Find the Best तेजाब Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutवाह से तेजाब दो, सोरे का तेजाब, घूमने का तेजाब, सैनिक तेजाब, तेजाब,
Parul Sharma
वैशियत के तेजाब ने झुलसाये जाने कितने चाँद हे ईश्वर उसके घर चाँद से चेहरे पर दाग-धब्बे वाली लड़की दे तीन पीढ़ी तक वो नाक रगड़े हर चौखट पर अपनी बेटी, बहन, पोत के विवाह के लिए मरते दम तक और कोसे उस दिन को जब तेजाब को हाथ लगाया था उसने ©Parul Sharma #तेजाब वैशियत के तेजाब ने झुलसाये जाने कितने चाँद हे ईश्वर उसके घर चाँद से चेहरे पर दाग-धब्बे वाली लड़की दे तीन पीढ़ी तक वो नाक रगड़े हर चौखट पर अपनी बेटी, बहन, पोत के विवाह के लिए मरते दम तक और कोसे उस दिन को
#तेजाब वैशियत के तेजाब ने झुलसाये जाने कितने चाँद हे ईश्वर उसके घर चाँद से चेहरे पर दाग-धब्बे वाली लड़की दे तीन पीढ़ी तक वो नाक रगड़े हर चौखट पर अपनी बेटी, बहन, पोत के विवाह के लिए मरते दम तक और कोसे उस दिन को
read moreshamawritesBebaak_शमीम अख्तर
मायूसी से हर शिकस्ता दिलों का हारना भी तय है ,के हरगिज मायूस दिलों से खेला ना जाए...... हर्राजियां अस्मतों की हैबतें हैवानों से,खुदाया कितना दुश्वार है तेरी खलकत में बिन्त हव्वा का जीना..... के दौराने इब्ने आदम एक दस्त में गुल लिए रहतें है,तो दूजे में तेजाब लिए फिरते है...... हासिले रुतबे के भी,इब्न आदम की पैरोकारी में"शमा"की जात यूं फना होती है,जैसे मुफलिस हो मुकद्दर इसका...... #shamawritesBebaak ©shamawritesBebaak_शमीम अख्तर #तेजाब मायूसी से हर शिकस्ता दिलों का हारना भी तय है,के हरगिज मायूस दिलों से खेला ना जाए...... हर्राजियां अस्मतों की हैबतें हैवानों से,खुदाया कितना दुश्वार है तेरी खलकत में बिन्त हव्वा का जीना..... के दौराने इब्ने आदम एक दस्त में गुल लिए रहतें है,तो दूजे में तेजाब लिए फिरते है...... Tafizul Sambalpuri qais majaz,rangeela Internet Jockey yashi arora Manzoor Alam Dehalvi
#तेजाब मायूसी से हर शिकस्ता दिलों का हारना भी तय है,के हरगिज मायूस दिलों से खेला ना जाए...... हर्राजियां अस्मतों की हैबतें हैवानों से,खुदाया कितना दुश्वार है तेरी खलकत में बिन्त हव्वा का जीना..... के दौराने इब्ने आदम एक दस्त में गुल लिए रहतें है,तो दूजे में तेजाब लिए फिरते है...... Tafizul Sambalpuri qais majaz,rangeela Internet Jockey yashi arora Manzoor Alam Dehalvi
read moreनवीन बहुगुणा(शून्य)
(चल दिये चेहरे पर तेजाब डाल कर) ये पंकितया मैंने उन अपनी प्यारी बहनों को समर्पित की है जो इस पीड़ा से गुजरे है मगर उन्होंने हार नही मानी उन मनचलों को मुंह तोड़ जवाब दिया आशा करता हु आपको पसंद आएगी..... चल दिये चेहरे पर तेजाब डाल के जैसे कोई शेर हो बहुदर समझ के आपने आप को हीरो मानता मगर दुनिया की नजरों में वो जैसे कूड़े का ढेर हो सोचा था कोई इसका सहारा नही बनेगा इन नन्ही आंखों में सपना नही बुनेगा मगर इन्होंने अपने होशले को बुलंद किया तुझे तेरी ही नजरो में नजरबंद किया मुश्किलो स लड़ती ये उस समय को भी पीछे छोड़ गई तेरी हर पीड़ा के जंजाल को एक पल में तोड़ गयी तुझे अहंकार था अपने बल पर मगर प्रभु से पार्थना है कि तेरा जैसा दुष्ट पापी ना हो इस थल पर करके वो तेरा होशले को चूर चूर मगर अब नही है वो मजबूर तेरे जैसे इंसान का होना भी अपने आप मे गलती है तेरी जैसी सख्शियत कीड़ो मकड़ो में पलती है अब नारी को अबला समझने की भूल मत करना तू मर्द था कभी ये भूल जाएगा वरना सलाम करके तेरे सामने झुकने का मन करता है बेटी दुनिया की सारी बुरी ताकतों से तुझे बचाने का मन करता है बेटी जय हिंद जय माँ भारती🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳 तेरे आगे झुकने का मन करता है बेटी तुझे दुनिया की हर बुराई से बचाने का मन करता है बेटी😊😊😊
तेरे आगे झुकने का मन करता है बेटी तुझे दुनिया की हर बुराई से बचाने का मन करता है बेटी😊😊😊
read more
About Nojoto | Team Nojoto | Contact Us
Creator Monetization | Creator Academy | Get Famous & Awards | Leaderboard
Terms & Conditions | Privacy Policy | Purchase & Payment Policy Guidelines | DMCA Policy | Directory | Bug Bounty Program
© NJT Network Private Limited