Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best मणिकर्णिका Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best मणिकर्णिका Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutबनारस के मणिकर्णिका घाट, मणिकर्णिका घाट का इतिहास, बनारस का मणिकर्णिका घाट, मणिकर्णिका घाट बनारस का, मणिकर्णिका घाट का महत्व,

  • 12 Followers
  • 13 Stories

Explorer

इसे मणिकर्णिका कहते हैं, यहां की राख में बहुतों का घमंड मिला हुआ है, वो जो सोचते थें कि उनके जैसा कोई नहीं है इस धरा में, उनका भी अस्तित्व यहीं राख में मिला पड़ा है

©Explorer #Manikarnika #मणिकर्णिका

मलंग

🌹जहां धूमिल हो जाते सारे

मस्तिष्क - तृष्णा के द्वंद, एक असीम मौन में।

जहाँ देखते देखते क्षण भर में,
दहक उठता हैं देह अनेकों चिताओ में।

जहाँ सारे स्वांग नष्ट हो जाते हैं
भ्रम - अभिमान के, चीर अग्नि में।

जहाँ आँसू सूख कर गिर जाते हैं
अथक सुलगती राख़ में।

जहाँ सबकुछ बह जाता है
ठीक सीढ़ियों के नीचे गंगा के प्रवाह में।

जहाँ विलीन हो जाते हैं पंचतत्व, किसी अनंत निराकार में।

जहाँ शेष बचती धुँआ ही धुँआ
और प्रकट होता है सिर्फ़ "शाश्वत सत्य"...
#𝓜𝓪𝓷𝓲𝓴𝓪𝓻𝓷𝓲𝓴𝓪#V𝓪𝓻𝓪𝓷𝓪𝓼𝓲🙏🏻🔱

©मलंग #मणिकर्णिका

Jai Sanatan

जीवन का सार है मणिकर्णिका।
महाकाल का द्वार है मणिकर्णिका।
जीवन और मृत्यु के बीच की, 
मझदार है मणिकर्णिका।।
.
मन करता है तेरी बाहों में आ जाऊँ,
ऐसा मोरा प्यार है मणिकर्णिका।
किन्तु अभी समय बहुत है, 
जहाँ से मैंने जीना सीखा,
वो ऐसा मेरा परिवार है मणिकर्णिका।।
.
.
✍️✍️✍️.......हेमन्त आर्य.......💓😊🙏🚩

©Jai Sanatan #मणिकर्णिका #मणिकर्णिका_घाट_बनारस 
#Winter

unknown

महादेव सरकार 🙏

read more
तेरे इश्क में #अस्सी से #मणिकर्णिका हो जाऊँ...
#महादेव.... बस.... इतनी ही चाहत है.....



nishank_pandit महादेव सरकार 🙏

Er.Shivampandit

@महादेव @बनारस @प्यार #मणिकर्णिका #Love #thought #sayari Priya Gour Sheetal Pandya smita Singh( ishu) JYOTI AWASTHI (Jiya) 🌸 Pratibha Tiwari(smile)🙂 Dreamy Shahjahan(Youtuber)

read more
जिंदगी वैसे तो कभी रुकती नही है
 यहां की आग कभी बुझती नही है ।

#मणिकर्णिका @महादेव @बनारस @प्यार

#मणिकर्णिका
#Nojoto #Love #Thought #Sayari Priya Gour Sheetal Pandya smita Singh( ishu) JYOTI AWASTHI (Jiya) 🌸 Pratibha Tiwari(smile)🙂  Dreamy Shahjahan(Youtuber)

Er Meghvrat Arya

कभी कभी लगता है कि किसी ऐसी जगह चला जाऊँ जहां मुझे कोई ना जानता हो,
जहां मेरे रोने 😒😭 पर भी कोई रोने की वजह ना पूछे,
जहां मेरे होने, नही होने से किसी को कोई फर्क नही पड़ता हो,
जहां मेरे अंदर की सारी यादों 😕 को मैं खत्म कर जिंदगी की आखरी सांस ले सकूँ,
ना किसी को मेरी मौत की वजह पता हो ना ही कोई जानना चाहता हो,
फिर किसी यतीम की तरह मुझे मणिकर्णिका को सौंप दिया जाए,
वो मणिकर्णिका जहां जिंदगी मौत को तरसती है,
वो मणिकर्णिका जहां से कभी लौटकर 😒😕 ना आ सकूँ, जहाँ सुकून है...!! #NojotoQuote #कभी_कभी_लगता_है...😢😢

YASHVARDHAN

एक दिन गंगा किनारे
मणिकर्णिका घाट पर जला दिया जाऊँगा,
मेरी सारी अमानतों को 
ज़मीदोज़ कर दिया जाएगा,
मेरी पीढ़ी
मेरे मौत का जश्न मनाएगी..

                                        --YASHVARDHAN #मणिकर्णिका 💞

Follow us on social media:

For Best Experience, Download Nojoto

Home
Explore
Events
Notification
Profile