Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best बेचैन_कलम Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best बेचैन_कलम Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about

  • 1 Followers
  • 8 Stories

Er.Shivampandit

read more
#बेचैन_कलम ........ ✒✒

"तुम्हारा चेहरा तो बहुत चमक रहा है,
कौन सी क्रीम लगाई है?"

"अरे ये नई क्रीम है, इसमें दूध, मलाई, 
बादाम और केसर है।"

इतना सुनकर बगल में खड़ी बच्ची
मासूमियत से बोली, "दीदी मुझे भी अपनी
क्रीम दो ना, कल से कुछ नहीं खाया है।"

Er.Shivampandit

read more
#बेचैन_कलम ....... ✒✒

अक्सर लोग भूल जाते हैं 
किताब के अंत में लिखे नामों को
तो एक प्रश्न आज आपसे है कि..
कभी मेरी किताब तुम अंत तक पढ़ोगे क्या ...
मेरी कहानी सुनना पसंद करोगे क्या ..?

Er.Shivampandit

मेरा लिखना इतना जरूरी नहीं.......

read more
#बेचैन_कलम ...... ✒✒

मेरा लिखना इतना जरूरी तो नहीं ।
न लिखूं तो रहेगी कोई कहानी अधूरी तो नहीं ।
मैं जो चाहता हूँ लिखना,
मेरे लिखने से बहुत पहले लिखा जा चुका है,
और मैं न लिखूं तो भी
लिख देगा कोई न कोई हूबहू वही जो मैं सोचता हूँ लिखना
फिर भी न जाने कौन
लिखवाता रहता है मुझसे,
फिर भी न जाने क्यों,
लिखता रहता हूँ मैं,
वो सब
जिसका मेरे जीवन से
कुछ लेना देना नहीं,
जिससे नहीं होने वाला
मेरा या किसी और का भला,
युगों युगों तक ।
सोचता हूँ अक्सर 
क्यों जन्म लेते हैं ये विचार,
जिन पर नहीं मेरा कोई अधिकार मेरा लिखना इतना जरूरी नहीं.......

Er.Shivampandit

read more
#बेचैन_कलम .......... ✒✒
---------------------------------------
बात यहाँ होती है
बात वहाँ होती है
सभी करते हैं बात
जब बात पैसों की होती है

बात यहाँ नहीं होती
बात वहाँ नहीं होती
कौन करना चाहता है बात
जब बात मुझ जैसों की होती है

Er.Shivampandit

read more
#बेचैन_कलम ....... ✒✒

मुझे लिखने का नशा है
और नशे में कुछ भी लिख देता हूँ मैं 
सोच समझ कर पढ़ना मुझे 
क्योंकि पढ़कर कुछ समझ आयेगा नहीं 
बस सोच में पड़ जाओगे 
और ध्यान रखना
कहीं पढ़ते पढ़ते #पढ़ने का नशा न हो जाये

Er.Shivampandit

read more
#बेचैन_कलम .... ✒✒
---------------------------------- #एक_कल्पना 

जब जब भी तुम्हें ये लगने लगे मैं तुम्हारे करीब हूँ 
बात बतला दूँ, इश़्क तो धनवान है मैं बहुत गरीब हूँ ।

दुनिया घुमाने की ख़्वाहिश पूरी नहीं कर सकता हूँ 
अटूट वादा कर पूरी ज़िन्दगी बाहों में भर सकता हूँ ।

तुम्हारे हर छोटे बड़े फैसले में जरूर अपनी राय दूँगा
सुबह अलसा कर तुम उठना, बनाकर तुम्हें चाय मैं दूँगा ।

खाना तो नहीं बनाना आता पर सब्ज़ी मैं काट लूँगा 
तुम्हारी छोटी मुस्कान के लिए हर दुःख मैं छाँट लूँगा ।

तुम खाना बनाना रसोईघर में हमेशा साथ मैं रहूँगा 
तुम्हारी बकबक सुन कर अपनी हर बात मैं कहूँगा ।

छुट्टी वाले दिन हम दोनों बाहर कहीं घूमने जायेंगे 
सिनेमा देखेंगे तुम्हारी पसंद की कुल्फ़ी भी खायेंगे ।

रात को मेरे कंधे पर ही सर रख कर तुम सो जाना
हर सुख दुःख सांझा करेंगे तुम ख़्वाबों में खो जाना ।

"मध्यमवर्गीय" हूँ पर हर ख़ुशी देने का इरादा रखता हूँ 
धन दौलत नहीं ख़ूब मोहब्बत देने का वादा करता हूँ

Er.Shivampandit

#बेचैन_कलम ....... ✒✒ ---------------------------------- वो काफी देर से दोनों हाथों से स्टूल थामे गर्दन उठाए उसे ताक रही थी और वो स्टूल पर पंजो के बल खड़ा

read more
#बेचैन_कलम ....... ✒✒
----------------------------------
वो काफी देर से
दोनों हाथों से स्टूल थामे
गर्दन उठाए उसे ताक रही थी

और वो
स्टूल पर पंजो के बल खड़ा

Er.Shivampandit

read more
#बेचैन_कलम ....... ✒✒

ये क्या हो रहा है मुझे 
शब्दों से, शब्दों से बने वाक्यों से
मुझे इश़्क हो रहा है
मैं शब्दों से लड़ने लगा हूँ 
शब्द मुझसे खेलने लगे हैं 
पहले की बजाय मैं 
शब्दों को कहीं अधिक 
समय देने लगा हूँ 
ज़रूरी काम रोकने लगा हूँ 
जादुई शब्दों के चक्कर में 
बैठे-बैठे खोने लगा हूँ 
शब्द श..श करके मेरे
कानों में बह रहे हैं 
दिल में बज रहे हैं 
मैं अंदर ही अंदर नाच रहा हूँ 
अकेले ही जी रहा हूँ 
ख़ुद का दोस्त बना जा रहा हूँ 
किसी की ज़रूरत ही नहीं 
ये शब्दों का जहान
बड़ा ख़ुदगर्ज़ है यार
मुझे किसी से मिलवाता ही नहीं 
मुझे पूरी तरह जकड़ के रखा है
कैसे शब्दों से बाहर निकलूं
पर रहने दो यार
यहीं ठीक हूँ 
बाहर तो न जाने क्या-क्या हो रहा है !!💐💐

Follow us on social media:

For Best Experience, Download Nojoto

Home
Explore
Events
Notification
Profile