Find the Best Saccha Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutinsta love shayari of saccha pyar, love is sacrifice, sacrifice love quotes, love sacrifice quotes, zindagi ki sachai shayari in hindi,
Babli ps
sacche prem mein hona sansar mein sab kuch paane jitna hi hai... 🪷 ©Babli ps #krishna #radha #meera #saccha #prem #meta #nojoto2024 #post #viral #trend motivational thoughts images motivational thoughts in hindi
KhaultiSyahi
सच्चाई बंद कर दिया सांपों को सपेरे ने यह कहकर, अब इंसान ही इंसान को डसने के काम आएगा आत्महत्या कर ली गिरगिट ने सुसाइड नोट छोडकर, अब इंसान से ज्यादा मैं रंग नहीं बदल सकता! गिद्ध भी कहीं चले गए, लगता है उन्होंने देख लिया, कि इंसान हमसे अच्छा नोंचता है! कुत्ते कोमा में चले गए, ये देखकर, क्या मस्त तलवे चाटता है इंसान! कोई टोपी, तो कोई अपनी पगड़ी बेच देता है, मिले अगर भाव अच्छा, जज भी कुर्सी बेच देता है। जला दी जाती है ससुराल में अक्सर वही बेटी, जिसकी खातिर बाप किडनी बेच देता है! ये कलयुग है, कोई भी चीज़ नामुमकिन नहीं इसमें, कली, फल, फूल, पेड़, पौधे सब माली बेच देता है! धन से बेशक गरीब रहो, पर दिल से रहना धनवान, क्सर झोपड़ी पे लिखा होता है: "सुस्वागतम" और महल वाले लिखते हैं: "कुत्तो से सावधान" ©KhaultiSyahi #titliyan #sacchai #Saccha #truth #true #khaultisyahi #Life_experience #Life #praytoparmatma 🙏#prayers
#titliyan #sacchai #Saccha #Truth #true #khaultisyahi #Life_experience Life #praytoparmatma 🙏prayers
read moreLakshya Arya
दिल भी बहुत भोला है। किसी पे भी भरोसा कर लेता है। लेकिन इस दुनिया में भोला दिल जल्दी ही तोड़ दिया जाता है। ©LAKSHYA ARYA जीवन का सफर #sadquotes #Dil__ki__Aawaz #SAD #Feel #heartbroken💔feel #sadShayari #Saccha #Poetry
जीवन का सफर #sadquotes #Dil__ki__Aawaz #SAD #Feel heartbroken💔feel #sadShayari #Saccha Poetry
read morekavya soni
एक सच्चे रिश्ते के वक्त न दिया उसने आज उसके पास वक्त तो है मगर रिश्ता ना रहा ©kavya soni #Saccha #Rishta #Waqt
Neel Lokesh Mishra (Insta-Neel.Mishra3)
जो भी चल रहा है,अच्छा चल रहा, जो भी होगा अच्छा ही होगा, सोचा होगा कुछ ऊपरवाले ने, सब सपना कहीं सच्चा ही होगा© इंस्टा आईडी Neel.Mishra3 ©Neel Lokesh Mishra #Sapna #Saccha #hi #Hoga
Suresh Dabi
सुकून की तलाश में, रोज घर से निकल जाता हूं। पर पता नहीं क्यूं , घर लौट कर ही सच्चा सुकून पाता हूं।। जब मां की डांट पड़ती हैं बहनों की बांते सुनता हूं। और जब मां के हाथ का बना खाना खाता हूं, सच्चा सुकून पाता हूं।। थका हारा जब पहुंचता हूं घर पर, बिना कहे कोई पानी ले आता है, कोई रसोईघर से चाय लता है। पूरे दिन की थकान भूल जाता हूं, सच्चा सुकून पाता हूं।। खाने के बाद , और सोने से पहले, घर में दौर बातों का शुरू होता है। और मैं भी पूरे दिन का हाल सबको सुनाता हूं, सच्चा सुकून पाता हूं।। रात को सोते वक्त सपनों का सिलसीला चलता है। कोई सुन्दर सा सपना नींदों में मेरे उछलता है, उन्ही सुनहरे सपनों में मैं अपना सुन्दर संसार सजाता हूं, सच्चा सुकून पाता हूं।। सुबह में किरणों को देखता हूं सूरज से अटखेलियां करता। और किसी चिड़ियां को चोंच में दाना भरता, उस क्षण मैं पल भर को मुस्कुराता हूं, सच्चा सुकून पाता हूं।। by sk✍️ ©Suresh Dabi सच्चा सुकून #Saccha #sukun #Love #Life #maa