद में जाने क्यों खटपट कराया था , उन्हें याद करके
तेरी आँखों की शरारत में क्या बात थी..... रात भी आवारा बनी थी , मेरा मन को भी बहका बहका दिया था ? प्रेम और भाग्य का कैसा मिलन था ? मेरी रात और नींद में जाने क्यों खटपट कराया था , उन्हें याद करके
read moreAnita Mishra
ये वादिया क्या कहती हैं तुं कान लगा कर सुन तो सही हर चोट हमने चख रखी है पर बात कभी ना किसी से कही ©Anita Mishra #wadiyan