Find the Best सूकून Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about
Jyoti Thakur
सिर्फ सूकून ढुंढिए••• ज़रूरते कब खत्म हुई है। जो अब खत्म होगी!! •••🥀🥀🥀••• ©Jyoti Thakur #सूकून
Shilpa Modi
सूकून की तलाश जारी है जिंदगी का पल पल लगता भारी है उम्र के इस पडाव पर आकर खड़े हो गए है हम जिम्मेदारीयो से मुक्त होकर तन्हाई को गले लगाना बन गई लाचारी है। शिल्पा मोदी✍️ ©Shilpa Modi #Shajar #सूकून
Vidushi Sarita Gupta
पता नहीं क्यूं पर अब शांत रहने में ही सुकून है। ©Vidushi Sarita Gupta #alone #सूकून
पूर्वार्थ
कि हूँ नाराज ,मनाने आओगी क्या! मुद्दत से नही सोया हूँ, सुलाने आओगी क्या!! सुबह सुबह चूड़ियों की खन-ख़न से मुझे जागाओगी क्या!! फिर तुम्हारे हाथो की बनी ,चाय पिलाओगी क्या!! ज़िंदगी जीने का तरीका ,फिर से सिखाओगी क्या!! हाथों को पकड़ कर,मोह्हब्बत जताओगी क्या! सिरहाने अपने हाथों की तकिया लगाओगी क्या!! बाहों में टूट कर अब,सिमट जाओगी क्या!! कानों को फिर से,वो घण्टी वाले झुमके पहनाओगी क्या!! मोह्हब्बत में बहुत तड़प होती है,सबको बताओगी क्या!! कि हूँ नाराज ,मनाने आओगी क्या! ❤️ ©पूर्वार्थ #सूकून #प्रीत
Sandhya Rani Das
तु मुझेसे मेरी सब कुछ झीन लिया और बाकी हैं क्या मेरे पास??? अब बाकी है तो सिफॆ साँसे मेरी इसे भी ले जा और सूकून से भेज दे मुझे मौत के पास । #सूकून के मौत #
#सूकून के मौत #
read moreRashmi Hule
हाथों की छुअन में रुह को ढूंढता हूं दिल की गहराईयों में सूकून को ढूंढता हूं नजरों में तुम्हारे इश्क को ढूंढता हूं अक्सर मै तुझमें खुद को ढूंढता हूं... Thanks for inspiration Dostu 🤗 Indra .Khwab #सूकून #yqdidi #yqbaba #yqtaai#yqtales #bestyqhindiquotes #shayari
Shilpa Modi
तुमसे मिलने की न कोई तमन्ना न कोई चाहत है। तुम क्या जानो? तुमसे वार्तालाप करके ही हम पा जाते सूकून ए राहत है। ©Shilpa Modi #सूकून ए राहत
#सूकून ए राहत
read moreShaayriyaan
प्यारी सी होती है पास पापा के दौड के आती है जब वो रोती है सूकून से सोती है तनिक भी फिकर नहीं होती है -------बेटी है वो ©Rahul Rahu #बेटी #सूकून
Barkharani Vidhyrthi (Vaidehi)
दो गज की जमी ही काफी है , सूकून से सोने वास्ते । नाहक ही ,मैं ख्वाइशों की इमारत में ऐशो आराम तलाशता रहा , महज इस सूकूंन के वास्ते उम्र भर सूकूंन को दाँव पर लगाता रहा। ©Barkharani Vidhyrthi (Vaidehi) #सूकून #sookoon #nojoto #nojotohindi #CalmingNature
#सूकून #sookoon nojoto #nojotohindi #CalmingNature
read more