Find the Best छुप Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutतू छुपी है कहाँ, छुपाई है, झुकता नहीं छुपाने से, लुका छुपी प्यार के, छुपाने की इंग्लिश,
Vivek
ओट में छुप मुझे देखने वाली आज बगल में बैठ बातें बनाती है कहा वो मेरा मानती नहीं है पर मनचाहा अपना करवाती है...!!! ©Vivek #छुप कर देखने वाली
#छुप कर देखने वाली
read moreMr RN SINGH
copyright policy ©Mr RN SINGH #छुप छुप कर #MrRNSINGH #nojota
#छुप छुप कर #MrRNSINGH #nojota
read moreVishal Vaid
छुप के बैठा है वो नज़र नही आता मेरी दुआओं में अब असर नही आता वो आती थी मिलने मेरे सोचने भर से अब पुकारु तो भी वो अक्सर नही आता। नई है ये दुनिया नये इसके रिवाज़ चलो तो ज़रा सम्भाल के चलना गिरने पे तस्वीर खींचने आएंगे सब पर हाथ बड़ाने कोई नही आता । #छुप #yqshayri #yqtales #yqsahitya
#छुप #yqshayri #yqtales #yqsahitya
read moreGudiya Gupta (kavyatri).....
तू छुप जा मैं संभाल लूंगा खुद को.... आसमान में भी चांद छुपाते हैं लोग..... यह बात है तो जमाने में जमाने के बीच है... यहां चांद में भी दाग लगाते हैं लोग..।। ©Gudiya Gupta (kavyatri)..... #छुप जा
#छुप जा
read more"Kumar शायर"
अगर तुझ को ना पाया है, तो तुझ को खोया भी नही है, ऐसा कोई दिन है जो तू बता सके मुझे, जब तू मेरी तस्वीर, सीने से लगा कर अपने, हर रोज़ छुप - छुप कर तू रोया नही है...! ©Umesh kumar #छुप - छुप कर तस्वीर
#छुप - छुप कर तस्वीर
read moreSaurav Das
सुबह से सोयी थी मेरी आंखें अब जाकर जगे है! ये क्या?मेरे दोस्त छुप-छुप के इश्क़ करने लगे हैं!! ©Saurav Das #मेरे #दोस्त #छुप #इश्क़ #feellove
Bhuvnesh Chakrawal
काँच सा दिल छुप छुप के देखते है तुम्हे पाने के लिए करते है कोशिस तुम्हे अपना बनाने के लिए अगर करते हो मोह्हबत किसी और से तो बता देना तब भी तैयार है हम तुम्हारी जिंदगी से जाने के लिए #Dil #onesidelove #onesidelover #mohbbat #alone #likeadream
#Dil #onesidelove #onesidelover #Mohbbat #alone #likeadream
read moreHitendra
हास्य कविता वो कितना सही था होकर मदमस्त रास्ते से जा रहा था, सामने से एक फूल वाला आ रहा था। मुस्कुराते हुए मुझ पर नजर दौड़ाई ; फूल सस्ते है , थोड़े से ले लो भाई। फूल देखकर आपकी गर्लफ्रेंड खुश हो जाएगी ; सच मे फिर आपकी सारी बाते मान जाएगी । छुप छुप कर मिलने का किस्सा ही खत्म हो जाएगा; अगले ही दिन उसका बाप रिश्ता लेकर घर आ जायेगा। मैंने इनकार में गर्दन हिलाई, गर्लफ्रेंड ना होने की बात उसे समझाई। वह फिर बोला, कोई बात नही , बाबूजी अपनी मंगेतर के लिए ही ले लीजिए, प्यार का पहला ही तोहफा दे दीजिए। फूलों की खुशबू उसके तन मन मे समाएगी; और सदा सदा के लिए आपकी बन जाएगी। मैं मंद मंद मुस्कुराया और , मंगेतर न होने का भी अहसास कराया।