Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best आहें Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best आहें Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutआहें भरना का अर्थ, ठंडी आहें,

  • 23 Followers
  • 64 Stories

बेजुबान शायर shivkumar

// मेरी #मोहब्बत का यही ये #आख़िरी पड़ाव है // कि मैं जब रोऊँ तो तुझे कोई #आहट न हो, मैं मुस्कुराउं झूठा और तुझसे कोई #बनावट न हो, मैं #दर्द लाख रखूँ अपने इस #सीने में ,मगर तुझे कुछ #आहें न हो ! मै जब टूट कर यु बिखरुं, तो तेरी इन #बाहें न हो !

read more
// मेरी मोहब्बत का यही ये आख़िरी पड़ाव है //

कि मैं जब रोऊँ तो तुझे कोई आहट न हो,
मैं मुस्कुराउं झूठा और तुझसे कोई बनावट न हो,

मैं दर्द लाख रखूँ अपने इस सीने में ,मगर तुझे कुछ आहें न हो !
मै जब टूट कर यु बिखरुं, तो तेरी इन बाहें न हो !

मेरी किसी भी तड़प में, तू शामिल न हो
मेरा ये इश्क़  सामने रहे, मग़र क़ामिल न हो

तेरी हर आजमाइश ही, मेरा ईमान बन जाए !
तुझे इतना चाहूं की , मेरा गुरूर में तु भगवान बन जाए !

©बेजुबान शायर shivkumar // मेरी #मोहब्बत  का यही ये #आख़िरी  पड़ाव है //

कि मैं जब रोऊँ तो तुझे कोई #आहट  न हो,
मैं मुस्कुराउं झूठा और तुझसे कोई #बनावट  न हो,

मैं #दर्द  लाख रखूँ अपने इस #सीने  में ,मगर तुझे कुछ #आहें  न हो !
मै जब टूट कर यु बिखरुं, तो तेरी इन #बाहें  न हो !

Rakesh frnds4ever

#क्यों_न_रो_पाए_कोई #कोई_न_सो_पाए_कोई #दुनिया जिस #परिस्थितियों में दम तोड़ दे,, उन हालातों में भी दबा /छुपा किसी अंजान /एकांत /खामोश जगह में चुपके छुपके #आहें भर रहा है कोई क्यों न रो पाए कोई क्यों न सो पाए कोई जीवन की तमाम हर उदास / अंधेरी रातों में जहां लोगों को किसी अपने के कंधे ओर साथ के साए मिलते हैं वहीं उन तमाम अंधेरी / उदास / कहर बरपाने वाली रातों में संपूर्ण #खामोशी से चीखता है कोई,,

read more

Ghumnam Gautam

आहें भरने लगेंगे पत्थर भी
ख़ुद को ऐसे कभी नुमाया न कर

हाथ से गिर पड़े,उठा ले मगर
आँख से गिर पड़े, उठाया न कर

©Ghumnam Gautam #ballet #पत्थर #नुमाया #आहें 
#ghumnamgautam #हाथ

Ghumnam Gautam

आहें भरने से बाज़ आ जाना
मुझपे मरने से बाज़ आ जाना
गर  इशारे  समझ नहीं सकते
इश्क़ करने से बाज़ आ जाना

©Ghumnam Gautam #Kaarya #आहें #बाज़ #इशारे #इश्क़ 
#ghumnamgautam

Ghumnam Gautam

Shruti Rathi

vks Siyag

Happy Rath Yatra  शिकायत बहुत है ना तुझे मुझसे, 
तो जरा समझा दे इन निगाहों को 
कि, ये दिन-रात तेरी राहें तका ना करें, 
बेवजह यूं तेरे ख़्वाबों में बहका ना करें।

निगाहों में तेरी कशिश है कुछ ऐसी,
ये शांत-चंचल चित्तचोर चंद्रमा जैसी,
रखूं मैं अब कहां तक इन पर काबू,
जितनी भी झुकाऊं हो जाती है बेकाबू।

मोड़ लूं जब-जब मैं अपना इनसे मुंह,
तो, ये रूह भी बिलख कर रोने लगती है,
धड़कन भी रूक कर सिसकने लगती है,
आँखों से ये दुनियां धुंधली होने लगती है।

तेरी यादों में रातों में सोया नहीं करती है, 
ह्रदय रोये तो भी ये समझा नहीं करती है,
तुझे देखने के लिए हर बार नाकाम रहती है,
तुझे पा नहीं सकती व खोया भी नहीं करती है। 
--Vimla Choudhary 
13/7/2021

©vks Siyag #निगाहें #राहें #आहें 
#Mohbattein 
#myeyes 
#intazaar 
#IshqUnlimited 
#vkssiyag 
#VimlaChoudhary 
🙉🙈🙊❤❤❤🤗

Kamlesh Thakur

Ankit Singh

Ankit Singh

loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile