Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best लालटेन Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best लालटेन Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about कागज की लालटेन, जला के लालटेन, लालटेन,

  • 16 Followers
  • 36 Stories
    PopularLatestVideo

Shubham Kumar Dubey

#khoj तरूण.कोली.विष्ट बचपन के दिन #लालटेन #Thoughts

read more
mute video

शिवानन्द

वह अपना बचपन का जमाना था
अंधियारी रातों में दीपक भी अपना दिवाना था।❣️
~~शिवानन्द #बचपन #लालटेन #यादें 
#yqbaba #yqdidi

शिवानन्द

#मिट्टी के #आशियाने  थे।
 #लालटेन  बीच लगते #पाठशाले थे।
दादा दादी की #कथा_कहानी थे।
#रेडियो और #साईकिल के दिवाने थे।
#मेलो में #खुशियों के ठिकाने थे।
#नफ़रत से अंजाने थे।
वे #बचपन गजब सुहाने थे!

🕊️🕊️ #नदान_परिंदा 🕊️🕊️ #बचपन #लालटेन #मिट्टी_के_घर #मेले 
🕊️🕊️ #नदान_परिंदा 🕊️🕊️
#yqdidi #yqquotes    #नमस्ते_इंडिया

Vibha Katare

वो गाजरघास के बागान के बीच से आती मद्धम रोशनी
मानो सूरज की पहली किरण क्षितिज पर अंधेरे को चीरती,
वियावान में जगमगाता बौना सा प्रकाश स्तंभ
दिनभर धूप में बहाये पसीने से जलता वह पुंज,
दिन के उजाले की बाधाएं न कुछ कम,
रात बैरन बुला लाई कीट पतंगों को संग,
रद्दी के ढेर को छानता
कि शब्दों की कुछ स्वर्णभस्म मिल जाये,
जागता वो बच्चा, जागती रद्दी की टोकरी 
और
जागती साथ मे उसकी झोपड़ी,
रात के अँधेरे में दिन के उजाले को सीखने की
उसकी ये लाजवाब कोशिश..
पढ़ जाने की, कुछ कर जाने की कोशिश !! #newwallpapers 
#hindiwriters 
#लालटेन 
#कोशिश 
#झोपड़ी 
#nightstudies

Chandan Kumar

वो लालटेन की रौशनी ! #गांव #माँ #लालटेन #रौशनी #अफसर #काबिल Himanshu Mittal Shankar Singh Rai Ashis Barik Bhavana Pandey Bunty Kumari

read more
night quotes in hindi  आज बन गये हो ना बड़े अफ़सर ,
पर भूल मत जाना गांव के उस लालटेन की रौशनी !
जिसमे पढ़ कर आज इस काबिल बने हो !!

©Chandan Kumar वो लालटेन की रौशनी !

#गांव #माँ #लालटेन #रौशनी #अफसर #काबिल  Himanshu Mittal Shankar Singh Rai Ashis Barik Bhavana Pandey Bunty Kumari

Sumeet Kumar

जनता को बताना होगा,

ज़ालिमों को हटाना होगा,

बहुत देख चुके हम अंधेरा,

अब लालटेन को जलाना होगा।
-सुमीत #अंधेरा  #लालटेन  #Hope 

#Lantern

Amit Saini

#बंद कर दो #लालटेन

read more
इसका ना कर

  गम

 इसकी बातों में नहीं है 

दम #बंद कर दो #लालटेन

प्रेरक नीर जैन

अंधेरे को कर दूर ।
उजाला फैला रहा हैं ।।
ये लालटेन से सीखें हम ।
कैसे अंधेरे को हटा रहा है ।। #अंधेरे
#लालटेन

motivation

#बचपन #लालटेन #खड़िया और पट्टी

read more
हमारा बचपन उन टूटही लालटेनों के साथ गुजरा है। जहाँ कलम और खड़िया के घोल से भरी दवात एक-एक अक्षर रोज सिखाती थी और 25 पैसे की टॉफी सब यारों में बँट जाती थी।
-सुनील चौधरी #बचपन
#लालटेन
#खड़िया और पट्टी

Hariom Mishra

#bachpan #shayri#Poetrynojoto

read more
हाँ वो बचपन में तुम्हारी कॉपी भी चुराते थे
जो हमेशा पकड़े जाते थे ।
बचपन मे राखी पर जो उपहार देते लेकिन झगड़ा कर के 
ले लेते थे ,न जाने वो किस कोने में      खो गया 
तुमसे रखी बंधवाए 6-7 साल हो गया   । 
हाँ वो अभी भी याद है बचपन मे साथ पढ़ी हुई उस लड़की की 
नाम लेकर बुलाती थी ,  जब देखो तब घर में मुझे चिढ़ाती थी ।
हम भैया और तुम साथ एक ही लालटेन से पढ़ते थे ,
लालटेन को अपनी तरह खीच कर हमेशा एक दूसरे से लड़ते थे ।
सच मे बचपन कि यादें बहुत ही सुंदर और अजीब होती  है ,
दिल के ये  सबसे करीब होती है । #bachpan #shayri#poetry#nojoto
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile