Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best हुईं Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best हुईं Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about

  • 22 Followers
  • 123 Stories

.....S

Shubham Bhardwaj

Shubham Bhardwaj

Rajeev Pandey

read more
मर्तबा दो चार ही उनसे मुलाकातें हुईं 
लफ्ज़ थे खामोश... बस ऐसे ही कुछ बातें हुईं 
अक़्स जो नज़रों से उभरा कब वो पहुंचा दिल तलक
या खुद कैसे मेरे दिल से ये नादानी हुयी

मुट्ठियों में रेत की मानिंद कुछ हसरत जो थीं 
खुलते बंद होते लबों की सनसनी से उड़ गयीं 
अब दवा का फायदा क्या, मर्ज़ जब सीने में है 
लग गया नश्तर जो फिर, क्या मज़ा जीने में है

Varsha ✍️

read more
आज मुद्दतों बाद  तुमसे बात हुईं
चल रहे थे हम वीराने सफर में अकेले
अचानक तुमसे मुलाकात हुईं
बातें कुछ,, बेवफाई और
कुछ जुदाई की हुई ,,
मेरी भी आँखों में आँसू थे, तो
तेरी भी पलकें कुछ नम हुई,,, 
कुछ दूर चल के फिर तू बिछड़ गया
मेरे  तो ज़िस्म से जान की बिदाई हुईं,,

JASRANA

#किस्मत दोस्तों मेरी ये कविता दो हिस्सों में है। क्योंकि एक पे ये पूरी नहीं आ रही थी। ये पहला भाग है। दूसरा भाग आगे है। #शायरी

read more
(1)
क्या कहूँ उनसे मुलाकातें वो लम्हा-लम्हा,
किस कदर जीने का सबसे बड़ा आधार हुई,
मेरी नज़रों की उनकी नज़रों से नज़रें जो मिली,
उनकी नज़रें मेरी नज़रों से दिल के पार हुईं।
 

उनके होंठों की मेरे होंठों से बातें जो हुई,
मेरी आवाज़ उनकी आवाज सी फनकार हुई,
उनकी साँसों की मेरी हर साँस में साँसें जो घुलीं,
मेरी साँसें उनकी साँसों की कर्जदार हुईं। #किस्मत
दोस्तों मेरी ये कविता दो हिस्सों में है। क्योंकि एक पे ये पूरी नहीं आ रही थी। ये पहला भाग है। दूसरा भाग आगे है।

shubhi srivastav

#AlvidaMohabbat क्यों न कह दे हम अलविदा उस मोहब्बत को...... nojoto #nojotohindi #Poetry #Thoughts #vichaar #Love #shayri #poem #कविता

read more
अलविदा मोहब्बत नजरों कि नज़ाकत तुझे देख के हासिल हुईं, 
रूह-ए-इश्क़ कि मियादे फिर फ़ासलो से वाकिफ़ हुईं, 
मोहब्बत तो नाम ही है ऐतबार और सम्मान का, 
फिर तेरी सारी रहमतें क्यों मेरी ही क़ातिल हुईं  !!

निगाहें भी अब मेरी तेरे दीदार कि मुख़ालिफ़ हुईं, 
रूह-ए-जान भी अब तेरी मेरी नफरतों के काबिल हुई, 
क्यों न कह दे हम अलविदा उस मोहब्बत को, 
तंग गलियों मे जिसकी मेरी शराफ़त की भी महफिल हुई!!
               ~~        shubhi~~ #AlvidaMohabbat क्यों न कह दे हम अलविदा उस मोहब्बत को...... 
#nojoto #nojotohindi #poetry #thoughts #vichaar #love #shayri #poem

Yashvi Yadav

न हाथ दिया न गले मिले
न मय्यसर तुम्हारी दीद हुईं
अब तुम ही बताओ आये जाना...
यह क़्यामत हुई के ईद हुईं #eidmubarak
#suyash_yadav Yashvi Makwana

Rupam Rajbhar

#OpenPoetry (मेरा भारत)
जीरो की खोज  भारत में हुईं ।
दशमलव की खोज भारत में हुईं।
चीनी की खोज भारत में हुई।
यूएसबी की खोज भारत में हुई।
शैंपू की खोज भारत में हुई।
योग की खोज भारत में हुई।
स्याही की खोज भारत में हुई।
लोहे की खोज भारत में हुई।
७०% मसाले भारत उत्पादन की जाती है।
पाईं का मान भारत की देन है। मेरा भारत।
#विचार
#कविता
#कला
#संगीत

Amit Sharma

आखिर कब तक बस यूँ ही

read more
बैठीं थी दिल के कोने में अँधेरे में 
तुम आये रौशनी हुई तो बेनकाब हुईं ये हसरतें 
फ़ैली एक खुशबू ज़र्रे ज़र्रे में 
सच में बेहिसाब हुईं ये हसरतें आखिर कब तक बस यूँ ही
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile