Find the Best 11Dec Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutalvida december shayari in hindi, december shayari in hindi, places to visit in december in india, december the month of, december the song,
Sh@kila Niy@z
वो शख़्स कभी ख़ुद को मेरी जगह पर और मुझे उसकी जगह पर रख कर सोचे कि जो जो उसने किया,वो सब मैंने भी किया होता अगर,तो क्या करता वो?? उसकी तरह उसके सामने मैं भी बदल लेती अपना नाम, पहचान और किरदार, तो क्या इस बदले हुए किरदार और पहचान के साथ मुझे accept कर पाता वो?? मैंने भी बोले होते अगर झूठ उस से अपनी पहचान छुपाने के लिए तो मेरे झूठ सुन कर, मुझे अपने दिल में क्या उसी पहलेवाले मक़ाम पर रख पाता वो?? मैंने भी निभाई होती दोस्ती किसी से इस हद तक की मुझ से मोहब्बत हो जाती उसे, ये बात जानने के बाद भी क्या उतनी ही शिद्दत से मुझ से मोहब्बत कर पाता वो?? वो जैसे सजाता है किसी और की निशानियों से तहरीरें अपनी, उसकी तरह मैं भी अगर किसी दूसरे की निशानियों से सजाती अपनी तहरीरें तो क्या ग़लत-फ़हमियों में मुब्तिला नहीं होता वो?? जो रवैये उसने मेरे लिए अपनाए मैं भी उसके लिए अपनाती अगर , जिस तरह किसी और की वजह से उसने मुझे बार-बार नज़र अंदाज़ किया मैं भी बार-बार यही करती अगर, तो क्या मेरे इस रवैए को बर्दाश्त कर पाता वो?? मैंने तब भी अपना यक़ीन टूटने नहीं दिया जब वो किसी और का दिल बहलाता था, कोई और ही उसके लिए मोहब्बत की तहरीरें लिख रहा था, फ़िर उसकी ख़ुद की नज़र में वो रिश्ता चाहे जो भी हो, लेकिन मैं भी उसकी तरह किसी और का दिल बहलाने लग जाती अगर तो क्या तब भी मुझ पर अपना यक़ीन बरक़रार रख पाता वो ?? माना कि बोला होगा झूठ उसने फ़िर से इक नई शुरुआत करने के लिए लेकिन जब रिश्ता ही उलझने लगा था तब सच को ज़ाहिर कर के ग़लत-फ़हमियाॅं दूर कर देना ज़रूरी था, इस बात को कभी क्यूॅं नहीं समझा वो ?? जिस दिन से बदला है वो उस दिन से ले कर आज तक मैं किस अज़िय्यत से गुजरी हूॅं, मेरी जगह ख़ुद को रख कर अगर कभी मेरे बारे में भी सोचता वो , तो शायद मेरी भी अज़िय्यत और तकलीफ़ को महसूस कर पाता वो । मोहब्बत में इक-दूसरे को नीचा नहीं दिखाया जाता, मक़सद तो सिर्फ़ दिल का बोझ हल्का करने का था, वर्ना ये सारी बातें वहाॅं भी लिख सकती थीं मैं, जहाॅं इन सारी बातों को पढ़ पाता वो। ©Sh@kila Niy@z #basekkhayaal #basyunhi #Ehasas #nojotohindi #Quotes #11Dec
#basekkhayaal #basyunhi #Ehasas #nojotohindi #Quotes #11Dec
read moreSethi Ji
ज़िन्दगी भर जवानी का नशा होता हैं प्यार का दूसरा नाम वफ़ा होता हैं कैसे अपने मेहबूब को ख़ुदा का दर्जा दूँ दोस्तों जिनके लिए मोहब्बत सिर्फ़ दो दिन का मज़ा होता हैं अक्सर लिखता हूँ अपने इश्क़ को चाँद की तन्हाई में अक्सर रोता हूँ अपनी किस्मत को तेरी चाहत की रुस्वाई में क्यों अपने मेहबूब को उनकी बेवफाई की सज़ा दूँ दोस्तों जब हमारी ज़िन्दगी का मिज़ाज ही दगा होता हैं 💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗 🌼🌼🌼🌼🌼🌼🌼🌼🌼🌼🌼🌼🌼🌼🌼🌼🌼🌼 ©Sethi Ji ♥️🌟 ज़िन्दगी की कला 🌟♥️ ♥️🌟 ज़िन्दगी की वफ़ा 🌟♥️ ज़िन्दगी हमारे हुनर की कला होती हैं इस छोटे से दिल में अपनों के लिए कितनी जगह होती हैं ।। यकीन रखो मेरा दोस्तों , आपकी ज़िन्दगी में
♥️🌟 ज़िन्दगी की कला 🌟♥️ ♥️🌟 ज़िन्दगी की वफ़ा 🌟♥️ ज़िन्दगी हमारे हुनर की कला होती हैं इस छोटे से दिल में अपनों के लिए कितनी जगह होती हैं ।। यकीन रखो मेरा दोस्तों , आपकी ज़िन्दगी में
read morePriya Gour
इतने फासलों के बाद भी वो दूर नहीं था, साथ हमेशा सच्चा साथी बनकर था। ©Priya Gour ❤🌸 #11Dec 9:38 #stilllife
❤🌸 #11Dec 9:38 #stilllife
read moreSwechha S
ये तुमसे मिलने की तपती लगन ये सर्दी वाली बारिश की बूंदों की छुअन ये टूटी नींद से बदन की जकड़न और उस ख्वाब से बढ़ती ये सिरहन देखना, ये सब एक दिन मेरी जान लेकर मानेगी ©Swechha S उफ्फ, एक तो सर्दी ऊपर से बारिश 💌😍🙈 #11Dec #SardiWaliBaarish #Baarish
उफ्फ, एक तो सर्दी ऊपर से बारिश 💌😍🙈 #11Dec #SardiWaliBaarish #baarish
read moreroma malakar
बचपन मै खिलौनो की जिद्द कर लिया करता था लेकिन आज उन्ही खिलौनो को देखकर बचपन याद कर लेता हु !! ©Roma Malakar (writer #11Dec #postviral#nojotohindi
Swechha S
इश्क़ दा बोसा माथे विच लगिया मैनु होठां दे चक लिया तेरे नाम का बोसा ©Swechha S तेरे नाम का बोसा 💌 #11Dec #Tum
Swechha S
1 दिसंबर आया था, 1 जनवरी भी आएगी तेरे इंतज़ार में जाना, ये उम्र गुज़र जाएगी ©Swechha S इंतज़ार ये उम्र गुजर जाने का...💌 #11Dec #Pain
Swechha S
जब तक तू सामने है चंदा मेरे गर मेरी जन्नत है तो बस यही है जब तक तू सामने है चंदा मेरे, गर मेरी जन्नत है तो बस यही है #Chaand #11Dec
About Nojoto | Team Nojoto | Contact Us
Creator Monetization | Creator Academy | Get Famous & Awards | Leaderboard
Terms & Conditions | Privacy Policy | Purchase & Payment Policy Guidelines | DMCA Policy | Directory | Bug Bounty Program
© NJT Network Private Limited