Find the Best रद्दी Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutरद्दी का अर्थ, रद्दी पेपर बिजनेस, रद्दी पेपर रेट, रद्दी,
Anuradha T Gautam 6280
Kavitri mantasha sultanpuri
सवेरे देखा अखबार तो याद आई चाय और चाय पर वो मिठी बातें कुछ हँस कर कुछ तंज में जब कहीं गईं अपनेपन में तब दिल जुड़े और मजबूती में अब जब खाली दिखता है घर तो पूर्व की वो बातें परछाईं बन आती जाती हैं चाय फीकी होती जाती हैं अखबार उन खबरों से बचता है जिन पर गहन चर्चे होते थे जैसे सब रद्दी हुए वो भी रद्दी होते जा रहे ©Kavitri mantasha sultanpuri #रद्दी #KavitriMantashaSultanpuri
#रद्दी #KavitriMantashaSultanpuri
read moreRakesh frnds4ever
जब खुद को खुली किताब की तरह पेश किया जाता है तो , लोग सोचते हैं इसे तो कैसे भी use किया जा सकता है सही या गलत किसी भी तरह फायदा उठाया जा सकता है अपनी फितरत के अनुरूप एक रफ notebook की तरह उसमें लीक/पकोले -- अंट शंट , ऊल जलूल, अपनी मक्कारी, बेइमानियां, जूठ,फरेब आदि शामिल करते हुए खुद उससे फायदा लेते हुए उसे दूसरे लोगों के सामने रद्दी,,,बेकार,,,, बेफिजूल,, unuseful साबित करने में लगे रहते हैं, ठीक ऐसे ही लोग ऐसे खुली किताब रूपी स्वरूप वाले इंसान के बारे में गलत धारणा ओर दूसरों से मिले गलत विचारों के आधार पर उसका अलग review देते हुए अलग feedback प्रदान करते हैं बिना असलियत से वाकिफ हुए,,,,,,....... ©Rakesh frnds4ever #kitaab जब खुद को खुली #किताब की तरह पेश किया जाता है तो , लोग सोचते हैं इसे तो कैसे भी #Use किया जा सकता है सही या गलत किसी भी तरह फायदा उठाया जा सकता है अपनी फितरत के अनुरूप
Vishal Dixit
वक्त वक्त की बात है जनाब जिन अखबारों में कल तक कामयाबियां छपी थी वो आज रद्दी के भाव बिक गए #वक्त #वक़्त #कामयाबी #रद्दी #yqbaba #yqhindi #yqhindiurdu #yqdidi
LOL
किसी नयी किताब सा उसका नया सा रिश्ता और किसी बासी ख़बर में लिपटा पुराने अखबार सा मैं उस मासूम को इल्म नहीं शायद दोनों रद्दी में जाएंगे! ©KaushalAlmora Song of d night : महफूज़ (पलाश सेन/ euphoria) #इल्म #रद्दी #नयापुराना #अख़बार #रोजकाडोजwithkaushalalmora #yourquote #kaushalalmora
Song of d night : महफूज़ (पलाश सेन/ euphoria) #इल्म #रद्दी #नयापुराना #अख़बार #रोजकाडोजwithkaushalalmora #yourquote #kaushalalmora
read morePushpa Sharma "कृtt¥"
मुर्दों की इस दुनियां में, मैं इकलौती ही जान, एहसास जहाँ रद्दी है, मैं घूमूँ इसे लेकर नादान। ©Pushpa Sharma #UskiAankhein #मुर्दो_की_दुनियांमें #एहसास #रद्दी #नोजोटोहिंदी
Kumar Gagan
सिर्फ दीवार पर,, नही टंगना है, मुझे..!! हर "वार" को, झूठे प्यार को.. घर परिवार को, जिगरी यार को, याद आऊ ऐसा बनना है मुझे...!! सिर्फ़ दीवार पर,, नहीं टंगना है, मुझे..!! कुछ धुधले से ख्वाव है,,उन्हें रंगना है मुझे...!! सिर्फ दीवार पर,, नहीं टंगना है, मुझे...!! मनचाहे रास्तों पर, वेवक्त टहलना है मुझे.. सिर्फ़ दीवार पर,, नहीं टंगना है, मुझे..!! वक्त के बाद भी, जो #रद्दी ना हो.. वो अखवार बनना है,, मुझे..!! # स्वरचित पंक्तियां @कुमार गगन " बहुत दिनों बाद " ©Kumar Gagan #maa #लव #गोल ends Yogendra Nath Yogi ram singh yadav Neha Dr. Amarjeet Thakur Priya Pandey ram singh yadav Yogendra Nath Yogi Neha Rajul RP kushwaha Jyoti Singh Singh
Abundance
#रद्दी रद्दी को तौल कर बेचा जा रहा था कुछ मूल्य बिक कर वो भी दे गया........ ©MALLIKA #alone
संजीव चाहर
तेरे रद्दी जैसे कुबुद्धि भरे दिमाग ने, मेरे हीरे जैसे *आत्मज्ञान* की भी कबाड़ी जैसी कीमत लगाई...?🤔🙄🤫🤭 ©संजू #हीरा #रद्दी #कबाड़ी #Books anu sharma Complicated Mûßkåñ SUNITA SWAMI ankijoshi Dr. Sonia shastri