Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best दिखाते Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best दिखाते Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutattitude तो बच्चे दिखाते है, दिखाते नहीं है, दिखाते है, दिखाते क्यों नहीं हो, दिखाते नहीं हो,

  • 54 Followers
  • 252 Stories

neelu

White भेद बताते वक्त ....भाव मत रखना
आग लगाते वक्त..... जाप रखना
गलती  बताते वक्त.... आप मत रखना
धैर्य दिखाते वक्त.... श्राप मत रखना

©neelu #sad_dp #धैर्य #दिखाते #वक्त #श्राप #मंजिल ना

J.P. Sen

जीवन के हर अंधेरे में रोशनी दिखाते हैं आप, बंद हो जाए सब दरवाजे नया रास्ता दिखाते हैं आप, सिर्फ किताबी ज्ञान नहीं जीवन जीना सिखाते हैं आप!!

read more

J.P. Sen

जीवन के हर अंधेरे में रोशनी दिखाते हैं आप, बंद हो जाए सब दरवाजे नया रास्ता दिखाते हैं आप, सिर्फ किताबी ज्ञान नहीं जीवन जीना सिखाते हैं आप!!

read more

Satendra Sharma

'तरंग' के 💝दिल💝 से.......

read more
💕💕
हमें इश्क था इबादत की तरह वो अहसान जताते रहे
हमें शौक था उनके नखरों का वो फरमान सुनाते रहे 

मौहब्बत कब परवान चढ़ी दिल को खबर भी ना हुई
हमें नाज था मौहब्बत पर वो उसका मजाक बनाते रहे

कत्ल अरमानों का हमारे कुछ इस तरह चुपचाप हुआ
हमें रफ्ता-रफ्ता वो दिल से बाहर का रास्ता दिखाते रहे

इश्क-ए-खुमार ये हमने खत लिखे जज्बातों में डूबकर
हम बेखबर रहे वो जमाने को अधूरा पैगाम दिखाते रहे

कब जुदा हुए कब एक दिन फिर से मिल गये यूं ही
हमें खुशी थी उनके मिलने की पर वो नजर चुराते रहे

हम शर्मसार होकर कसूर ढूंढते रहे अपना 'तरंग'
बड़ी बेहयाई से वो अपनी बेवफ़ाई की वजह बताते रहे

                                               ....... सतेन्द्र शर्मा 'तरंग' 'तरंग' के 💝दिल💝 से.......

SHOBHA GAHLOT

Me and my sentiments

read more
युवतियों ✅💃✌

 50 -55 के बाद
   ज़िंदगी सही अर्थो में 
      होती है आबाद।

न तो युवतियों की तरह 
 छेड़ते हैं शोहदे
   न दादियों की तरह 
     मिलते हैं बड़े औहदे।

जिधर भी मन हो 
 फिट हो जाते हैं
  अपने जुमले सब जगह
    हिट हो जाते है।

नहीं देता अब
 घर में कोई ताना
   बुन लिया है हमने 
      अपना ताना बाना।

मायके ससुराल का भी 
 कम हो गया है ढकोसला
   अपना खुद का
     बन चुका है एक घोंसला।

अब न तो पति 
 ही ताव दिखाते हैं
   और दिखाते भी हैं तो 
      जवाब भी वैसा पाते हैं।

न बच्चे ही 
 मम्मियाते हैं
   न जिद पे 
     कभी अड़ जाते हैं।

अपनी मर्जी से 
 दोस्त बनाते हैं
   न तो हम रूठते हैं 
     न किसी को मनाते हैं।

थोडा डाई लगाने में    
 झुंझलाना क्या
   उम्र के सच को
     झुठलाना क्या।

लाइफ बिगिन्स 
 with 50
   हम तो इसे 
     आबाद होना कहते हैं ✍ Me and my sentiments

Shilpi Singh

#ss #nojotohindi

read more
थक गयी हूँ जिन्दगी तुझे ख्व़ाब दिखाते दिखाते 
क्योकि हर रोज एक ख्व़ाब को मैने टूटते पाया है
#ss #NojotoQuote #ss
#nojotoHindi

prathna behra

Aisa lagta h ki...😔😔

read more
थक सी गई हुं झुठी मुस्कान आपनो को दिखाते दिखाते....
अब एैसा लगता है...
जिदंगी के सफर मे इतना आगे निकल जाऊ
 कि चाह कर भी आपनो के पास लौट ना सकु....

... Aisa lagta h ki...😔😔

Parul Sharma

चला गया है परदेश हमारा लाल पूँछ लेता है फोन पर कभी कभी हमारा हाल चाल बेटा--- बहुत बिजी हूँ माँ टाइम नहीं मिलता  कब आऊँगा वहाँ मुझे भी नहीं पता कैसी हो माँ पापा का हाल है कैसा। तुम्हारे गुजारे केलिए भेज रहा हूँ कुछ पैसा कुछ और कहो वह भी भिजवा दूँगा 

read more
परदेश गया  लाल चला गया है परदेश हमारा लाल
पूँछ लेता है फोन पर कभी कभी हमारा हाल चाल

बेटा--- बहुत बिजी हूँ माँ टाइम नहीं मिलता 
कब आऊँगा वहाँ मुझे भी नहीं पता
कैसी हो माँ पापा का हाल है कैसा।
तुम्हारे गुजारे केलिए भेज रहा हूँ कुछ पैसा
कुछ और कहो वह भी भिजवा दूँगा 

Anushka Verma

#Woman #Women

read more
चीरहरण कर बच्चियों का , कैसी मर्दानगी दिखाते हो 
 ऐसी हरकतें कर बस , कलयुगी गंदगी दिखाते हो ।
ना उम्र का लिहाज़ , ना मायने रखते ज़ज़्बात
बस दोष कपड़ों का तुम हर बार हमपे लगाते हो ।
चीरहरण कर बच्चियों का , कैसी मर्दानगी दिखाते हो ।
इज़्ज़त कुत्तों की ऎसे मर्दों से ज़्यादा है
कर्म कुत्तोँ से भी बत्तर है , कहने को मर्द ये कहलाते है 
ऎसी हरकतें कर बस , कलयुगी गंदगी दिखाते है । #Woman #Women

Neha gupta

read more
मैं पूरा दिन कल को संवारने में लगी रही 
और शाम होते होते मेरा आज ढल गया 
अपनो के सामने हिम्मत दिखाते दिखाते 
मेरे आसूँ ही कही मुझसे पीछे छूट गया
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile