Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best chopal Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best chopal Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutlove in the time of cholera, love me like you do chords, let me love you chords, chocolate love quotes, ek choti si love story,

  • 26 Followers
  • 31 Stories

Nik JAT

#chopal

read more
मेरी गलती गलत इंसान बना देती है, मुझे 
तुम्हारी गलती गलतफहमी कैसे लग सकती है भला।

©nik jat #chopal

Nik JAT

#chopal

read more
तू जा रही है ससुराल,
वहां जाकर रोना मत,,
हंसती हुई बड़ी प्यारी लगती है,
अपनी चेहक को कहीं खोना मत,,
तू जा रही......, वहां जाकर रोना मत।
और सुन वह तेरा ससुराल है मायका नहीं,
टाइम पर उठ जाना,
ज्यादा दिन चढ़े तक सोना मत,
तू जा रही......, वहां जाकर रोना मत।
घर के बड़े कुछ बोले,तो सुन लेना,
छोटी-छोटी बातों पर गुस्से से मुंह फुलौना मत,
तू जा रही......., वहां जाकर रोना मत।
मेरी लाडो.........
हजार कमियां है तुझ में,
हमें कभी नजर ना आई,
हो सकता है, वहां किसी को नजर आ जाए।
इसलिए खुद को सही साबित करने में,
 किसी को झूठलोना मत,
अपने आत्मसम्मान को कभी खोना मत,
तू जा रही......., वहां जाकर रोना मत।
थोड़ी बहुत दुख तकलीफ,चलती रहती है जिंदगी में,,
जरा से सर दर्द को,पालने में रखकर, झूलोना मत।
 तू जा रही........., वहां जाकर रोना मत।
जैसे यह घर तेरा है, वैसे अब वह घर भी तेरा है,
जैसे हम तेरे अपने हैं,वैसे अब वह भी तेरे अपने हैं,,
इसलिए डरना मत और मायूस होना मत,
तू जा रही........., वहां जाकर रोना मत।
 वह तेरी आदत है ना,छोटी-छोटी बातों पर मोटे-मोटे आंसू निकालना,
बिना बात के बैठकर गंगा जमुना बहाना,
यह सब यहीं छोड़ कर जाना,
वहां जाकर तकिए को आंसुओं से भिगोना मत,
तू जा रही........, वहां जाकर रोना मत।
बड़े संस्कारों से परवरिश की है, एक पिता ने अपनी बेटी की,
उंगली मुझ पर उठे,ऐसे बीच कभी बोना मत,
तू जा रही........., वहां जाकर रोना मत।
खुश रहना और सब को खुश रखना,
एक अच्छी बेटी का फर्ज बखूबी निभाया है तूने,
अब उस घर के मान सम्मान को कभी डुबोना मत,
तू जा रही है ससुराल,वहां जाकर रोना मत।

©nik jat #chopal

Ayesha Aarya Singh

#KrishnaJanmashtami #janmashtami #Janmashtamiquotes #chopal #prem_nirala_ #feeling_loved #krishan ❤❤❤🌹🌹💐✴️✴️✴️✴️✴️✴️✴️✴️🙏

read more
"वो कान्हा मेरे" 
प्रेम का ये कौन सा अलख जगाया है 
मेरे मन मंदिर में बस अब 
तेरा ही रूप समाया है 
मोह में न बांधों मुझको 
अपने प्रेम में ही रहने दो न 
मीत बना कर मुझको अपना 
प्रीत का रस बस पीने दो न || 
Happy krishan 
Janmashtami

©Ayesha Aarya Singh #KrishnaJanmashtami
#Janmashtami
#Janmashtamiquotes 
#chopal 
#prem_nirala_ 
#feeling_loved 
#krishan ❤❤❤🌹🌹💐✴️✴️✴️✴️✴️✴️✴️✴️🙏

Ayesha Aarya Singh

Let's pray for Afghanistan. या खुदा ये कैसा वक्त दिखाया है 
इंसानियत को शर्मसार कर 
सिर्फ बुर्का नहीं पहने के कारण
तालिबान ने महिलाओं को निशाना बनाया है 
अपने नापाक इरादों को कामयाब कर 
अफगानिस्तान पे कब्ज़ा कर उन्हें अपने 
ही मुल्क से भागने को मजबूर कर 
खून के आँसूं रुलाया है 
या खुदा अपनी रहमत बरसा 
इन बेकसूर लोगों को अब तू ही बचा 
😔Ameen Summa Ameen😔

©Ayesha Aarya Singh #Afghanistan 
#prayforAfghanistan
#chopal 
#Nojotochopal
#Ayesha
#dard

Ayesha Aarya Singh

#ShriAtalBihariVajpayee #AtalBihariVajpayee #chopal #Badhayeaatihaiaaye #nojotohindishayari chopaloneseasons #Ayesha #poetery #knowledgeandlearning #Thoughts 🙏🙏 Pramodini Mohapatra Manisha Sahu ISHQ PARAST عشق پرست SIDDHARTH SHENDE B Ravan

read more
मेरे आस्तित्व को भले ही हिलाये 
आजमाये अपनी भी ताकत मुझपे 
मेरे हौसलों को तोड़ने की 
अनंत कोशिश कर ले 
पर अपनी हौसले भी अटल है इतनी 
मंजिल पाने की जिद भी है हिमालय जैसी 
दृढ़संकल्प जब ह्रदय में जाग जाती हैं 
तब राहों में कितनी भी बाधाएं आये 
ये इंसान अपनी मंजिल हासिल 
कर -कर ही बाज आती है  ||

©Ayesha Aarya Singh #ShriAtalBihariVajpayee
#AtalBihariVajpayee 
#chopal #Badhayeaatihaiaaye
#nojotohindishayari 
#Nojotochopaloneseasons 
#Ayesha #poetery 
#knowledgeandlearning 
#Thoughts 🙏🙏 Pramodini Mohapatra Manisha Sahu ISHQ PARAST عشق پرست SIDDHARTH SHENDE B Ravan

Neeta

#jojoto #chopal

read more
ये सब बर्बादियो के मंजर
ये कितने उजड़े हुये घर,
कितनी माॅओ कि गोद हुई
 सुनी कितनी सुहागनो के  
सुहाग है उजड़े हर तरफ
 रूदन करती सदाऐ हर ओर
 धू-धू कर जलती चिताऐ 
कितने अपनो को खोने के
बाद उनको खोजती हुई
सुनी निगाहे बस जीवन 
भर का दर्द बचा है इस 
कोरोना नाम की महामरी 
ने किसीको नही बक्सा है

©Neetu Vishwakrma #jojoto #chopal

Neeta

NOJOTO#chopal

read more
सर्वे भवन्तु सुखिनः
सर्वे सन्तु निरामयाः
सर्वे भद्राणी पश्यन्तु
मा कश्र्चिद् दुःखभाग्भवेत

HEALTH 
WEALTH
PEACE 🙏

©Neetu Vishwakrma #NOJOTO#CHOPAL

Neeta

फक्र नहीं पड़ता अगर, फ़र्क नही पड़ता अगर
जो तुमसे ना मिलते
मिलकर तुमसे आॅखो 
मे कोई ख्वाब ना बुनते
ख्वाब मे हम तुम पास
ना होते दिलो मे प्यार
 के अहसास ना होते 
पाकर तुझको यु ना
खोते जज्बातो मे आऐ 
जो तेरे बदलाव ना होते
फर्क नही पड़ता अगर
जो तुमसे ना मिले होते

©Neetu Vishwakrma #Nojoto #chopal#

#doesnotmatter

Guru kkc

जिसे तू इश्क समझती है नजरो में अपनी

वो इश्क नहीं बस एक अहसास है 

दिल तो है सीने में तेरे 

पर वो धड़कता मेरे पास हैं।

©Guru kkc #pyar #lovequotes #hindiquotes #blindLove #One_sided_love #chopal #nojohindi #nojoto2021 #Nojoto

prem

loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile