Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best बनाता Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best बनाता Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutवीडियो बनाता है, आपको कौन बनाता है, पाइप उसने कैसे बनाता था, मातीचा गणपती कसा बनाता, तस्विर बनाता हून,

  • 90 Followers
  • 594 Stories

Lotus banana (Arvind kela)

#sunlight

read more
एक अच्छा 'पति' एक अच्छी 'पत्नी' #बनाता है !!!
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬ #sunlight

"Happy Jaunpuri"

# muhim

read more
तू अपना काम करता चल, मत कर फिक्र कल की ,
आज को मुहिम बनाता चल,
कारवां हो लेगा पीछे तेरे,
खुद को मशाल बनाता चल,
होगा वही जो सोचा तूने,
बस,
तू अपना काम करता चल......
"Happy Jaunpuri" # muhim

Ak

किताबे इंसान को महान बनाता है.. पर ज़िदगी की तकलीफे इंसान को इंसान बनाता है... #happyteacherday#Love#Khushi #RealTeacher

read more
उन सभी को मेरा शुक्रिया...
जो दोस्त बन कर समझा गया
जो दुश्मन बनकर सिखा गया...
जो अपना बन कर  ज़िदगी का मतलब बता गया...
जो पराया होकर अपनेपन का एहसास दिला गया...
जो दिल में रह कर मोहब्बत जता गया...
जो मोहब्बत करके तनहा कर गया...
जो अपनी जिदगी में मेरी महत्व बता गया...
शुक्रिया मेरा उन सभी दोस्तो को ....
जो दूर रह कर भी मेरे आसपास होने का एहसास दिलाते है... किताबे इंसान को महान बनाता है..
पर  ज़िदगी की तकलीफे इंसान को इंसान बनाता है...
#happyteacherday#love#khushi

#RealTeacher

Azeem Khan

# ऐसी मोहब्बत तू बनाता #

read more
जिस्म ना अता करता , फकत रूह बनाता ।

रूह से होती मोहब्बत , ऐसी मोहब्बत तू बनाता ।

azeem khan # ऐसी मोहब्बत तू बनाता #

ankit saraswat

तेरे जाने का गम नहीं #

read more
तेरे जाने का गम नहीं,बस थोड़ा उदास हूँ, पर सुकून ये है कि अब अपने पास हूँ। 
ना सुबह की गुड़मोर्निंग की चिंता है, ना किसी से मिलने की जल्दी।। 
अब अपनी चाय खुद अपने लिए बनाता हूँ और खुद से बात करते करते खुद पी जाता हूँ।। 
सागर के किनारे आज भी लहरें गिनता हूँ, और खुद से शर्त लगा के खुद ही जीत जाता हूँ। 
कैनवास पे रंग भरपूर साथ निभाते हैं,मगर अब मैं खुद अपनी ही तस्वीर बना पाता हूँ। 
रेत का घर आज भी बनाता हूँ, फिर खुद ही उसे गिरा कर खुद से ही लड़ लेता हूँ। 
खुद अपने लिए कलम उठाता हूँ, मगर कुछ लिख नहीं पाता हूँ। सच तो यह है कि कितनी भी कोशिश करे तेरे बिना जीने की, पर जी नहीं पाता हुँ। 
लोग कहतें है कि पागल है,पर सच तो ये है कि मै तेरे बिना कुछ समझ नहीं पाता हुँ
तेरे जाने का गम नहीं,बस थोड़ा उदास हूँ, पर सुकून ये है कि अब अपने पास हूँ।
जमाना हो गया बन्द हुए इस ताबूत में, लाख कोशिश करू पर उठ नहीं पाता हुँ। 
लोग अक्सर कहते हैं कि मर गया एक दीवाना था,सच तो ये है कि मैं मोत में भी तेरे बिना जिये जाता हूँ।। 
तेरे जाने का गम नहीं,बस थोड़ा उदास हूँ, पर सुकून ये है कि अब अपने पास हूँ।
#अंकित सारस्वत # #तेरे जाने का गम नहीं #

Meena

read more
मजबुर हो कर निभाता गया
अपने रिश्ते को टटोलता रहा
अपने ही आंगन में तुलसी को पराया बनाता गया
 सारी उम्र घर को मंदिर बनाता रहा

ओम भक्त "मोहन" (कलम मेवाड़ री)

बेटा बाप की भावी इमारत हो का है ,,जिसे वह ताउम्र मेहनत व लगन से बनाता है,,,,कही वह इमारत गिर ना जाये,बाप उसे मजबुत इतना बनाता है कि जब आँधी तुफां भी आ जाएँ तो अपना वजुद बरकरार रख सके,,,,,,,, लेकिन कुछ इमारत गिर ने लगती है,,,, वहाँ कही न कही अपना ही दोष होता है,,,या तो आपने कही लापरवाही बरती या अनजान बने रहे,,,,,,,,,,,अत आप पहले सशक्त बाप बने,,,,,,,,पुत्र की बुनियाद पर खरा उतरे ताकी आप उसकी छाँव मे बैठ सके,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,, मेरा मानना है कि फसल का खराब होना बीज पर नही बल्कि अपनी हिफाजत पर

read more
 बेटा बाप की भावी इमारत हो का है ,,जिसे वह ताउम्र मेहनत व लगन से बनाता है,,,,कही वह इमारत गिर ना जाये,बाप उसे मजबुत इतना बनाता है कि जब आँधी तुफां भी आ जाएँ तो अपना वजुद बरकरार रख सके,,,,,,,, लेकिन कुछ इमारत गिर ने लगती है,,,, वहाँ कही न कही अपना ही दोष होता है,,,या तो आपने कही लापरवाही बरती या अनजान बने रहे,,,,,,,,,,,अत आप पहले सशक्त बाप बने,,,,,,,,पुत्र की बुनियाद पर खरा उतरे ताकी आप उसकी छाँव मे बैठ सके,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,, मेरा मानना है कि फसल का खराब होना बीज पर नही बल्कि अपनी हिफाजत पर

Bhawna Sagar Batra

#Astitva

दूर होकर भी हर पल उन्हीं का एहसास रहता है,
वो शख्स,या तो कोई ख्वाब है,
या बिल्कुल ख्वाबों वाले,राजकुमार जैसा है|

कहते हैं जोड़ियाँ रब बनाता है,
और किसी खास को हमारी तकदीर बनाता है,
फिर वो अजनबी शख्स भी जान बन जाता है,
कुछ अलग होते है सभी रिश्ते,
पर शायद सबसे अलग यही एक नाता है|

उस ऊपर वाले के भी अजीब ही रंग है,
न जाने कब,कहाँ,किसको और किसकी
तकदीर बनाता है|
जो कभी एक ख्वाब था,न जाने कब
वो हकीकत बन जाता है|

दूर होकर भी हर पल उन्हीं का एहसास रहता है,
वो शख्स,या तो कोई ख्वाब है,
या बिल्कुल ख्वाबों वाले,राजकुमार जैसा है|
©भावना अरोड़ा
फरीदाबाद,हरियाणा| #NojotoQuote #Astitva
#nojoto #nojotooficial #nojotowritings #hindi #poetry #love #Astitva #openmic

VijаY Gupтa ( Сall_me_Viјјu)

#ehsaas #nojotohindi #nojotoenglish #pyaar #vaada #nojotopoetry #ishq #SAD #Dhokha #nojotoLove #shayri #Nojotoindia #sargam #alfaaz सुनो......नोजोटो वालों..🙋 शब्द है किसी के पास ..... तो उधार दे दो.... कुछ हसीं मन्ज़र को मैं भी कागज पर उतार दूं । प्रेम की परिभाषा लिख दूं....!! उसकी सांसो के सरगम में जिंदगी गुजार दूं ...

read more
mere ehsaas
mera pyaar
meri uljhan
Read in caption :) #Nojoto #Ehsaas #NojotoHindi #Nojotoenglish #pyaar #vaada #nojotopoetry #ishq #sad #dhokha #nojotolove #Shayri #Nojotoindia #sargam #Alfaaz  सुनो......नोजोटो वालों..🙋
शब्द है किसी के पास ..... 
तो उधार दे दो....
कुछ हसीं मन्ज़र को मैं भी 
कागज पर उतार दूं ।
प्रेम की परिभाषा लिख दूं....!!
उसकी सांसो के सरगम
        में जिंदगी गुजार दूं ...

Rakesh Kumar Dogra

read more
मदारी हूं कुछ कला है मेरे पास,
जादू से एक के दो बनाता हूं, 
वो पहला एक हकीकत से वाकिफ है
बाकी सब, सबको वही ? बनाता हूं।
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile