Find the Best रखने Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutजानने की इच्छा रखने वाला, जीतने की इच्छा रखने वाला, रखने की विधि, रोजा रखने की नियत, रखने की डिजाइन,
joni bharti
कोशिश न कर #सभी को खुश #रखने की कुछ #लोगो की नाराजगी भी #जरूरी है चर्चा में बने #रहने के लिए… ©joni bharti #kinaara
joni bharti
कोशिश न कर #सभी को खुश #रखने की कुछ #लोगो की नाराजगी भी #जरूरी है चर्चा में बने #रहने के लिए… ©joni bharti #Dhund
pareek boy
🌹#कोशिश तो #कि थी #दिल को #दायरे में #रखने की ❤️❤️ 🌹#मगर ये #इश्क़ है #जनाब #हदे #कहा #मानता है ❤️❤️ 🌹🥀🌺🌹🥀🌺🌹🥀🌺🌹 ©pareek official #Tanhai #कोशिश #दिल #दायरे #मगर #इश्क़ #जनाब #हदे #कहा #मानत
Ashish kumar Sharma
अरे #यार 👬👭 #मुझको 👦 कोई #बतायेगा ☝कि ये #दिल ❤ पे #रखने वाले_पत्थर 🕳#मिलते कहा हैं..!! ©Ashish kumar Sharma
s गोल्डी
🔥#जिगर शेर का #रखने वाले #शिकार गिदड़ों का #नहीं किया करते और #फरेब का #दिखावा करने #वालों दूर ही रहो #हमसे तुम जैसे #खिलौनों से हम #खेला नही krte (s.GOLDI) ✍ #Life
Puja Shaw
ज़िन्दगी का सफर जिन्दगी का सफर कब किसी का आसान रहा हैं फूलों की चाह रखने वालो को, काँटो में रहना पड़ा है, यहाँ किस्मत भरोसे किसी को भी कुछ ना मिला है हर किसी को अपने हिस्से का कर्म करना पड़ा है, जिन्दगी का बितता हर पल करता बयां हैं सुकून भरी नींद के ख़ातिर हर रोज जिन्दगी से लड़ना पड़ा है, सपनो को पूरे करने के चक्कर में रातो को जगना पड़ा है कल के सुकून के ख़ातिर आज के नींदो को कच्चा तोड़ना पड़ा है, जि़द आसमानी रखने वालों को, ज़मी की धूल को चखना पड़ा है इस छोटी सी जिंदगी का, सफर लम्बा बड़ा है ।। #Life #WOD #NojotoHindi
#Life WOD Hindi
read moreanil.gangwar.1994000
💔💔इस श्रावण मास का प्रथम गीत निवेदित 💓💓 तन को तुमने सौंप दिया ये जो और किसी को । मन रखने को मन से कह दो ये फिर भी आज हमारा है ।। सब भ्रमित सी व्यर्थ शंकायें जो मध्य रची थीं । बो अगणित जो अधर कथायें शेष बची थीं। क्या खोया क्या पाया इसकी क्या गणना करना। तुमको भी विपरीत हवायें खूब जचीं थीं ।। तुमने भले नियत समय को सौंप दिया होऔर किसी को । पर पल पल व्यस्त बना के कह दो ये फिर भी आवारा है । मन रखने को मन से कह दो ये फिर भी आज हमारा है ।। विरह पीर से संवेदित होके शब्द पिरोना जान गये हैं । क्या होती पीड़ा वियोग की क्या होता रोना जान गये हैं । मष्तिष्क करता तर्क हृदय से कुछ प्रश्न उलझन बने हुए हैं अनन्त सी चाहत में परिवर्तन सेशून्य सा होना जान गयेहैं। तुमने नयनो की मदहोशी को सौंप दिया होऔर किसी को पर उसमें ठहरे सागर से कह दो ये फिर भीआज हमाराहै। मन रखने को मन से कह दो ये फिर भी आज हमारा है ।। अगन लगी थी काया में रूह महज जो बची हुई है । प्रेम समर्पण की छाया में श्वास सहज जो बची हुई है । नित्य देहरी को समझा कर नव अपराध के भागी बनते । तन्हाई की माया में मिलन संयोग मर्ज जो बची हुई है ।। तुमने मीठी ध्वनि पायल की भले सौंप दीहो और किसको पर उसमे रुंदित स्वर से कह दो ये फिर आज हमारा है । मन रखने को मन से कह दो ये फिर भी आज हमारा है ।। गंगवार अनिल परास्नातक (गणित ) पीलीभीत #NojotoQuote गीत
गीत
read moreTrisha Madhu
खुद से ज्यादा खुद को कोई समझ नहीं सकता, अगर कोई समझ सकता हैं तो खुद के जैसा एहसास रखने वाला,और....... ऐसे एहसास रखने वालों की कमी हैं,तभी तो आखों में नमी हैं।। यहां तो सबको अपने दर्द की पड़ी रहती हैं,जैसे दूसरों के दर्द तो घड़ी जैसी हैं,जो वक्त संग बदल जाती हैं।। ✍🏻तृषा मधु
Kajalife....
Natural Morning पैसे रखने की दो जगहें होती है ..... एक हमारी जेब, और दूसरी दिमाक ।। जनाब ! जब तक ये पैसा आपकी जेब तक सीमित है तब तक तो सब ठीक है । पर जिस दिन इसी पैसें को लोग जेब की बजाए दिमाक पर रखने लगते है तो व्यक्ति अपने पतन की ओर स्वंय कदम बढा़ने लगता है ।। इसलिए जिस चीज की जो जगह है रखने के लिए उसे वहीं रखे जनाब!!!! # पैसा
# पैसा
read morePalvi Chalana
कभी कभी मेरे दिल में ख्याल आता है कि मुझे सबका इतना ख्याल क्यों आता है 🤔 फिर दिमाग़ में ख्याल आता है क्या फायदा सबका इतना ख्याल रखने का कि जब आपका ख्याल रखने की बारी आती है तो उनका ख्याल बस ख्याली💭 पुलाव बन कर फुर्र हो जाता है!😔 #khyal