Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best बढ़ा Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best बढ़ा Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about

  • 37 Followers
  • 180 Stories

Shubham Bhardwaj

Shubham Bhardwaj

Piyush singh

जंग ऐ खुदा

read more
ऐ खुदा तू परेशानियो को बढ़ा रहा ह तो बढ़ा मेरे लिए मैं अपनी कवितावो को और भी लाजवाब बनाता जाऊंगा,

तेरा क्या होगा जब मैं तेरी इन परेशानियों की किसी को भनक भी न लगने दूंगा भले ही मैं अकेले लड़ते लड़ते मर जाऊंगा,

और रही बात मेरी तो मेरा क्या मैं तो फिर भी अपनी इन   बेमिशाल कवितावो के लिए सारी कायनातो में जाना जाऊंगा,

इसीलिए कहता हूं मेरे जिंदगी के किरदार में मुसीबतो को और मत बढ़ा नही तो इस किरदार में सिर्फ मैं ही मैं जाना जाऊंगा। जंग ऐ खुदा

Pankaj Priyam

chand

read more
चाँद पर
बढ़ा सम्मान है अपना,  बढ़ा अभिमान है अपना,
किया सच ख़्वाब देखा जो, ग़जब विज्ञान है अपना।
घड़ी खुशियों की है आई, बड़ा ही गर्व का पल है-
सतह पे चाँद के उतरा, अभी चन्द्रयान है अपना।।
©पंकज प्रियम chand

Ali Rashid Hasrat

read more
ख़ुशी की ख़बर में गम कौन ढूंढेगा
जब झूठा रोशन है सब तो सच्चा अँधेरा कौन ढूंढेगा

दिखा के बड़े बड़े ख़्वाब छोटे भी पुरे ना कर सके
बर्बादी के दौर में आबाद करने वाला रहबर कौन ढूंढ़ेगा

नफ़रत बढ़ा के जब होते है काबिज़ उरूज़ पर
तो मोहब्बत बढ़ा कर अपने लिये गर्त कौन ढूंढ़ेगा

बेटियों की अश्मत से खिलवाड़ होने लगा है अब
मेरी महफ़ूज़ है बस, दूसरो की लिये नियत पाक कौन ढूंढेगा

बच्चियों को भी नही बक्शा जा रहा है 
इन मासूमो के लिये इंसाफ कौन  ढूंढेगा

सब को दिख जाता है कौन है गुन्हेगार
मगर सज़ा दिलाने वाला गवाह कौन ढूंढेगा

हालात क्या बयां करूँ मै फिज़ा-ए- ख़ौफ़ की
इस ख़ौफ़ में हिम्मत-ए-मर्दा कौन ढूंढेगा

गिर रही है इंसानो की लाशें नारों के शोर में
शैतानो के बीच बचाने वाले नारे कौन ढूंढेगा 

वो जो बैठा है गुरुर में गर्दन उठा के आसमाँ की तरफ़
उससे पूछो जरा बाशिंदों के लिये अमन  कौन ढूंढेगा
अली राशिद हसरत

Rakesh Kumar Dogra

read more
आज का विचार:
यार कोई मेरी सहायत करो
और ये बतलाओ कि
चौथी पास बढ़ा  या
पाँचवी फेल बढ़ा।

मैं दुविधा में हूं।

Vikas Dhaundiyal

धड़कनें बढ़ा रहा है

read more
बिना पिए ही 
सुरूर चढ़ा रहा है 
ये इश्क़ क्यों मेरी 
धड़कनें बढ़ा रहा है 

जिस से मिलना लिखा है 
तकदीर में मेरी 
जाने कब ये मुझे उस से 
मिलवा रहा है 
ये इश्क़ मेरी 
धड़कनें बढ़ा रहा है धड़कनें बढ़ा रहा है

Sonam Singh(वि❣️रेखा💗)

Evening motivation बढ़ चल #Nojoto#nojotohindi#kavishala#kalakaksh#TST#Motivation

read more
कदम बढ़ा ,बढ़ चल ,विश्वास खुद पर रखकर 
मंज़िल तुझे पुकारे है ,
डर को छोड़ कर पीछे ,निडर बन जा
वक़्त के ये ईशारे है 
हौसला बुलंद कर ,मुस्किलो से लड़कर,हाथ आगे बढ़ा
खुदा तुझे सवारे है ।
-Sonam Singh Evening motivation 
बढ़ चल
#nojoto#nojotohindi#kavishala#kalakaksh#TST#motivation

Ramandeep Kaur

Friendship #nojotohindi #NojotoFamily #nojototeam #nojotothought Anushka Verma AFROZ 🌹 Shiprika Saxena Acharya Tamanna Sharma Kaur.Harjeet

read more
है मन में कोई गीत,
 तो गुनगुना लो यारों,
है कोई दुःख या उलझन जीवन में, 
तो हाल सुना लो यारों,
है मन मे अगर प्रेम,
 तो मुस्करा लो यारों
जो चलना हो साथ मेरे,
 तो हाथ बढ़ा लो यारों
हाथ बढ़ा लो यारों
HAPPY FRIENDSHIP DAY!! Friendship #nojotohindi #nojotofamily #nojototeam #nojotothought  Anushka Verma AFROZ 🌹 Shiprika Saxena Acharya Tamanna Sharma Kaur.Harjeet

Follow us on social media:

For Best Experience, Download Nojoto

Home
Explore
Events
Notification
Profile