Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best सौंप Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best सौंप Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutसौंप in english, हमें सौंप दिया,

  • 17 Followers
  • 76 Stories

Kareem Ali

#हौसला तो देखो तो #माँ_बाप का, #बेटी को #पाल कर #गैरों को #सौंप देते हैं

read more
हौसला तो देखो तो माँ-बाप का, 
बेटी को पाल कर गैरों को सौंप देते हैं

©Kareem Ali #हौसला तो देखो तो #माँ_बाप  का, 
#बेटी को #पाल कर #गैरों को #सौंप देते हैं

anil.gangwar.1994000

गीत

read more
💔💔इस श्रावण मास का प्रथम गीत निवेदित 💓💓
तन को तुमने सौंप दिया ये जो और किसी को ।
मन रखने को मन से कह दो ये फिर भी आज हमारा है ।।

सब भ्रमित सी  व्यर्थ शंकायें जो मध्य रची थीं ।
बो अगणित जो     अधर कथायें शेष बची थीं।
क्या खोया क्या पाया इसकी क्या गणना करना।
तुमको भी विपरीत         हवायें खूब जचीं थीं ।।
तुमने भले नियत समय को सौंप दिया होऔर किसी को ।
पर पल पल व्यस्त बना के कह दो ये फिर भी आवारा है ।
मन रखने को मन से कह दो ये फिर भी आज हमारा है ।।

विरह पीर से संवेदित होके शब्द पिरोना जान गये हैं ।
क्या होती पीड़ा वियोग की क्या होता रोना जान गये हैं ।
मष्तिष्क करता तर्क हृदय से कुछ प्रश्न उलझन बने हुए हैं
अनन्त सी चाहत में परिवर्तन सेशून्य सा होना जान गयेहैं।
तुमने नयनो की मदहोशी को सौंप दिया होऔर किसी को 
पर उसमें ठहरे सागर से कह दो ये फिर भीआज हमाराहै।
मन रखने को मन से कह दो ये फिर भी आज हमारा है ।।

अगन लगी थी काया में रूह महज जो बची हुई है ।
प्रेम समर्पण की छाया में श्वास सहज जो बची हुई है ।
नित्य देहरी को समझा कर नव अपराध के भागी बनते ।
तन्हाई की माया में मिलन संयोग मर्ज जो बची हुई है ।।
तुमने मीठी ध्वनि पायल की भले सौंप दीहो और किसको
पर उसमे रुंदित स्वर से कह दो ये फिर आज हमारा है ।
मन रखने को मन से कह दो ये फिर भी आज हमारा है ।।
गंगवार अनिल
परास्नातक  (गणित )
पीलीभीत #NojotoQuote गीत

पवन कश्यप

जाने कैसी वो मुझको ये सौगात सौंप गया....💕

read more
दिल भूला सकता नही उसको वो मुझको  ऐसी बात सौंप गया।
हमेशा लिखता रहूँगा गीत-गजलों की वो मुझको सौगात सौंप गया।

उसकी यादें,बातें,मुलाकातें डायरी के पन्नो को महका रही।
ये मस्तानी शाम उसकी अदाओं से मुझको बहका रही।
जीने के लिए बहुत है ऐसी वो मुझको सुनहरी यादों की कायनात सौंप गया।
हमेशा लिखता रहूँगा गीत-गजलों की वो मुझको सौगात सौंप गया।

मेरी शायरी में सूरत दिखेगी शायद उनसे अब ऐसे मुलाकात होगी।
मैं लिखूंगा वो गुनगुनाएंगें अब ऐसे इशारों से उनसे बात होगी।
ना अब वो लौटकर आयेंगें मैं जा सकता नही ऐसे वो मुझको हालात सौंप गया।
हमेशा लिखता रहूँगा गीत-गजलों की वो मुझको सौगात सौंप गया।

उजाले उसे पसंद से अंधेरें मुझे शायद इसलिए ऐसी वो मुझको लम्बी रात सौंप गया।
हमेशा लिखता रहूँगा गीत-गजलों की वो मुझको सौगात सौंप गया। जाने कैसी वो मुझको ये सौगात सौंप गया....💕

Follow us on social media:

For Best Experience, Download Nojoto

Home
Explore
Events
Notification
Profile