Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best BachpanAurMitti Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best BachpanAurMitti Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about bachpan ki mohabbat ko, bachpan ka pyar shayari, bachpan ke din bhula na dena lyrics, bachpan ki yaade, bachpan love shayri 0,

  • 29 Followers
  • 31 Stories

Soni Joshi

Sudhir Kumar

shayar Badal

😘😘😘😘 #BachpanAurMitti #Poetry

read more
बचपन और मिट्टी    बचपन तेरी मिट्टी भी कमाल थी 
आज जिस मिट्टी में खेलने से मना करते हैं 
हमारे बचपन के तो हर पल आज भी उसी मिट्टी में रहते हैं
 वो खेतों के किनारे बने मिट्टी के रोडो की बात थी
 वह जून धूप की बात थी
 साइकिल नहीं जानते थे चलाना फिर भी उन धूल वाले रोड पर साइकिल  को ही चाहते थे चलाना 
गंदे करते थे एक दूसरे को मिट्टी से बने गोलो से 
 पता नहीं क्यों वह बचपन ही था
 जब हम गंदे होते थे अपने ही बनाए खेलों से 
बचपन की बात निराली थी क्योंकि उस मिट्टी में ही हमारे बचपन की बात आली थी
वाकई में बचपन तेरी हर एक बात निराली थी

©shayar Badal 😘😘😘😘
#BachpanAurMitti

Innocent

बचपन और मिट्टी  Ek Yaad Purani.. 🥰

होने को आया अस्ताचल 
चल आ अब तू भी आजा
करूँ मैं तुम्हारे साथ इक पुरानी यादें ताजा
धूमिल हो जाता था सारा बदन 
फिर भी ना जाने मन में रहता था कौन-सा उमंग
नहीं पहुचते थे घर तब तक कि
उस चांद की दूधिया रौशनी ना पहुंचे हम तक

©Innocent Soul #yaadein 

#BachpanAurMitti

Abhay dwivedi

🔹बच्चों के कोमल हाथों को बारिश में नाव चलाने दो, इन मासूमों को सपनों में चंदा तारों को छूने दो, दुनिया भर में सबसे सुंदर लम्हें बचपन में ही मिलते हैं, न डालो इन पर बोझ कोई खुलकर बचपन जी लेने दो, बच्चे को बच्चा बनकर बचपन में तो जीने दो। ~ अभय द्विवेदी #Childhood #poetcommunity #Hindi #poem #writer #children #ChildrensDay #ज़िन्दगी #writercommunity #BachpanAurMitti #writter_abhay

read more
बचपन और मिट्टी 🔹बच्चों के कोमल हाथों को बारिश में नाव चलाने दो, 
इन मासूमों को सपनों में चंदा तारों को छूने दो,
दुनिया भर में सबसे सुंदर लम्हें बचपन में ही मिलते हैं, 
न डालो इन पर बोझ कोई खुलकर बचपन जी लेने दो,
बच्चे को बच्चा बनकर बचपन में तो जीने दो।

©Abhay dwivedi 🔹बच्चों के कोमल हाथों को बारिश में नाव चलाने दो, 
इन मासूमों को सपनों में चंदा तारों को छूने दो,
दुनिया भर में सबसे सुंदर लम्हें बचपन में ही मिलते हैं, 
न डालो इन पर बोझ कोई खुलकर बचपन जी लेने दो,
बच्चे को बच्चा बनकर बचपन में तो जीने दो। 
                  ~ अभय द्विवेदी
#Childhood 
#poetcommunity

SILVER

बचपन और मिट्टी  हंसता  रोता  जो  भी   था
                          एक   समय   वो  भी  था
         खेल   कूद   की    ज़िंदगी
                         साया  मां  की   गोदी   का
  धूप   छांव    जो  भी   था 
                        एक   समय   वो   भी  था

©SILVER #BachpanAurMitti

Mr. Rahul

बचपन और मिट्टी Zindagi fir kabhi na muskurai Bachpan ki trah

Maine khilaune bhi kharide , Mitti bhi jama ki








.

©Mr Rahul #BachpanAurMitti

R.D. Akshay Manral

बचपन और मिट्टी कितना अजीब था न वो बचपन का याराना,
 एक दूसरे पर हंसना और हंसाना।
मिट्टी की गुल्क में पैसे बचाना 
काघच के हवाई जहाज़ हवा मैं उड़ाना
पेट और सर दर्द के बहाने छूटी पर जाना 
कितना खूबसूरत था न हमारा बचपन का याराना।

©R.D. Akshay Manral #BachpanAurMitti

kanta kumawat

अपनी कलम #BachpanAurMitti

read more
बचपन और मिट्टी   

अपनी कलम 
नये कपड़ो से अपनी गुड़िया सजाना।
कभी मिट्टी की मखमली चादर पर लेट जाना।
कभी पानी डालकर गिली मिट्टी से घर बनाना।
कभी बिना मूहर्त के खिलोनो से बारात ले जाना।
यह तेरी है यह मेरी है बोलकर पिटाई कर देना।
कभी बाल पकड़ कर एक दूसरे को घसीट लेना।
कभी दूसरे की आँखो में मिट्टी डाल कर खुद आँसू बहाना।
बचपन था वो कभी पल भर में फिर से एक हो जाना।
कान्ता कुमावत

©kanta kumawat अपनी कलम 
#BachpanAurMitti

Pratik Banait

बचपन और मिट्टी आह! मिट्टी तेरे कितने स्वाद रे ,न खट्टी है तू ना ही तू है मीठी रे, बस रहती तू हमेशा जुबा के साथ रे , बचपन में खाते थे छुप छुप कर न बताना किसी को ये राज रे , मिट्टी ना कहू तू तो हमारा इक यार रे , आह! मिट्टी तेरे कितने स्वाद रे।

©Pratik Banait #आहमिट्टीतेरेकितनेस्वादरे
#pratikBanait #pratikbanait#pratikb143
#BachpanAurMitti
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile