Find the Best मेरी_डायरी_से Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about
niharika nilam singh
मन on my YouTube channel निहारिका नीलम सिंह #मन #मेरी_डायरी_से nojotovideo #nojotohindi
read moreparul yadav
" वक़्त से शिकायतें न कीजिये .... वक़्त तो सभी को वक़्त देता है ..... ©Parul Yadav #मेरी_कलम_से✍️ #मेरी_डायरी_से #नोजोतोहिन्दी #स्ट्रीक्स #मोटिवेशनल_विचार Praveen Jain "पल्लव" Ashutosh Mishra SIDDHARTH.SHENDE.sid hardik Mahajan AD Grk Sethi Ji
मेरी_कलम_से✍️ #मेरी_डायरी_से #नोजोतोहिन्दी #स्ट्रीक्स #मोटिवेशनल_विचार Praveen Jain "पल्लव" Ashutosh Mishra SIDDHARTH.SHENDE.sid hardik Mahajan AD Grk Sethi Ji
read morePrakhar Patel
यूँ जो पलट कर तिरछी निगाहों से वार करती हो, अच्छी लगती हो। जब तुम ये "मरो न", "पगलाओ न" कहती हो, अच्छी लगती हो। .जब तुम मेरे प्यार को नहीं समझती हो, तो थोड़ी अक्ल की कच्ची लगती हो। पर जो भी हो तुम बड़ी सच्ची लगती हो। देती हो हर रोज मेरे दिल के दरवाजे पर दस्तक, वादे की तो बड़ी पक्की लगती हो। देखती हो जब तुम ऐसे मुड़ मुड़ कर, कसम से बहुत ही अच्छी लगती हो। तुम मेरे दिल-ओ-दिमाग में हर जगह रहती हो, छत पर भी शिकवा करता है मुझसे... क्योंकि तुम मुझे चाँद से भी ज्यादा खूबसूरत लगती हो, मुझे नहीं पता तुम मुझे देखकर मुस्कुराती हो या मुस्कुराकर देखती हो, पर तुम जब भी मुस्कुराती हो, अच्छी लगती हो💕 #प्रखर_पटेल #मेरी_डायरी_से #my_words #ShiningInDark
#मेरी_डायरी_से #my_words #ShiningInDark
read morePrakhar Patel
पलकें झुका के, मीठा सा मुस्कुरा के, क़यामत सी करती हो तुम.. बेहद खूबसूरत लगती हो तुम। पैरों की रौनक ये पायल तुम्हारी, चेहरे की रौनक ये आंखें तुम्हारी, घायल से करती हो तुम... बेहद खूबसूरत लगती हो तुम। होंठों को देखूँ तो लगते कमल से, दिल के ज़ज़्बात जाएं बदल से, मुझे हमेशा पागल सी करती हो तुम... बेहद खूबसूरत लगती हो तुम। #प्रखर_पटेल #मेरी_डायरी_से #my_words #SilentWaves
#मेरी_डायरी_से #my_words #SilentWaves
read morePrakhar Patel
हमारे तो यूँ ही व्यस्तता में दिन ओ रात गुजरे थे, तुमसे गुफ़्तगू न होने से सारे जज़्बात ठहरे थे। सोचा था अब न लिखेंगे तुम्हारी तारीफ में कुछ भी, लेकिन हमारी तारीफ के बिना कुछ अधूरी सी थी तुम भी। फिर कुछ इस अदा में आकर तुमने दस्तक दी, खुले बाल, काँधे पर दुपट्टा और निगाहें थीं झुकी झुकी। जैसे ही हमारी आँखों से तुम्हारी आँखों का दीदार हुआ, वैसे ही ये कलम कागज़ से मिलने को बेक़रार हुआ। झुकना पड़ा फिर हमें भी इनकी ज़िद के आगे, आखिर क्यों न झुकते, जो इतने मज़बूत हैं इन रिश्तों के धागे। फिर से इस कलम ने कागज पर अपने ज़ज़्बात उतारे, जिनको लिखे हुए बीत गए थे दिन इतने सारे। अच्छा चलो ये वादा है कागज से इस कलम का, सातों जन्म न सही लेकिन शायद इस जन्म का। तो लिखते रहेंगे तुम्हारी तारीफ में यूँ ही टूटा फूटा सा, उस साथ के लिए जो इस जन्म में रहा कुछ छूटा छूटा सा। जब भी तुम्हारी मुस्कुराहट का हमें एह्सास होगा, ये कलम खुद ब खुद अपने कागज़ के पास होगा। #प्रखर_पटेल #मेरी_डायरी_से #my_words #solotraveller
#मेरी_डायरी_से #my_words #solotraveller
read morePrakhar Patel
तुम्हारी तस्वीर आयी है..... इन हवाओं से कह दो जरा थम के चलें। इन फ़िज़ाओं से कह दो जरा जम के खिलें। अरे यहाँ कोई और नहीं आया, तुम्हारी तसवीर आयी है..... तुम्हारी इन झुकी पलकों की शरम-ओ-हया की कसम। तुम्हारे सुर्ख गुलाबी होंठों पे आयी मुस्कुराहट की कसम। दिल के अरमां रह रह के बाहर आ गए, देखो न तुम्हारी तस्वीर आयी है... आते ही इसके देखो मानो सारे मंजर ठहर गए। हमारे इस बदन के देखो सारे रोएं सिहर गए। फिर इस दिल ने आँखों से कहा, देखो न तुम्हारी तस्वीर आयी है.... #प्रखर_पटेल #मेरी_डायरी_से #my_words #Art
Prakhar Patel
थक गए होंगे ये नाज़ुक पाँव, भागदौड़ भरी इस ज़िन्दगी में सहला देते इनको जो होते पास तेरे, बोलो क्या न कर जाऊँ तेरी इस दिल्लगी में। ❣️🤫🤫🤫🤭🤦♂️😍 #प्रखर_पटेल #मेरी_डायरी_से #my_words #DesertWalk
#मेरी_डायरी_से #my_words #DesertWalk
read morePrakhar Patel
जब भी रू-ब-रू होंगे अपनी इस डायरी से, मन ही मन ज़िक्र तुम्हारा होगा। भले ही ये लब नाम तेरा न ले सकें, दिल-ओ-दिमाग मे बस नाम तुम्हारा होगा। #प्रखर_पटेल #मेरी_डायरी_से #my_words #reading
#मेरी_डायरी_से #my_words #reading
read morePrakhar Patel
रिश्ता दिलों का यूँ टूटने नहीं देंगे, हाथों से तेरा हाथ छूटने नहीं देंगे, खफ़ा कितना भी हो जाओ तुम हमसे, मगर तुम्हारे दिल से खुद को कभी उतरने नहीं देंगे🤭❣️ #प्रखर_पटेल #मेरी_डायरी_से #my_words #Heart
#मेरी_डायरी_से #my_words #Heart
read more