Find the Best सीने Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutतेरे सीने में लगता है दिल, इकरार है मेरे सीने में, आता है सीने में जब जब, सीने में तू आती है, आता है सीने में सॉन्ग,
Diya
White तुम्हारे दिल की धड़कने सुनकर ही तो मैं दौड़ी चली आती हूँ , लगाकर तुम्हें सीने से फिर बहुत सारा प्यार करती हूँ , तुम हो मेरे दोस्त तुम्हें में हर बार कहती हूँ। ©Diya #love_shayari #तुम्हारे दिल की #धड़कने सुनकर ही तो मैं दौड़ी चली आती हूँ , #लगाकर तुम्हें #सीने से फिर बहुत सारा प्यार करती हूँ , तुम हो मेरे #दोस्त तुम्हें में #हर बार #कहती हूँ। #diyakikalamse✍🏼❤
Rakesh frnds4ever
White अफ़सोस इसी बात का सीने में रह गया,, इस जालिम ओर बुरी दुनिया में,, मैं अच्छा बनने में रह गया,,, भले ही बहुत बड़ी है ये दुनिया,, मगर जो मिला वो तो कोई घर नहीं,,, जाने मेरे लिए कोई घर,,, जाने कहां रह गया!??!!! ©Rakesh frnds4ever #अफ़सोस इसी बात का #सीने में रह गया,, इस #जालिम ओर बुरी दुनिया में,, #मैं #अच्छा बनने में रह गया,,, भले ही बहुत बड़ी है ये #दुनिया , मगर जो मिला वो तो कोई #घर नहीं,,, जाने मेरे लिए कोई घर जाने कहां रह गया!!?!!
बेजुबान शायर shivkumar
// मेरी मोहब्बत का यही ये आख़िरी पड़ाव है // कि मैं जब रोऊँ तो तुझे कोई आहट न हो, मैं मुस्कुराउं झूठा और तुझसे कोई बनावट न हो, मैं दर्द लाख रखूँ अपने इस सीने में ,मगर तुझे कुछ आहें न हो ! मै जब टूट कर यु बिखरुं, तो तेरी इन बाहें न हो ! मेरी किसी भी तड़प में, तू शामिल न हो मेरा ये इश्क़ सामने रहे, मग़र क़ामिल न हो तेरी हर आजमाइश ही, मेरा ईमान बन जाए ! तुझे इतना चाहूं की , मेरा गुरूर में तु भगवान बन जाए ! ©बेजुबान शायर shivkumar // मेरी #मोहब्बत का यही ये #आख़िरी पड़ाव है // कि मैं जब रोऊँ तो तुझे कोई #आहट न हो, मैं मुस्कुराउं झूठा और तुझसे कोई #बनावट न हो, मैं #दर्द लाख रखूँ अपने इस #सीने में ,मगर तुझे कुछ #आहें न हो ! मै जब टूट कर यु बिखरुं, तो तेरी इन #बाहें न हो !
अदनासा-
मुझे कुछ पता ना चलेगा उन्हें लगता है पर कोई शिकवा शिकायत मैंने ना किया बातें हैं निकलती हैं तो दूर तक जाती है मैंने उन बातों को सीने में दफ़न कर लिया रिश्ते मैं अब भी ईमान से निभाती रही हूं पर नही कहा कि तुमने ये क्या कर दिया ©अदनासा- #हिंदी #वोबातें #सीने #दफ़न #lalishq #ईमान #रिश्ते #Instagram #Facebook #अदनासा
Rehan Ali Ansari
Vivek
मैं औरों से उसे दूर रखता था नहीं ऐसा नहीं मुझे उसपे विश्वास नहीं मैं बनाना उसे बेहतरीन चाहता था पर नासमझ कर बैठी गुस्ताखी तोड़ गई दिल मेरा सीने में अटकी एक बात राज ही रह गई !! ©Vivek #सीने में अटकी#एक बात#
#सीने में अटकीएक बात#
read moreअदनासा-
मैंने ग़म का सैलाब सीने में दफ़न कर रखा है इसलिए कभी आंखों में नमी सी आ जाती है ज़रा तो ठीक है मगर ज़ार-ज़ार ना बह जाए इसलिए नज़रें ख़ुशियों की तलाश में रहती है ©अदनासा- #हिंदी #ख़ुशियाँ #ग़म #सैलाब #सीने #आंखों #नज़रें #Instagram #Facebook #अदनासा
Shubham Bhardwaj
दफन सीने में,तेरा राज कर लिया। खुशनसीब हो तुम, तुम्हें हमराज कर लिया।। ©Shubham Bhardwaj #umeedein #दफन #सीने #में #तेरा #राज #करके #लिया
Shubham Bhardwaj
गम के सायों ने,अभी साथ नही छोड़ा। सीने में तेरी याद,कुछ दर्द बढ़ा देती है।। ©Shubham Bhardwaj #berang #सीने #में #तेरी #याद #दर्द #बढ़ा #देती #है