Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best साकेत Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best साकेत Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutसाकेत धाम क्या है, साकेत किसकी रचना है, साकेत महाकाव्य की व्याख्या, साकेत में आना, साकेत का हिंदी अर्थ,

  • 5 Followers
  • 13 Stories

साकेत शाश्व़त

#HeartBreak

read more
दो-चार दिन की ,
बातचीत से ....
प्रेम नहीं होता ,
जब सांस लेने पर ...
सांसे भी ...
छिली हुई ,
महसूस हो ! 
तब समझना ...
तुमने प्रेम के ...
उस स्तर को ,
पा लिया है ।

#साकेत

©साकेत शाश्व़त #HeartBreak

साकेत शाश्व़त

#standout

read more
ख्याल रखना मात्र एक क्रिया नहीं है 

यह भावनाओं का
भावनाओं से  
उत्पन्न 
संवेदनाओ का 
आदान प्रदान है

    #साकेत

©साकेत शाश्व़त #standout

साकेत शाश्व़त

#RaysOfHope

read more
•••••••••लफ्ज़ यूँ रूठेंगें पता न था•••••••••
       मैंने तो बस अपना पता बदला था 

     मेरे लफ्ज़ सारे तेरे हिमायती निकले 
  तुझे देखकर चुप रहना ये मेरा बदला था

ये लफ्ज़ो की बेवफाई मुझ वफापरस्त से थी
मैंने तुझे ही छोड़ा था खुद को कहाँ बदला था

                       #साकेत #RaysOfHope

साकेत शाश्व़त

#Love

read more
तुम्हारी भावनाऐं अक्सर मेरे रुह के साथ खेल जाया करती हैं। जब भी ये अपनी वेग में बहती हैं । और मैं मुकदर्शक बना खुद को देख रहा होता हूँ। कभी खुद को डूबता हुआ कभी उभरता हुआ और आखिरकार डूब ही जाता हूँ उसमें: भावनाओं की घूँट पीकर। 

ऐसा नहीं कि मैं खुद को बचाने की कोशिश नहीं करता  यथासंभव सारे जतन कर लेता हूँ , पर उन भावनाओं से जीत नहीं पाता।

जानती हो!
मैंने एक बार कहा था कि आज से हम और बात नही करेंगे , कम से कम तुम तो खुश रहोगी। इस पर तुमने कहा था, 
"ये कैसे सोच लिया कि मैं खुश रहूँगी ?
क्या बिना बात कि0ये तुम खुश रह लोगे "

मेरे पास कोई जवाब नहीं तुम्हारी उन बातों का 
और मैं फिर से डूब गया तुम्हारी भावनाओं के 
अंतस सागर में उनकी अनंत गहराइयों में

#साकेत #Love

साकेत शाश्व़त

#footsteps

read more
प्रेम तो चिलचिलाती धूप में भी ठंडी ब्यार की शीतलता का अभिप्राय है। प्रेम के रूप अनेक हो सकते है, पर उनमे बहती धारा निःस्वार्थ और निश्छल होती हैं। 

मान लो प्रेम किसी कि एक झलक मे निहित है,तो उसका बाल्कनी मे आना जेठ की दुपहरी मे भी हिमालय की ताज़ी हवाओं सा अहसास देगा। 

मान लो प्रेम को शब्दाकृति किसी कि शब्दध्वनि से मिलती हो तो उसका आवाज़ लगाना दुर्गम पहाड़ियों पे स्थित मंदिर की बजती घंटियो से होगा जो भटके हुये मुसाफ़िर अपने पास होने का अहसास कराती है।

मान लो प्रेम की अनुभूति किसी के लिखित शब्दों में उसकी अभिव्यक्ति मे मिलती हो तो उसे पढ़ना मरुस्थल में प्यासे को मिले उस जलप्रपात से होगा जिसकी उड़ती हुई बूंदों से जिव्हा के साथ-साथ अंतर आत्मा भी तृप्त हो जाती हैं

प्रेम की अभिलाषा अनंत हैं 
जिसकी तृप्ति संभव नही
जितना मिल जाये 
जितना दे दिया जाये 
इसकी पूर्ति संभव नहीं 

पाने वाले के मन मे और पाने की 
देने वाले के मन मे और देने की 
महत्वाकांक्षा हमेशा बने रहती।
नवस्फूटन नवजीवन ही प्रेम है।
चाहे वो मन मे भावनाओं का हो
या किसी व्यक्ति विशेष का 
नित नई जन्म लेती अभिलाषा ही प्रेम हैं 

#साकेत #footsteps

साकेत शाश्व़त

read more
••दी गई उसकी सज़ा भी अजीब रही••
एक उसे छोड़ कर सारा जहां दिखता हैं

                  
     #साकेत

साकेत शाश्व़त

#Dark

read more
नूरजहाँ में चेहरा तेरा ताबीज़ हैं 
 गर अफसोस कि
 तु मेरी दुनिया में काबिज़ नहीं 

 
                           #साकेत #Dark

साकेत शाश्व़त

read more
चंद साँसे ले रहा हूँ 
मैं भी 
तेरी सोहबत में 
बिलकुल दिसम्बर की तरह 

है अफसोस की
मैं फना हो जाऊँगा 
मुझे नया नहीं लगेगा 
नये कैलेन्डर  की तरह

#साकेत

साकेत शाश्व़त

read more
मोहब्बत तुम कर लो 
निभा हम लेंगें

#साकेत

SRIJAN

#साकेत #मैथिली_शरण_गुप्त returning back to pure Hindi literature

read more
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile