Find the Best भक्तिसागर Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about
@RKSanjeevSuman
मां कालरात्रि का मंत्र एकवेणी जपाकर्णपूरा नग्ना खरास्थिता। लम्बोष्ठी कर्णिकाकर्णी तैलाभ्यक्तशरीरिणी॥ वामपादोल्लसल्लोहलताकण्टकभूषणा। वर्धनमूर्धध्वजा कृष्णा कालरात्रिर्भयंकरी॥ ©@RKSanjeevSuman #navratri #भक्तिसागर
Prakash Vidyarthi
hanuman jayanti 2024 ।।।।।।। घर घर श्री राम।।।।।।। भजन -गीत :::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::: हे तात/नाथ प्रभू श्री रामा।। रघुनंदन,करू वन्दन, अभिनंदन,तुम्हरौ प्रणमा।। हे नाथ................२ अपनी रीत का मीत बनालो , तुम्हरी सरना रहना हैं। सेवक बन संघ रही शरण में ,आपकी सेवा करना हैं।। भजूं भजन गान करू कीर्तन भी रमें रहूं सुबह शमा। हे नाथ...........२ त्याग तपोबल सीखे मानवबल ,भाव प्रीति पिता माता से। निश्छल न्याय दया विधानम , हुआ बोध तेनु भ्राता से।। सिया स्वयंवर लक्ष्मी नारायणी नमोस्तुते रहूं धामा हे नाथ..........२ श्री पति रघुवर अजानबाहु , बहुत ही सुमिराऊ नाम तिहारो। हनुमत वीरा जपहि जो डर ,भय मुक्त भई सब काम सम्हारौ।। करू कृपा मोहि कृपा निधान जपूं हरि रोज नामा। हे नाथ.........२ विश्व पटल पर हों प्रतिबिंबित, सारा श्रृष्टि के आप चालक। तन मन कण कण में हो व्याप्त , गाए सद्गुण सब सेवक।। स्वाभिमानी पुरुषोंतम प्रतापी लवकुश लाल बखाना। हे नाथ............२ मित्रता का पाठ पढ़ा दो , हे राघव हे कमलनयन। सत्य-धर्म का ध्वजा सदा , अमर रहें जन- जन।। भक्त विधार्थी को देहूँ अशिषम करो जग कल्याणा,। हे नाथ...........२ @विद्यार्थी ©Prakash Vidyarthi #hanumanjayanti24 #भक्ति #राममंदिर #shreekrishna #राम #भजन #भक्तिसागर
#hanumanjayanti24 #भक्ति #राममंदिर #shreekrishna #राम #भजन #भक्तिसागर
read moreRohit parmar
इस शहर में लोग तो बहोत है मगर दुख में एकभी ना काम आते हैं, भक्तों पर प्रबल संकट जब भी छाता है केवल दो नाम सबको याद आते हैं तुम इंसानों में खामखा उलझे हो, हमें बचाने तो किसी न किसी रूप स्वयं भगवान आते हैं युग युग से यही होता चला आ रहा है मुसीबत जब भी कोई बड़ी, भक्तों पर अान परती है कभी राम आते हैं ,तो कभी श्याम आते हैं जब कोई कुछ नहीं कर पाता तब केवल भगवान ही काम आते है हे कृष्ण गोविंद हरे मुरारी हे नाथ नारायण वासुदेवा (रोहित❤️❤️🖌️🖌️🖌️ #मेरी_कलम_से✍️ #भक्तिसागर #Janamashtmi2020
मेरी_कलम_से✍️ #भक्तिसागर #Janamashtmi2020
read moreBhupendra Soni
खूबसूरत लोग जमाने में चाहें खूबसूरती कितनी भी चेहरो से ही आँकी जाती हो मगर, दरबार में गोविंद के जगह हमेशा साफ़ दिल वालो को ही मिलती है। "जय श्री कृष्ण" -SBhuPEndRA- #Beautiful #जयश्रीकृष्ण #भक्तिसागर #हमतुम्हारेहैप्रभूजी
Bhupendra Soni
उड़ने लगी है हवाओं में खुशबू माँ की भक्ति की हर कहि, स्वर माँ के नाम का मधुर कानो में गुंज रहा है अब हर कहि, ये फिजायें भी अब झूम रही है संगीत की मधुर तानो से, बरस रहा है ये सावन भी मानो माँ के चरणों को छू रहा है, अब दरबार में माँ के भक्तों के दुःखो का मेला लग रहा है, सँवर रही है क़िस्मत भी अब माँ के दर्शन और नाम से ही, माँ आ रही है खुशियों से भक्तों की झोली भरने अब हर कहि। जय माता दी। #जयमातादी #भक्तिसागर #माँतेरेचरणोंमें
#जयमातादी #भक्तिसागर #माँतेरेचरणोंमें
read moreBhupendra Soni
हे विघ्नहर्ता, विश्व के कर्ता धर्ता। धर्म तुमसे प्रेम करे, अधर्म तुमसे डरता। प्रेम भक्ति विश्वास जहाँ हो, उसके कण कण में वास तुम्हारा हो, भक्तों के कष्ट तुम बिन कौन हर्ता। हे विघ्नहर्ता, विश्व के कर्ता धर्ता। लीला तुम्हारी, सबसे है न्यारी, तुम हो विश्व विनाशक और सृजनकर्ता, श्री विष्णुरूप में हो पालनकर्ता। हे विघ्नहर्ता, विश्व के कर्ता धर्ता। "जय श्री गणेश" -SBhupendrA- #देवाश्रीगणेशा #जयश्रीगणेश #भक्तिसागर
#देवाश्रीगणेशा #जयश्रीगणेश #भक्तिसागर
read moreBhupendra Soni
हे विघ्नहर्ता मंगलकर्ता प्रथम पुज्य दामोदर विनायक, करू विनती तुम्हारे श्री चरणों मे दर्शन दो प्रभु गणनायक, सुन लो इस दास की अरदास हे गौरी नन्दन श्री गणेश, कष्ट हरो,क्लेश हरो,दो रिद्धि-सिद्धि का वर हे विघ्नविनाशक। "जय श्री गणेश" -SBhupendrA- #भक्तिसागर #जयश्रीगणेश
Bhupendra Soni
तड़प रहे तेरे दिदार को भक्त तेरे दिवाने, दिल से पुकार रहे तेरे नाम को वो मस्ताने, करा दे दर्शन तू अपने दिव्य रूप का सावरे, रोम-रोम में जिनके वास है तेरी दिव्य भक्ति का, प्रेमी भक्त है वो वेद-पुराण के ज्ञान को क्या जाने। "जय श्री कृष्णा" -SBhupendra- #जयश्रीकृष्णा #भक्तिसागर
Bhupendra Soni
बंद करू आँखे तो भी नजर अब तू ही आता है, हर साँसों में मेरी नाम तेरा ही अब सुनाई आता हैं, तम्मना तो यही है की हर घड़ी पुकारूँ मैं तुझे ही सावरे, एक तू ही तो है अब जो मेरे इस दिल को भाता है। "जयश्रीकृष्ण" -SBhupendrA- #भक्तिसागर #जयश्रीकृष्णा #हमतुम्हारेहैप्रभुजी #तेरीरहमतोंकादरिया #हेगोविंद