Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best येतोहोनीथीजिसकोहोनाथा Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best येतोहोनीथीजिसकोहोनाथा Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about

  • 1 Followers
  • 3 Stories

Dharmendra Azad

Tunnel पाठशाला तो इक बहाना था .... (4)


आया फिर इक दिन एक तूफां सा,
जो उड़ाकर के ले गया उसको ।
मैं यहाँ तन्हा देखता ही रहा ,
वो चली गई जहाँ पे जाना था ।

यार सारे के सारे रोने लगे ,
हाले-दिल इनको न सुनाना था ।
अश्क तुझको भी आये यादों के,
"धर्म" बेहतर था भूल जाना था ।
@धर्मेन्द्र'आज़ाद' #येतोहोनीथीजिसकोहोनाथा

Dharmendra Azad

Tunnel पाठशाला तो इक बहाना था .... (3)


आँधी तूफां को करके अनदेखा ,
वो चली आती भींगी भागी सी ।
दरअसल हमको मिलना होता था,
पाठशाला तो इक बहाना था ।

जानकर फिर ये बन गये दुश्मन,
अपने सारे सिवाय मौसम के ।
वो सुबह शाम छत पे ले आता,
सर्द की धूप तो बहाना था ।
@धर्मेन्द्र'आज़ाद'

क्रमशः #येतोहोनीथीजिसकोहोनाथा

Dharmendra Azad

Tunnel पाठशाला तो इक बहाना था .... (2)


मेरी किस्मत का डूबा सूरज भी,
दोपहर की तरह चमकता था ।
क्या कहें ये भी तो मुकद्दर था ,
कुछ चमकना था डूब जाना था ।

खत वो सखियों से पूछ लिखती थी,
मैं भी यारों से पूछ लिखता था ।
शे'र लिक्खा किये थे "गालिब" के 
इसलिये लहजा शायराना था ।
@धर्मेन्द्र'आज़ाद'

क्रमशः #येतोहोनीथीजिसकोहोनाथा

Follow us on social media:

For Best Experience, Download Nojoto

Home
Explore
Events
Notification
Profile