Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best बालविवाह Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best बालविवाह Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about पोलिसांनी रोखला बालविवाह, रोकिएन बालविवाह,

  • 11 Followers
  • 11 Stories
    PopularLatestVideo

रिंकी✍️

एक छोटी सी दुनिया थी तुम्हारी छोटे छोटे कदम और छोटी सी हथेलियों में कई लकीरे तो थी मगर किसी काम की नहीं उन पर किसी और का ही जोर रहा गुड्डे और गुड़ियों की शादी से लेकर खुद की शादी तक का सफर तुम्हारा बहुत छोटा सा था #बालविवाह #कहनेकेलिए #यकदीदी #यकबाबा #यकभाईजान #यकबेस्टहिंदीकोट्स #यकफ़ीलिंग्स

read more
एक छोटी सी दुनिया थी तुम्हारी
छोटे छोटे कदम और छोटी सी हथेलियों में
कई लकीरे तो थी 
मगर किसी काम की नहीं
उन पर किसी और का ही जोर रहा
गुड्डे और गुड़ियों की शादी से लेकर
खुद की शादी तक का सफर तुम्हारा
बहुत छोटा सा था
नासमझ और नादान थी तुम 
जो अज्ञान थी सच्चाई से बेखबर
खुश थी तुम खुद की ही बर्बादी पर
गूंगे और अंधे तो
वो लोग बन बैठें
जिन्होंने पूरी दुनिया देखी
जिन्हें थी सत्यता की ख़बर
बचपन को मसल डाला तुम्हारी
तरस नही आया उन्हें 
तुम्हारी नाजुक सी उम्र पर
ये हत्यारे थे तुम्हारे बचपने के
जिसने एक बच्ची को बना दिया 
वक्त से पहले ही औरत
✍️रिंकी



 एक छोटी सी दुनिया थी तुम्हारी
छोटे छोटे कदम और छोटी सी हथेलियों में
कई लकीरे तो थी 
मगर किसी काम की नहीं
उन पर किसी और का ही जोर रहा
गुड्डे और गुड़ियों की शादी से लेकर
खुद की शादी तक का सफर तुम्हारा
बहुत छोटा सा था

रिंकी✍️

बेटे के जन्म पर माँ बाप से ज्यादा अफ़सोस तुमने मनाया है बेटे के जन्म पर ढोल बेटी के जन्म पर थाली भी न बजाया है माँ तुम भी तो एक बेटी ही क्या तुम्हें क्षण भर भी मेरे बेटी होने पर अफ़सोस आया है मैंने जमीं पर पैर भी न रखे थे #लड़की #भलाई #बालविवाह #यकदीदी

read more
बेटे के जन्म पर 
माँ बाप से ज्यादा अफ़सोस तुमने मनाया है 
बेटे के जन्म पर ढोल 
बेटी के जन्म पर थाली भी न बजाया है
माँ तुम भी तो एक बेटी ही 
क्या तुम्हें क्षण भर भी 
मेरे बेटी होने पर अफ़सोस आया है
मैंने जमीं पर पैर भी न रखे थे
मेरी शादी की चिंता तुम्हारे सर तन आया था 
पैर अभी भी छोटे ही थे 
मेरे कंधों का बोझ तुमने ही तो बढ़ाया था 
माँ उम्र अभी भी कच्ची थी 
अभी तो मैं छोटी बच्ची थी
माँ शादी क्यो तुमने मेरी करवाया है
जिसको है खुद की पहचान नही 
तुमने अपरिचित के गले से सजाया है
देखो न माँ भाई बहन के साथ जी भर खेल सकी न
माँ मेरे गोद मे भी अब एक लाल आया है
आज जब उम्र हुई है शादी की 
एक बेटी ने मुझे माँ कह कर बुलाया है।  बेटे के जन्म पर 
माँ बाप से ज्यादा अफ़सोस तुमने मनाया है 
बेटे के जन्म पर ढोल 
बेटी के जन्म पर थाली भी न बजाया है
माँ तुम भी तो एक बेटी ही 
क्या तुम्हें क्षण भर भी 
मेरे बेटी होने पर अफ़सोस आया है
मैंने जमीं पर पैर भी न रखे थे

Anamika

दूध में पत्तियां ज्यादा क्या गिरी,
  चाय जरा सी सांवली हो गई....

 डोर जीवन की उसने क्या ढ़ीली की,
उसके चरित्र में ही खराबी हो गई.....

यूं तो शिकायतें करती नहीं किसी से,
     आखिर क्यों फिर,
 पढने की उम्र में उसकी शादी हो गई..... #समाज #बालविवाह 
#कुप्रथा 
#yqdiary #yqpoem 
#tulikagarg

अम्बुज बाजपेई"शिवम्"

P.c:- drawn by me AMBUJ BAJPAI Shivam वो अभी भी चांद को मामा कहती है, जिसको तुम वधू कहलवाना चाहते हो। जो गुड्डे-गुड़ियों से खेलती है, तुम उसे दुल्हन बनवाना चाहते हो। हो कलम किताब जिन हाथों में, तुम चिमटा बेलन थमाना चाहते हो। #yourquote #yqbaba #yqdidi #yqhindi #अधिकार #बालविवाह #stopchildmarriage #rightofgirls

read more
वो अभी भी चांद को मामा कहती है,
जिसको तुम वधू कहलवाना चाहते हो।
जो गुड्डे-गुड़ियों से खेलती है,
तुम उसे दुल्हन बनवाना चाहते हो।
हो कलम किताब जिन हाथों में,
तुम चिमटा बेलन थमाना चाहते हो।
वो समझ नहीं पाई है दुनिया को,
तुम उसकी नई दुनिया बसाना चाहते हो।
बेटे-बेटी में फर्क बता कर,
क्या फिर से समाज बंटवाना चाहते हो?
कैसे उपासक हो देवी के,
जो कोख में हत्या कर देते हो?
केवल पुरुष ही बचें इस धरती पर,
क्या ऐसा जमाना चाहते हो?.... P.c:- drawn by me
AMBUJ BAJPAI Shivam
वो अभी भी चांद को मामा कहती है,
जिसको तुम वधू कहलवाना चाहते हो।
जो गुड्डे-गुड़ियों से खेलती है,
तुम उसे दुल्हन बनवाना चाहते हो।
हो कलम किताब जिन हाथों में,
तुम चिमटा बेलन थमाना चाहते हो।

aditi the writer

#बालविवाह #दर्द ꂦJꀍꍏL (ओझल ) Mr laxmi Narayan Roy Irfan Saeed Bulandshari Da"Divya Tyagi" #कविता

read more
छोटी सी वो चिड़िया था बांध जिसे पिंजरे में दिया
बचपन जिसका गुड़िया से दूर कर दिया
बांध दिया जिसे ऐसे संसार में
जानती नही जिसे वो अभी अपने हाल में
उमर थी मौज मस्ती की बचपन की 
आज उसे सात फेरों में बांध दिया
नही जानती थी वो मां बाप ने उसका बचपन बेच दिया 
बना बालिका वधु आज उसका सुंदर संसार उससे लील लिया
हाए रे  बेटी तेरी विडंबना तेरा भाग्य आज तुझसे ही छीन लिया
बन गई आज तू बालिका वधु भर मांग में सिंदूर हाथों में
पहन चूड़ियां और पैरों में पायल बिछिया
इस समाज ने आज एक बच्ची का भविष्य बना बालिका वधु
यूं बर्बाद कर दिया
कहां बनती वो कल्पना चावला या पी टी उषा 
रचाती इतिहास अपनी उड़ान से 
हाए रे शर्म आती है मुझे अपने समाज पर

©aditi jain #बालविवाह #दर्द ꂦJꀍꍏL (ओझल ) Mr laxmi Narayan Roy Irfan Saeed Bulandshari Da"Divya Tyagi"

Ajay Chaurasiya

बिटिया
वक्त से पहले ख्वाब कुचल दिए गए,
के हाथ मेंहदी से रंग दिए गए,
बाबू ने नही पूछी बिटिया, पसंद का है तोरी ?
बस दूसरे के पलड़े में बांध दिए गए,

सब रहे थे झूम झूम,
नई दुल्हींन का माथा चूम चूम,
किसीने न समझी मन की विपदा,
बिटिया के मन की दुविधा,

होने चली बिटिया की बिदाई,
रोए बाबू, रोती माई, रोता है छोटा भाई,
लेकिन कोई भी समझ न पाए,
किसमे है बिटिया की भलाई,

बिटिया ने थे कई ख्वाब सजाए,
लेकिन अब गृहस्ती चलाए ,
ये बात काहे कोई समझ न पाये,
वो भी तो है जीना चाहे,

काहे करते हो बाबा तुम ?
मुझमें और भैया में अंतर,
यही प्रश्न पूछे हर बिटिया,
लेकर मन में पीड़ा भयंकर....

©Ajay Chaurasiya #बालविवाह
#girl

Anshu Mishra

बाल विवाह से बड़ी बर्बादी #बालविवाह #againstchildmarriage #MajesticWords Adv Suraj Pal Singh Vijendra Jhajhariya Manish Sen Jay Karthik commando Akash Tiwari motivational Speaker Adv Rakesh Kumar Soni Sudha Tripathi PRIYANK BENIWAL Shubham Papney(The Advisor) Do all good deeds

read more
mute video

Deepak Aggarwal

पेन्सिल रहने दो हाथों में
चौका बेलन न थमाओ माँ
मुझे स्कूल ड्रेस में सजने दो
घूंघट,चुन्नी न ओढ़ाओ माँ

न हाथ रंगों हल्दी,मेहंदी से
इन्हें स्याही से रंग जाने दो माँ
नींव बनूँगी दो-दो घर की
पैरों पर खड़ी हो जाने दो माँ

स्कूल के जूते मौजे दीलवादो
पायल,महावर के खूंटे से न बांधो माँ
नन्ही चिड़िया मैं उड़ना चाहूँ
सपनों के पंख फैलाने दो माँ

बस्ते का बोझ उठा लुंगी
रिश्ते कैसे संभालूंगी माँ
भाभी,बहु अभी नहीं बनना
डॉ.,इंजी. बन जाने दो माँ

विवाह के मंगल गीत न गाओ
खुद समझो सबको समझा दो माँ
क,ख,ग,A,B,C के सुर से प्रेम मुझे
पढ़ लिख आगे बढ़ जाने दो माँ

#बालविवाह #बेटीपढ़ाओ

Sekhar Bhakta

mute video

Kumar Ashok

अच्छा था वो बाल-विवाह वाला दौर
जहां माँ-बाप को जलील नहीं होना पड़ता था #बालविवाह #माँ #बाप #दौर #कुमार_अशोक
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile