Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best अलविदा_दिसंबर Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best अलविदा_दिसंबर Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about

  • 335 Followers
  • 318 Stories
    PopularLatestVideo

Prakash Singh

mute video

Ashish Khare

mute video

Kandari.Ak

mute video

Miss Shreyanshi

mute video

राजीव भारती

#अलविदा_दिसंबर २०२२ # राजीव भारती #कविता

read more
mute video

vinayak kumar pandey

जिन्दगी का एक ओर वर्ष कम हो चला,कुछ पुरानी यादें पीछे छोड़ चला..
कुछ ख्वाईशैं दिल मे रह जाती हैं..कुछ बिन मांगे मिल जाती हैं ..
कुछ छोड़ कर चले गये..कुछ नये जुड़ेंगे इस सफर मे ..
कुछ मुझसे बहुत खफा हैं..कुछ मुझसे बहुत खुश हैं..
कुछ मुझे मिल के भूल गये..कुछ मुझे आज भी याद करते हैं..
कुछ शायद अनजान हैं..कुछ बहुत परेशान हैं..
कुछ को मेरा इंतजार हैं ..कुछ का मुझे इंतजार है..
कुछ सही है कुछ गलत भी है.
कोई गलती तो माफ कीजिये और
कुछ अच्छा लगे तो याद कीजिये।

©vinayak kumar pandey #अलविदा_दिसंबर

AnkitPalWriter

#अलविदा_दिसम्बर

दिली दिसम्बर अलविदा तुम्हे,
दिल से शुक्रिया साल दिसम्बर तुम्हे।।
ठीक ठाक से सबको  रखा है तुमने साल दिसम्बर।।
हर गम से बचा कर रखा है, तुमने साल दिसम्बर।।
                🔸🔸🔸🔸
आने न दी हम पर कोई आंच दिसम्बर।।
तुमसे कोई शिकवा गिला न शिकायत साल दिसम्बर।।
हँसी खुशी से बीता है यह साल दिसम्बर।।
                               
                                 _अंकित पाल ✍️
                     उत्तर प्रदेश जनपद आजमगढ़

©AnkitPalWriter #अलविदा_दिसंबर 2022
#nojohindi #na #nojohindishayri #insta #write  #Ankitpalwriter

untoldstoryy1

बस दो दिनों कि बात है
ये साल जाने को है
नया साल आने को है

मिटा कर शिकवे गिले हमें माफ़ करना
गर जो हो कोई नाराज़गी उसे भूला कर 

नए साल में नई ज़िंदगी कि शुरुआत करना
हमें आपसे बस इतना ही है कहना!!

©untoldstoryy1 #RailTrack #अलविदा_2022 #अलविदा_दिसंबर #good_bye_2022

Reena Patel

कुछ अजीब  सा है ना दिसंबर और जनवरी का रिश्ता
जैसे पुरानी यादों और नए वादों का किस्सा...दोनों  नाजुक से  हैं
दोनो में गहराई है तो कहीं ना कहीं, दोनों वक़्त के राही  भी हैं, 
दोनों ने  ही अपनी अपनी जगह ठोकर खायी है... कभी अपने तो कभी पराए
गर देखा जाए तो दोनों का है वही चेहरा-वही रंग पर वही महीने  ओर वहीं अंत में ठंड
पर हर बार उनकी पहचान  अलग है दोनों की अलग है अंदाज़ और अलग हैं ढंग...
एक चला अन्त की ओर तो दूजा शरुआत की ओर,
जैसे रात से सुबह,और सुबह से रात...एक में याद है तो दूसरे में आस,
एक को है तजुर्बा, दूसरे को विश्वास...दोनों जुड़े हुए हैं ऐसे धागे के दो छोर के जैसे,
पर देखो दूर रहकर भी साथ निभाते हैं कैसे...
जो दिसंबर छोड़ के जाता है....उसे जनवरी अपनाता है,और जो जनवरी के वादे हैं
उन्हें दिसम्बर निभाता है... कमाल है ना
कैसे जनवरी से दिसम्बर के सफर में
११ महीने लग जाते हैं...वहीं दिसम्बर से जनवरी बस
१  ही पल में पहुंच जाते हैं जब ये दूर जाते हैं तो हाल बदल देते हैं,
और जब पास आते हैं तो साल बदल देते हैं...
मानो जैसे बदलते रिश्ते हो, देखा जाए तो साल के महज़ ये दो महीने ही तो लगते हैं,लेकिन... 
सब कुछ बिखेरने और समेटने का वो कायदा भी रखते हैं...दोनों ने मिलकर ही तो 
बाकी महीनों को बांध रखा है,
 अपनी जुदाई को दुनिया के लिए एक त्यौहार बना रखा है..
अलविदा तुम्हे 🙋2021
ओर आप सभी को मेरा दिल से सबसे पहले
Happy New year 🎉🎉
@_kuchbaateindilki_

©Reena Patel #अलविदा_दिसंबर #Nojoto 
#Love #2022 #Reenapatel 
#kuchbaateindilki💕💕 

#HappyNewYear

Amit

आना जाना तो कुदरत का दस्तूर है तेरा जाना बड़ा मशहूर है लम्हे डरते नहीं जाना जरूर है अलविदा दिसंबर तो बेकसूर है

©Amit prajapati #अलविदा_दिसंबर
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile