Best AsmitaSingh Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best AsmitaSingh Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutlove to sing we wish you a merry christmas, love to sing when santa comes to my house, i love to sing poems, i love you when you sing, italian love shayari,

  • 14 Followers
  • 17 Stories

Asmita Singh

वाह रे इंसान तू क्यों घबराता है ,
गुनाह करके भूल जाता है !
जरा सी नेकी कर ले अगर तो
तू खुद का गुणगान गाता है !

वाह रे इंसान तू क्यों स्वांग रचाता है,
मंदिरों में भगवान को मानने का ढोंग करता है,
घर मे माँ-बाप को तू रोज़ रुलाता है !!
वाह रे इंसान !!

वाह रे इंसान तू क्यों भाव खाता है,
कभी दौलत कभी झूठी शोहरत 
पर तू क्यों इतराता है ,
मिट्टी का तन है, मिट्टी में मिलना है
ये तू क्यों भूल जाता है !!

वाह रे इंसान क्यों रो कर दिखाता है,
दुनियां में लोगों के पास गम कितना है,
धरती किसी का बिछोना है, और
आसमाँ किसी की छत है ,देख न तू
फिर भी ये दुनियां कितनी सख्त है !!

वाह रे इंसान तू क्यों घबराता है,
दिल खोल के हँसना सीख ले,
रोते हुए के हँसने के वजह बन जा,
फिर देख ये जीवन कितना आसान हो जाता है,

©Asmita Singh #इंसान #AsmitaSingh

Asmita Singh

है कोई कश ये सिगरेट का,

जिसे धुआँ बना के उड़ा दो तुम !

न मयखाने की मय है कोई,

जिसे प्यालों में डाल गटक लो तुम !

ये एक अनचाहा ख़्वाव है पर है हसीं,

मिले नसीब वालों को ये जिंदगी !

कहीं है दरिया बहता हुआ कोई,

कहीं है तपिश ये धूप की!

तो कहीं है मनाली की ठण्ड सी..

कहीं है रेत सी उड़ती हुई,

तो कहीं है दलदल में फिसलन कोई

कहीं है किसी भूखे की भूख,

तो कभी प्यासे की प्यास है,

जिनकी आँखो की रोशनी ना हो,

उनका लाठी पे विश्वास है जिंदगी,

नहीं ये तमाशा कोई जिसे,

 खुद से खत्म किया जाये,

ये तो वो है जो गर दिल से जी जाये,

तो साँसे भी कम पड़ जायें,

किसी डूबते के लिये किनारा है जिंदगी,

तो किसी अपाहिज को बैसाखी का

सहारा है ये जिंदगी!!.

उनसे पूछो जिनका सब कुछ हो छूटता हुआ,

उनके लिये कितनी अनमोल है जिंदगी!!

©Asmita Singh #khoj #jindgikyahai #AsmitaSingh

Asmita Singh

ख्वाबों से मज़बूरीयों तक का सफ़र

Bobby(Broken heart)

#nojototeam #AsmitaSingh #droplets Antima Jain Sudha Tripathi

read more
#messageoftheday 

kal Raat se naya page update Nahin hua hai yaar Kyon Nind kharab karte ho raat 12:00 baje tak page update ho jana chahie

( Agar team member post dekh bhi Lete Hain tho reply Nahin karte vaise bolate Hain Ki ham log family hai ab Soch Lo Ki Ham Kitni family hai Sab natak hai)

©Bobby(Broken heart) #nojototeam #Asmitasingh

#droplets  Antima Jain Sudha Tripathi

Kajalife....

जीवन की सूक्ष्मता.... #kajalife #SwechhaS Films #gokul #BrijeshMaurya #Internetjockey #Roshanjha #AsmitaSingh #PriyaDubey

read more
न जानें कौन सी बात   
कौन सा दृश्य, कौन सा क्षण 
आपके मन को परिवर्तित कर जाए!! 

इसीलिए जीवन को सूक्ष्म नजरों से
देखते रहें...!!
कोई एक पल ऐसा है   
 जो सब कुछ बदल देने का   
सामर्थ्य रखता है!!

©Kajalife.... जीवन की सूक्ष्मता.... 
#Kajalife 
#SwechhaS #NojotoFilms #gokul #BrijeshMaurya #Internetjockey #Roshanjha
#AsmitaSingh #PriyaDubey
Home
Explore
Events
Notification
Profile