Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best छुप Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best छुप Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutतू छुपी है कहाँ, छुपाई है, झुकता नहीं छुपाने से, लुका छुपी प्यार के, छुपाने की इंग्लिश,

  • 389 Followers
  • 2063 Stories

Vivek

#छुप कर देखने वाली

read more

Mr RN SINGH

#छुप छुप कर #MrRNSINGH #nojota

read more

Vishal Vaid

छुप के बैठा है वो नज़र नही आता
मेरी दुआओं में अब असर नही आता
वो आती थी मिलने मेरे सोचने भर से
अब पुकारु तो भी वो अक्सर नही आता।
नई है ये दुनिया नये इसके रिवाज़ 
चलो तो ज़रा सम्भाल के चलना
गिरने पे तस्वीर खींचने आएंगे सब
पर हाथ बड़ाने कोई नही आता । #छुप #yqshayri #yqtales #yqsahitya

Gudiya Gupta (kavyatri).....

#छुप जा

read more

ANUBHUTI

#इश्क़ #छुप छुp के#💕💓

read more

"Kumar शायर"

#छुप - छुप कर तस्वीर

read more
अगर तुझ को ना पाया है,
  तो तुझ को खोया भी नही है,
  
ऐसा कोई दिन है जो तू बता सके मुझे,
   
जब तू मेरी तस्वीर,
  सीने से लगा कर अपने,
   
हर रोज़ छुप - छुप कर तू रोया नही है...!

©Umesh kumar #छुप - छुप कर तस्वीर

Saurav Das

सुबह से सोयी थी मेरी आंखें अब जाकर जगे है! 
ये क्या?मेरे दोस्त छुप-छुप के इश्क़ करने लगे हैं!!

©Saurav Das #मेरे 
#दोस्त 
#छुप 
#इश्क़ 
#feellove

Deepak Mishra

#छुप कर ही सही बार बार देखो #DeepakMishra

read more

Bhuvnesh Chakrawal

काँच सा दिल  छुप छुप के देखते है तुम्हे पाने के लिए
करते है कोशिस तुम्हे अपना बनाने के लिए
अगर करते हो मोह्हबत किसी और से तो बता देना
तब भी तैयार है हम तुम्हारी जिंदगी से जाने के लिए #Dil #onesidelove #onesidelover #mohbbat #alone #likeadream

Hitendra

read more
हास्य कविता
वो कितना सही था

होकर मदमस्त रास्ते से जा रहा था,
सामने से एक फूल वाला आ रहा था।

मुस्कुराते हुए मुझ पर नजर दौड़ाई ;
फूल सस्ते है , थोड़े से ले लो भाई।

फूल देखकर आपकी गर्लफ्रेंड खुश हो जाएगी ;
सच मे फिर आपकी सारी बाते मान जाएगी ।

छुप छुप कर मिलने का किस्सा ही खत्म हो जाएगा;
अगले ही दिन उसका बाप रिश्ता लेकर घर आ जायेगा।

मैंने इनकार में गर्दन हिलाई, 
गर्लफ्रेंड ना होने की बात उसे समझाई।

वह फिर बोला, कोई बात नही , बाबूजी
अपनी मंगेतर के लिए ही ले लीजिए,
प्यार  का पहला ही तोहफा दे दीजिए।

फूलों की खुशबू उसके तन मन मे समाएगी;
और सदा सदा के लिए आपकी बन जाएगी।

मैं मंद मंद मुस्कुराया और ,
मंगेतर न होने का भी अहसास कराया।
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile