Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best कॉल Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best कॉल Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutकॉल न करने की शायरी dowlod, कॉल विश्व कप प्रश्नावली जो भक्त हो महाकाल का न्य, किसी दूसरे की कॉल डिटेल्स app, किसी दूसरे की कॉल कैसे सुने, हाल ही में कॉल,

  • 111 Followers
  • 482 Stories

Ghumnam Gautam

White उसके बिन शब अधूरी है
करना कॉल ज़रूरी है
मिलना तो चाहें दोनों मगर
कैसे मिलें! मजबूरी है

©Ghumnam Gautam #Hope #ghumnamgautam 
#कॉल #ज़रूरी

SamEeR “Sam" KhAn

#कॉल

read more
दिल मोहब्बत में मुब्तला हो जाए
जो अभी तक न हो सका हो जाए

तुझ में ये ऐब है कि ख़ूबी है
जो तुझे देख ले तेरा हो जाए

ख़ुद को ऐसी जगह छुपाया है
कोई ढूँढ़े तो लापता हो जाए

मैं तुझे छोड़ कर चला जाऊँ
साया दीवार से जुदा हो जाए

बस वो इतना कहे मुझे तुम से
और फिर कॉल मुंक़ता' हो जाए

दिल भी कैसा दरख़्त है 'हाफ़ी'
जो तेरी याद से हरा हो जाए

©SamEeR “Sam" KhAn #कॉल

Anuradha T Gautam 6280

#कॉल-मैसेज 🤙💬📵📲 सुबह से शाम तक कॉल और मैसेज का इंतजार है जरा सोच तुझसे मुझे कितना प्यार है तेरे फोटो को देखकर पुराने दिन याद कर रही हूं मैंने सोचा फिर बेहतर है कि दोस्तों को कॉल और मैसेज कर लूं

read more

Kalpana Srivastava

#कॉल

read more
कितना आसान है ना मुझे खुश करना..
 
तुम्हारा 2 मिनट का कॉल
 मेरा पूरा दिन बनाता है,
पर तुमसे ये भी नहीं होता..

©kalpana srivastava #कॉल

mannu nagar

#मेरे #तैयार #होते #हीएक #कॉल #आया #और Poetry #nojotohindi Sethi Ji Amit Saini Yogendra Nath Yogi Ruchi Rathore Naincy Trivedi Monu Kumar

read more
मेरे तैयार होते ही एक कॉल आया और मैं सहम गई ।
माथे से पसीने की बूंदे मेरी  गर्दन  की तरफ जा रही थी।
लग रहा था ऐसा जैसे मौत मेरे पास आ रही थी ।
रुक रुक कर चल रही थी मेरी सांसे ,
धड़कन की गति भी बढ़े जा रही थी
जल रही थी मैं उस विरह की आग में,
फिर भी मेरी देह वो आग सहे जा रही थी ।

©mannu nagar #मेरे #तैयार #होते #हीएक #कॉल #आया #और #Poetry #Nojoto #nojotohindi Sethi Ji  Amit Saini Yogendra Nath Yogi Ruchi Rathore Naincy Trivedi Monu Kumar

TAHIR CHAUHAN

#कॉल

read more
मेरे दर्दे दिल को जाने।
क्यूं कंट्रोल नही करती।
जाने किस से डरती है।
अब वो कॉल नहीं करती।
पहले करती थी कॉल मुझे वो।
बात वो करना चाहती थी।
कुछ मेरे दिल की सुनती थी।
कुछ अपने दिल की बताती थी।
जाने क्यूं चुप हो गई है वो।
घुट घुट के क्यूं वो मरती है।
क्या मैं उस के काबिल नही।
या फिर से धोखा खाने से डरती है।
इसी लिए अपने रिश्ते को ,
वो अनमोल नही करती।
मेरे,,,,,,,,,,,,,,,,,,,।
जानना मुझको चाहती थी वो।
लगता है जल्दी ही जान गई।
पागलपन वो मेरे प्यार को,
जाने कैसे मान गई ।
अपने दिल मे मेरे प्यार को,
क्यूं इंस्टॉल नही करती ।
मेरे,,,,,,,,,,,,।
या तो आ के गले वो लग जाये।
या मुझको पास बुला ले वो।
बस मेरी बन के रहे हमेशा।
फिर जितना चाहे सताले वो।
दे कर अपना दिल जाने क्यूं।
मुझको निहाल नही करती।
मेरे दर्दे दिल को जाने,
क्यूं कंट्रोल नही करती।
जाने किस से डरती है।
अब वो कॉल नहीं करती।
ताहिर।।।

©TAHIR CHAUHAN #कॉल

ROHIT

RadhakrishnPriya Deepika

#उसका #कॉल #Fun #Comedy #मनोरंजन #WForWriters Kaju Gautam Priya dubey Rekha💕Sharma "मंजुलाहृदय" Chandramukhi Mourya Bhagat Siya Pandey Hiyan Chopda

read more
Uska Call उसका एक कॉल आने की कीमत तुम क्या जानो रमेश बाबू 😂😂
उसका एक कॉल आने के इंतेजार में हम अपना काम
बीच-बीच मे छोड़कर अपना फ़ोन देखते रहते हैं😂
और अचानक से जब इंतेजार के बीच मे कंपनी का कॉल आता है
तो फ़ोन की घंटी सुन मेरा दिल और जोरों से धड़कने लगता है
जैसे ही सारे काम छोड़ पहले फ़ोन को उठाने जाती हूँ 
तो कंपनी का नंबर देख दिमाग का दही बन जाता हैं
और इतनी देर से कंपनी के फ़ोन का इंतेजार कर रही थी
ये सोच कर बहुत ही गुस्सा भी आता है😂😂
पर जब सच मे उसका कॉल आता है तो
मेरा वो इंतेजार खत्म होके फिर से इंतेजार शुरू होता है🙄🙄
क्योंकि, जब मैं उसका कॉल उठाती हूँ
तब वो ये कहता है कि सॉरी बाबू मुझे टाइम नही मिल सका
इसलिए मैं तुम्हें कॉल नही कर पाया।
अच्छा बाबू मेरी शोना मैं अभी कॉल रखता हूँ 
जैसे ही फ्री हो जाऊंगा मैं तुम्हें कॉल करूँगा😏😏
और वो ये कहकर कॉल काट देता है।
साला मैं अपने काम बीच-बीच मे छोड़कर भी 
अपना फ़ोन देखती रही और उसके कॉल का पागलों जैसे इंतेजार करती रही
और उसने जब कॉल किया भी तो ये दिखाने के लिए की वो कितना busy 
और हम कितने free है life में अपनी🤣😂😂😂🤣

©RadhakrishnPriya Deepika #उसका #कॉल #Fun #Comedy 
#मनोरंजन 

#WForWriters 

Kaju Gautam  Priya dubey 
Rekha💕Sharma "मंजुलाहृदय" Chandramukhi Mourya Bhagat Siya Pandey  Hiyan Chopda

RadhakrishnPriya Deepika

ऐसे ही लिख दिया जो एक दूसरे के Tp वाले gf-bf होते है उनके बारे में सोच के😂😂😂😂😂😂😂😂 #WForWriters #उसका #कॉल #Fun Kaju Gautam Vasudha Uttam Priya dubey Chandramukhi Mourya Bhagat Siya Pandey

read more
Uska Call मेरे कॉल पर जब उसका कॉल आया
तब मैं किसी अन्य कॉल पर व्यस्त थी
और
जब मैंने उसके कॉल पर कॉल लगाया
तब वो किसी अन्य कॉल पर व्यस्थ था
और थोड़ी देर बाद जब फिर से 
 उसका कॉल आया तब
 मेरा मोबाइल डिस्चार्ज होने की वजह से।                                                                                                                    स्विच ऑफ था
और जब चार्ज होने पर अपना मोबाइल ऑन किया
तब उसके तीन मिस्ड कॉल करने था मैसेज आया
और उसके कॉल का मैसेज देख फिर से
जब मैंने उसके कॉल पर कॉल लगाया
तब उसका नंबर आउट ऑफ नेटवर्क था बता रहा
ऐसे करके सारा दिन था बीत गया
बस फिर अगले दिन मैं करती रही उसके कॉल का इंतेजार
पर पूरे दिन में एक बार भी उसका कॉल ना आया
क्योंकि, उसके दिमाग में शक का बीज था बन गया
शक की बीमारी का कोई इलाज नही
इसलिए वो अपने मन मे गलतफहमियां भर बैठा
और मैं सफाई देने के लिए करती रही मैसेज और कॉल उसको
पर वो हर जगह मुझे इग्नोर करने लगा
और आखिरकर एक-दूसरे से रिश्ता हमारा टूट गया
एक अरसे बाद अचनाक फिर उसका कॉल आया
और मैं सोच में पढ़ गयी कि उसका कॉल उठाऊं या नही 
पर जब उसका कॉल उठाया तो उसने कॉल ही काट दिया।

©RadhakrishnPriya Deepika ऐसे ही लिख दिया जो एक दूसरे के Tp वाले gf-bf होते है उनके बारे में सोच के😂😂😂😂😂😂😂😂

#WForWriters 

#उसका #कॉल #Nojoto #Fun 

Kaju Gautam  Vasudha Uttam Priya dubey Chandramukhi Mourya Bhagat Siya Pandey

चारण गोविन्द

"तू क्या है, तुझ को यह सब बताने के लिए,
हृदय फॉर्म  में  पड़े  अधूरे   खाने  के लिए,
कब से   डायल   कर  रहा  हूँ  नम्बर  तेरा,
कॉल  उठा  ले  तू  मेरे  मुस्कुराने  के  लिए।"

#चारण_गोविन्द #कॉल #चारण_गोविन्द #govindkesher #CharanGovindG 

#Phone
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile