Find the Best बनाते Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutरिमोट वाली कार कैसे बनाते है, गुलाब जामुन कैसे बनाते है, जुदा कैसे बनाते है, पाणीपुरी कैसे बनाते है, नाखून कैसे बनाते है,
Ravina Joshi
वो किसी और के हो गये हमे अपना कहते कहते हम खाली हाथ ही रह गये उन्हे अपना बनाते बनाते #किसी#और#अपना#केहते#खाली_हाथ#उन्हे#बनाते#love#pain
Akram Qumar
World Ozone Day सबसे समझदार लड़के क़स्बे के होते है। बारीक सी बात है लेकिन गौर कीजियेगा। गाँव का लड़का जब पहली बार शहर जाता है, शुरू शुरू में शहर वाले उसे जमकर बेवकूफ़ बनाते है। क्योंकि उसे शहर की ज़िंदगी की बहुत सी चालाकियां नही पता होती है और न उनके जोक्स और न उनकी बातें समझ आती है। शहर के रहना वाला लड़का जब पहली बार गाँव जाता है तो उसे गाँव वाले खूब बेवकूफ बनाते है क्योंकि उसे ये भी नही पता होता कि खेत की पगडंडियों पर कैसे चला जाता है। वहीं कस्बे के लड़को को दोनों बेवकूफ नही बना पाते क्योंकि उसे खेती किसानी की भी समझ होती है। उसे शहर की बुनियादी चीज़े सोच रहन सहन भी पता होता है। शहर में आप कोई भी नैतिक अनैतिक काम करते है तो आस पास के लोगो से कोई मतलब नही होता, क्योंकि आप सबके घर नही जाते सबके आपसे ताआलुक़्कात भी नही होते, मसलन इश्क़ भी कर रहे है जबकि घनी आबादी है लेकिन कोई ध्यान नही देग़ा इसलिये आपको इतना चालाक या समझदार नही होना पड़ता। दूसरी तरफ़ गाँव मे लोग इतने कम होते है कि आप किसी से भी इश्क़ करे तो कोई देखने वाला नही। एक तो पूरा गांव परिवार है किसी के भी घर मुंह उठाकर चले जाओ लिहाज़ा समझदारी दिखाने की ज़रूरत ही क्या है। जबकि कस्बे का अजब माहौल है। घनी आबादी है लेकिन आप सबके घर जा नही सकते। मुहल्ले वाले आपसे इतना मतलब नही रखेंगे लेकिन इश्क़ करने की सोचा तो हर आदमी आपके पीछे खड़ा रहेगा। आप न तो गांव की तरह खेत नदियों नालों मैदानों में मिल सकते है और न शहर की तरह पार्क रेस्त्रां मॉल्स में जाकर मिल सकते है। कस्बे वाले लड़के इश्क़ भी करते है तो भयानक किस्म का दिमाग़ लगाकर। इसलिये मैं हमेशा से मानता आया हूँ कस्बाई लड़का बड़ा दिमागी होता है। (रजां इन मूड)
Sandeep L Guru
#लोग #दौलत #देखते #हैं, #तो #हम #इज़्ज़त #देखते #हैं,#लोग #मंज़िल #देखते #हैं, #तो #हम #सफ़र #देखते #हैं, #लोग #दोस्ती #बनाते #हैं, #तो #हम #उसे #निभाते #हैं.
Ashok kanaujiya
चलो आसमा पर एक नया घर बनाते है, कभी चाँद बनाते है कहीं सूरज बनाते है, रात और दिन के मायने अपने अपने है, कभी ख्वाब बनाते है कहीं ख्वाब सजाते है, देखो तो बाग़ के सभी फूल खिल से गए, कभी प्यार बनाते है कहीं नफरत बनाते है, चलो अब उनसे भी रिश्ता अपना तोड़ लेते है, कभी सजग बनाते है कहीं रहस बनाते है, यूँ ही नहीं सारी बंदिशे तोड़ दी "राज", कभी गम बनाते है कहीं खुसी बनाते है।। ~~अशोकराज!!!🖊 #Thrilled
Dikshu singh
हरी भरी इस धरती को लाचार बनाने पर तुला है ए इंसान क्यों तू अपनी औकात दिखाने पर तुला है मंदिर बनवाते हो मस्जिद बनवाते हो प्रशाद के नाम पर भोग लगवाते हो कहते हो भगवान खाते हैं ये क्यों नहीं कहते उनके नाम पर भी पैसा कमाते हो बचे खुचे पूजा के सामान को पानी में बहाते हो क्यों तू गंगा को भी बर्बाद करने पर तुला है ए इंसान क्यों तू अपनी औकात दिखाने पर तुला है अपने विकास के लिए ख़ुद जंगल को जलाते हो अपने वातावरण को खुद दूषित बनाते हो पेड पोधों को हटाकर साफ मैदान बनाते हो और जब बाढ़, सूखा के रूप में सृष्टि का कहर बरसता है तो उस ईश्वर को जिम्मेदार ठहराते हो जीव जंतुओं के आवास का विनाश करने पर तुला है ए इंसान क्यों तू अपनी औकात दिखाने पर तुला है #save#earth🗺️
#Saveearth🗺️
read moreMU
जो हमें पढ़ना सीखाते हैं जो हमारा वजूद बनाते हैं एक मात्र GURU ही हैं इस जहान में जो हमारी जिंदगी बनाते हैं
गूँजन
आदत से मजबूर और जिम्मेदारी की बात करता है कमरे के अंदर जो भी हो सबके सामने इज्जत की फराक करता है मर्द बड़ा ही डरपोक है पखं काट देता है फिर भी ......... ये मेरे दायरे की बात करता है #दायरा #औरतो #के #लिए #नही #मर्द #अपने #चेहरे #को #छुपाने #को #बनाते #है BE A REAL MAN.........
Jayesh gulati
Happy independence day आज़ादी 73 साल की हो गई है अाज हमारी ये आज़ादी, जहाँ हम किसी के गुलाम नहीं ꫰ हर चीज़ की आज़ादी और सुविधा है, आज हम दुनिया के सबसे शक्तिशाली देशो में गिने जाते हैं, और हमारा परचम पुरी दुनिया में लहराया जाता हैं ꫰ मगर क्या हम सच में आज़ाद हैं ?
Happy independence day आज़ादी 73 साल की हो गई है अाज हमारी ये आज़ादी, जहाँ हम किसी के गुलाम नहीं ꫰ हर चीज़ की आज़ादी और सुविधा है, आज हम दुनिया के सबसे शक्तिशाली देशो में गिने जाते हैं, और हमारा परचम पुरी दुनिया में लहराया जाता हैं ꫰ मगर क्या हम सच में आज़ाद हैं ?
read moreRam N Mandal
जो टूटे न वो रिश्ता बनाते हो क्या ! मेरे किस्मत में भी ऐसा संबंध लिखे हो क्या ! हाँथों के रेखा सच में मिलाते हो, मेरे हथेली पे उसकी तक़दीर दिये हो क्या ! ये ख़ुदा ! हमेशा - हमेशा के लिए, उसे मेरे हवाले करते हो क्या ! जो टूटे न वो रिश्ता बनाते हो क्या ! मेरे किस्मत में भी ऐसा संबंध लिखे हो क्या ! Ram N Mandal Jo tute n vo rishta banate ho kya ! Mere kismati me bhi aisa sambandh likhe ho kya ! Hanthon ke lakir sach me milate ho, Mere hatheli pe uski takadir diye ho kya ! Hey khuda ! Hamesha - hamesha ke liye, Use mere havale karte ho kya ! Jo tute n vo rishta banate ho kya ! Mere kismati me bhi aisa sambandh likhe ho kya !
Jo tute n vo rishta banate ho kya ! Mere kismati me bhi aisa sambandh likhe ho kya ! Hanthon ke lakir sach me milate ho, Mere hatheli pe uski takadir diye ho kya ! Hey khuda ! Hamesha - hamesha ke liye, Use mere havale karte ho kya ! Jo tute n vo rishta banate ho kya ! Mere kismati me bhi aisa sambandh likhe ho kya !
read moreRakesh Kumar Dogra
ज़िन्दगी धुंआं है चलो इसके छल्ले बनाते हैं, कुछ ईमानदारी से कमा लो, पैसे तो दल्ले भी बनाते हैं।