Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best Komu Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best Komu Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos abouti love you komal name wallpaper, download the songs of mary kom, about the movie mary kom, download the movie mary kom, main wo nahi jo dikhai deti hun by komal jain lyrics,

  • 4 Followers
  • 16 Stories

Author kunal

कोहरे और अट्टहास करते तमाम नाउम्मीदी को लाँघ 
एक सुबह तुम यूँ चुम जाना शीश
जैसे नदियाँ छू कर करती है चुम्बन साहिल पे पड़े शिलाओं से 
फिर करना प्रेम अपनी जुल्फों में ढक कर मुझे 
हाँ कुंठित चेतना जाग्रत हो कर जायेंगे विस्मित 
मगर तुम आना  क्षितिज के उस पार प्रिय
और बांहों में ले, 
कर जाना मुझ तुच्छ को अपने 
तेज से जगमग प्रेम प्रिय ।
वो सुबह होगी मेरे जीवन की प्रथम दिन प्रिय
वहाँ से शुरू हो तुममें विलय हो जाऊंगा प्रिय #dedicatedtosomeone 
#yqbaba
#yqdidi 
#restzone 
#kamil_kavi 
#komu

Author kunal

उसके चेहरों को देख सांसें थम जाती है 
उसके नैनों को देख आत्मा भी पवित्र हो जाती है
कैसे कहू कितनी खास है वो 
उसके संग बिन धड़कन भी जीवन खूब बलखाती है। #dedicatedtosomeone 
#yqdidi 
#yqbaba 
#komu 
#love❤
#kamour

Author kunal

जन्नत ,सुकूँ ,सोहबत सब  साथ मेरे 
जब तुम्हारे लब मेरा नाम पुकारे  
इक रात भी ना गुज़रे बिन सुनहरे ख्वाबों के 
गर तुम्हारे बांहों में मेरी रात सोए 
कितना मदहोश हूँ खबर नहीं तुम्हें 
इक नाम पे तुम्हारे सैकड़ों शेर महफ़िल में कहे 
बाजारों में चहल पहल है इश्क_ए_आशियानों की
सुनो न जानी क्यूँ न हम भी अब ठहर इक पनाह करें
दौलत , रुतबा की कोई प्यास नहीं 
तुम्हारा चेहरा सारी चाहत को पूरा करें 
जन्नत ,सुकूँ ,सोहबत सब  साथ मेरे 
जब तुम्हारे लब मेरा नाम पुकारे  । #dedicatedtosomeone 
#midnightpoems 
#kamil_kavi 
#yqbaba 
#komu 
#yqdidi 
#kunalpoetry 
#lovequotes

Author kunal

Dedicating a #testimonial to 𝘼𝙡𝙮𝙨𝙝𝙖 𝙎𝙞𝙧𝙢𝙤𝙪𝙧✯ ये ख़ामोशी तुम जहन से निकाल दो पास हूँ मैं हर पल तुम्हारे बस इतना जान लो मुनासिब है अश्कों का यूँ छलक जाना डरो नहीं जबीं को ज़रा मेरे कंधो पे सुला दो मौसम भी खूब सुहानी यादें बनायेगी दुनियां जहांन भूल आओ हम कुछ नज्म़ ग़जल कर जाए

read more
ये ख़ामोशी तुम जहन से निकाल दो 
पास हूँ मैं हर पल तुम्हारे बस इतना जान लो 
मुनासिब है अश्कों का यूँ छलक जाना 
डरो नहीं जबीं को ज़रा मेरे कंधो पे सुला दो
मौसम भी खूब सुहानी यादें बनायेगी 
दुनियां जहांन भूल आओ
 हम कुछ नज्म़ ग़जल कर जाए 
एक दिवसीय रिश्ता नहीं हमारा जानी 
तुम इसे मेरी सांसों से पहचान लो 
बेशक कुछ दूर संभालना होगा तुम्हें
ये सफर हमारा है 
एकदूसरे को थाम आगे बढ़ना है याद रखो
पाक लहजे से बनाया है आशियां इश्क की 
हिज्र की बू तक ना आ सकेगी इस डोर 
बेफिक्र तुम आसमां को उम्मीदों से नाप लो
ये ख़ामोशी तुम जहन से निकाल दो 
पास हूँ मैं हर पल तुम्हारे बस इतना जान लो  Dedicating a #testimonial to 𝘼𝙡𝙮𝙨𝙝𝙖 𝙎𝙞𝙧𝙢𝙤𝙪𝙧✯
ये ख़ामोशी तुम जहन से निकाल दो 
पास हूँ मैं हर पल तुम्हारे बस इतना जान लो 
मुनासिब है अश्कों का यूँ छलक जाना 
डरो नहीं जबीं को ज़रा मेरे कंधो पे सुला दो
मौसम भी खूब सुहानी यादें बनायेगी 
दुनियां जहांन भूल आओ
 हम कुछ नज्म़ ग़जल कर जाए

Author kunal

है उन् आँंखो में मुसलसल
जींदा उम्मिद आज भी एक् पिता की
मियाँ तुम मेरे जख्म देख असफल नही केह सकते #kunu 
#hope 
#yqbaba 
#yqdidi 
#kamil_kavi 
#family 
#komu 
#alyshayra

Author kunal

Dedicating a #testimonial to 𝘼𝙡𝙮𝙨𝙝𝙖 𝙎𝙞𝙧𝙢𝙤𝙪𝙧✯ #GoodMorning #lovequotes #yqbaba #yqdidi #Komu #kunu 🤩🤩🤩🤩🤩🥰🥰🥰🥰😘😘😘😘😘😘😘😘

read more
मेरी सुबह मेरी शाम तुम्हारे ह्र्दय में जमीं आस्मां
आवाज तुम्हारे सुरीले सार
अहसास में विलीन सुकूँ सारा 
लिखुँ नायब कविता तुम्हें 
है मुकम्मल शब्द सारे 
ना हूँ अलग तुमसे 
ना जाउँ दूर कभी 
तुम्हारे होठों पे उभरा नाम हूँ मैं 
बीते सारे लम्हों का सफर एक आरम्भ हूँ मैं
बनोगी तुम्हीं मेरी अर्धांगिनी 
तुम्हारे माँग में सजा लहू हूँ मैं  Dedicating a #testimonial to 𝘼𝙡𝙮𝙨𝙝𝙖 𝙎𝙞𝙧𝙢𝙤𝙪𝙧✯
#goodmorning 
#lovequotes 
#yqbaba 
#yqdidi 
#komu 
#kunu 
🤩🤩🤩🤩🤩🥰🥰🥰🥰😘😘😘😘😘😘😘😘

Author kunal

Dedicating a #testimonial to 𝘼𝙡𝙮𝙨𝙝𝙖 𝙎𝙞𝙧𝙢𝙤𝙪𝙧✯ आँखों में यूँ ही बसता हूँ बाहों में आके सवरता हूँ क्या ये सबको होता है हमको क्या लेना सबसे तुमसे ही सब राहें अब से बन गए हो तुम मेरी सुबह खुदा जाने के मैं रजा हूँ

read more
खुदा जाने मैं रजा हूँ 
खुदा जाने मैं लूट गया 
खुदा जाने ये क्यूँ हुआ है 
के बन गए हो तुम मेरी पनाह
गाने के ऊपर मेरा गाना 
पुरा पढ़े नीचे 👇 Dedicating a #testimonial to 𝘼𝙡𝙮𝙨𝙝𝙖 𝙎𝙞𝙧𝙢𝙤𝙪𝙧✯
आँखों में यूँ ही बसता हूँ 
बाहों में आके सवरता हूँ 
क्या ये सबको होता है 
हमको क्या लेना सबसे
तुमसे ही सब राहें अब से 
बन गए हो तुम मेरी सुबह 
खुदा जाने के मैं रजा हूँ

Author kunal

Dedicating a #testimonial to 𝘼𝙡𝙮𝙨𝙝𝙖 𝙎𝙞𝙧𝙢𝙤𝙪𝙧✯ Love you komu 😘😘😘😘😘 #lovequotes #Komu #kunu

read more
तुम्हारे बाहों में सो अद्वितीय स्थान प्राप्त कर जाउँ
दर्द सारे मिट जाते कहती जब प्यार से कामिल कवि
हाँ मैं तेरा हर उस पहल हर उस हार के बाद् 
जब जब तुम्हें पनाह कि एक चाह कि जरूरत पड़े
तुम्हारे कदमों में सारे जज्बात मेरे 
तुमसे ही सारे अब अहसास मेरे
ना हो जुदा मुझसे तुम 
बस रहु उम्र भर् साथ तुम्हारे 
आई लव यू लाडो 
😘😘😘😘😘😘😘😘😘😘
😘😘😘😘😘😘😘😘😘😘 Dedicating a #testimonial to 𝘼𝙡𝙮𝙨𝙝𝙖 𝙎𝙞𝙧𝙢𝙤𝙪𝙧✯
Love you komu 😘😘😘😘😘
#lovequotes 
#komu 
#kunu

Author kunal

Dedicating a #testimonial to 𝘼𝙡𝙮𝙨𝙝𝙖 𝙎𝙞𝙧𝙢𝙤𝙪𝙧✯ तुम्हारे नींदों में घुल जाउँ ख्वाबो का सिला चाहता लफ्जो में शामिल हो जाउँ मैं नग्मों का सार चाहता दीवानगी सबकी होती एकसमान मैं मिल रूह में तुम्हारे एक पवित्र पनाह चाहता

read more
तुम्हारे नींदों में घुल जाउँ 
ख्वाबो का सिला चाहता 
लफ्जो में शामिल हो जाउँ
मैं नग्मों का सार चाहता 
दीवानगी सबकी होती एकसमान
मैं मिल रूह में तुम्हारे 
एक पवित्र पनाह चाहता 
जुल्फों में बसेरा कर जाउँ
बाहों में सवेरा चाहता 
लबो पे मिश्री सा भूनू 
मैं तुम्हारे कंठ तक सवरना चाहता 
सांसों में रंग मिजाज अपनी
एक उद्दीप्त उजाला चाहता 
बन कलम हाथ कि तुम्हारी 
स्पर्श का अनमोल अहसास पाना चाहता 
कितना भी हो गीले शिकवे हजार 
मर मिट मैं तुम में जिंदा होना चाहता 
रगो में दौड़ लहू सा 
तुम्हारे कोख से जन्मा खुद को शिशु कहता 
बस बन जाउँ उम्र भर तुम्हारा
मैं माँग में सिंदूर भरना चाहता 
सँघर्ष कि डोर पकड़ ताउम्र पा लू तुम्हें 
एक तुम्हारे प्रेम के लिए सौ बार मरना चाहता 
धड़कन सा उम्मीद बन 
तुम्हारे आसमां का जस्ता चाहता 
बन कामिल सा कभी 
मैं तुम्हारे गोद मेें अंत तक सोना चाहता। Dedicating a #testimonial to 𝘼𝙡𝙮𝙨𝙝𝙖 𝙎𝙞𝙧𝙢𝙤𝙪𝙧✯
तुम्हारे नींदों में घुल जाउँ 
ख्वाबो का सिला चाहता 
लफ्जो में शामिल हो जाउँ
मैं नग्मों का सार चाहता 
दीवानगी सबकी होती एकसमान
मैं मिल रूह में तुम्हारे 
एक पवित्र पनाह चाहता

Author kunal

Dedicating a #testimonial to 𝘼𝙡𝙮𝙨𝙝𝙖 𝙎𝙞𝙧𝙢𝙤𝙪𝙧✯ आपसे अनुरोध है कि फिर से लिखना शुरू करे नहीं तो खामखां यहां आंसुओं की धारा बह चलेगी गया तक Kindly requested to you please start writing again Please Please Please Please

read more
मुद्दतों बाद हारा हूं 
एक चाह को तड़पाया हूं 
उठ नहीं रहे स्याह  फ़रिश्ते की
रोए इन आंखों से 
किसी के शब्द मिटाया हूं 
सज़ा जो मिले मंजूर हमें 
बस इक बार नज़्म उकर 
 जाएं ख़ाली पन्नों  पे
रहमत कर ऐ खुदा माफ़ कर मुझे 
हर्फ की बरकत से नवाज मुझे 
एक एक नज़्म उकेरता बदन पे अपनी
इतना पागल हूं लेखन पे तेरी 
देर न कर उठा स्याह
रुक जायेगी अब सांस मेरी 
लिख देना फिर कहानी मेरी 
स्याह सजा कह देना कामिल कवि। Dedicating a #testimonial to 𝘼𝙡𝙮𝙨𝙝𝙖 𝙎𝙞𝙧𝙢𝙤𝙪𝙧✯
आपसे अनुरोध है कि फिर से लिखना शुरू करे 
नहीं तो खामखां यहां आंसुओं की धारा बह चलेगी गया तक
Kindly requested to you please start writing again
Please
Please
Please
Please
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile