Find the Best वो_और_मैं Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about
Hriday_Creates
White दिल को बहुत मेरे भाने लगा है। सपनों में अब कोई आने लगा है।। बरसों पड़ी बंद उन खिड़कियों से, चुपके से दिल में समाने लगा है।। यूं दूर होकर भी अपना सा लगता, ऐसा वो रिश्ता निभाने लगा है।। हरपल ख्यालों में उसका ही पहरा, मुझको दीवाना बनाने लगा है।। जिधर भी मैं देखूं है सूरत उसी की, इस तरह मुझको सताने लगा है।। ©Hriday_Creates #वो_और_मैं
shivraj singh7
वो कभी कम तो कभी ज्यादा प्यार जताती है; कहना चाहती है सब कुछ मगर कुछ कह नही पाती है! प्यार उसकी आँखों में नज़र आता है; पर दिखा नहीं पाती है! प्यार करती है मगर अपने तरीक़े से; कभी लड़ती है तो कभी ख़ामोश हो जाती है! एक अलग अंदाज़ में वो; कभी अले- ले-लें तो कभी अच्छा बोलकर खुद में ही शर्माती है! वह कभी मासूम तो कभी सख़्त बन जाती है; शरारती भी है थोड़ी चुलबुली भी खुद ही रूठती है वो खुद ही मान जाती है! वो जैसी भी है, मुझे वो हर रोज़ याद आती है! ©shivraj singh7 #वो_और_मैं
पथिक..
वो आए भी तो उम्र के इस कगार पर जब जिंदगी किसी और के दामन से बंध गई, हम किसी और के हो के रहे गए, और वो किसी और के, पर मुलाकातों में,अब भी न मिलने का वो दर्द छलकता है,पर खुशी होती है की दिल के किसी कोने में कोई साज अपना भी खनकता है, पर शिकायत नहीं होती अब हमें, क्योंकि यादों से भी भला कोई ज़ख्म भरता है. ©पथिक.. #वो_और_मैं
Pushpa Sharma "कृtt¥"
वो और मैं सरगम की उस ताल से हैं, जो सफ़र भी साथ - साथ तय करते हैं, और लौटते भी साथ- साथ हैं। ©Pushpa Sharma "कृtt¥" #titliyan #सरगम_की_ताल #वो_और_मैं #नोजोटो #नोजोटोहिंदी
#titliyan #सरगम_की_ताल #वो_और_मैं #नोजोटो #नोजोटोहिंदी
read moreRajshi Raj
उसे मोहब्बत की हर सरगम पता हैं , कितनी कमाल की बात है न उसमें, बिन कुछ बोले वो हर ताल पकडता हैं। ©Rajshi Raj #MainAurChaand #वो_और_मैं #ताल
#MainAurChaand #वो_और_मैं #ताल
read morekavya soni
ना ढूंढा उसने मुझे ना मुझे उसकी थी तलाश अनजाने में दोनों मिले चाहत यू हुई खास ना रूबरू हुए अभी ना मिलने की कोई है बात बस प्यार ने हमें तलाश लिया एक हुए दो दिलों के अहसास खुशी बन उसका मेरी जिंदगी में आना मुस्कुराहटों को मिला मेरा ठिकाना बिन कहे दिल की बात जानी जीने का मिला खूबसूरत बहाना प्यार ने हमें चुना प्यार हमने किया नहीं तकदीर ने खुद ये ख्वाब बुना ना चाहत के थे ख्वाब दोनों के दिल दीवाने हुए ,प्यार की ये साजिश है बेहिसाब ना इकरार का मोहताज हुआ ना इनकार के अंदाज था बस प्यार का शुरूर था चाहत के सफर का हुआ आगाज़ था ना वो कभी रूठा हमसे ना नाराज़गी के साज हुए दर्द ओ गम हुआ किनारा जबसे हम साथ हुए ना उसे पाने की कोई ख्वाहिश ना हासिल करने का ख़्वाब हुआ वो और मैं मिलकर बस हर उलझन के सवाल का जवाब हुआ ना स्पर्श मैने उसका जाना ना उसे मेरी छुअन का अहसास किया बस प्यार दोनों को रूह में उतरा यू मिलन का अंदाज हुआ ना वो दूर मुझसे ना करीबियों की बात हुई फिर भी प्यार की बेहिसाब सी हम पर बरसात हुई ना उसने हमे ढूंढा था ना मैंने उसकी तलाश की प्यार की ये खूबसूरत साजिश थी जो इश्क की यूं शुरुआत की ©kavya soni #Aurora #वो_और_मैं एक अजनबी Meenakshi Suryavanshi Davinder Singh RUPENDRA SAHU "रूप" प्रशांत की डायरी शिवोम stand with girls Atri Vikas " Sagar " Balwinder Pal The Janu Show Anshu writer
#Aurora #वो_और_मैं एक अजनबी Meenakshi Suryavanshi Davinder Singh RUPENDRA SAHU "रूप" प्रशांत की डायरी शिवोम stand with girls Atri Vikas " Sagar " Balwinder Pal The Janu Show Anshu writer
read moreparul yadav
बहुत मुश्किल से मिला था वो शख्स मुझे, जिसने मेरी ज़िंदगी बहुत मुश्किल कर दी.. ©Parul Yadav #sadShayari #वो_और_मैं #nojoto Anshu writer SIDDHARTH.SHENDE.sid pramodini mohapatra Jassi Jass MM Mumtaz Pooja Udeshi
#sadShayari #वो_और_मैं nojoto Anshu writer SIDDHARTH.SHENDE.sid pramodini mohapatra Jassi Jass MM Mumtaz Pooja Udeshi
read more
About Nojoto | Team Nojoto | Contact Us
Creator Monetization | Creator Academy | Get Famous & Awards | Leaderboard
Terms & Conditions | Privacy Policy | Purchase & Payment Policy Guidelines | DMCA Policy | Directory | Bug Bounty Program
© NJT Network Private Limited