Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best किरणें Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best किरणें Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutचारु चंद्र की चंचल किरणें कविता का अर्थ, कास्मिक किरणें क्या है, कॉस्मिक किरणें क्या है, किरणें क्या है, किरणें in hindi,

  • 26 Followers
  • 87 Stories

aaj_ki_peshkash

#चाँद की #चमक , रातों को सजाती है, सपनों की राहें, #रोशनी से भर जाती है। #चाँदनी की #किरणें , दिलों को बहलाती हैं, सुख-शांति की #मिठास, हर #दिल में बसाती है।

read more

Amit Singhal "Aseemit"

Vivek

gudiya

ये किरणे सुबह की मुझको ऐसे जागती हैं
जैसे की ये सार आसमा की हमारा हो
जगे बिना मेरे इनका नही और कही आसरा हो
ये किरणें है मुझको पास अपने बुलाती
करती हैं दुलार मुझको
जैसे ये ही मेरी सबसे खास हो मुझको
मै भी उठ जाती खुद में समाने को इनको
भर के रौशनी खुद में
कैसे फिर मैं जगमगाती हूँ देखो
भर के मैं इनसे ऊर्जा आपार
करती हूँ सबसे ही कितना मैं प्यार
इर्स्या, द्वेष से नही मुझको कोई दरकार
रोज सवेरे से ही मैं भी बरसाने लग जाती हूँ
रौशनी सा ही प्यार
चुरा लेती हूँ लोगो के अंदर से उनका अन्धकार
कोशिश में लग जाती हूँ
हो सबके ही जीवन में रौशनी सा प्यार ।
किरणो से करती हूँ ऐसा मै प्यार
इस तरह उठ कर सवेरे
कुछ ऐसे निभाती हूँ
मै रौशनी और  किरणों से प्यार ।

©gudiya #किरणें
#प्यार 
#रौशनी
#Nojoto 
#MessageToTheWorld

Ubaida khatoon Siddiqui

ढलते हुए सूरज की किरणें 
चारों ओर रोशनी 
बिखेरती हुई उसकी चमक ,

             
                  मानों कह रही हो 
                        हर बार एक नये सवेरा 
                           तुम्हारा इंतजार कर रहा हैं।

      
   
        @ubaidakhatoon✍️

©Ubaida khatoon Siddiqui #Ubaidakhatoon #ahsaaskealfaaz #Quote #Poetry #write #wtiter #सूरज #किरणें

Diwan G

ओजोन एक वरदान। #WorldOzoneDay #ओजोनदिवस #ओजोनपरत nojoto

read more
World Ozone Day  अगर ओजोन परत न होती,
तो गर्मी हद से ज्यादा होती।
सूर्य की जहरीली किरणें,
फिर सीधे धरती पे पड़तीं।
वो किरणें कैंसर जैसे रोगों को,
दिन ब दिन फैलाती जाती।
क्या मानव,क्या पशु पक्षी,
पेड़ पौंधों का नाश वो करती।
जीवन होता खतरे में बहुत,
और खतरे में होती ये धरती।
ये धरती से तीस किमी उपर,
ओजोन गैस से बनी है होती।
वायु प्रदूषण इसका दुश्मन,
जो इसको पतली है करती।
हाल अगर यही रहा दोस्तो,
मुश्किल में होगी ये धरती।
संज्ञान में रखो,ज्ञान फैलाओ,
संकल्पित होकर ओजोन बचाओ।।

Fantasy Writer® ओजोन एक वरदान।
#WorldOzoneDay #ओजोनदिवस #ओजोनपरत #nojoto

KUNDAN KUNJ

#उठ बेटा देख सुबह हो चुका है। # उठ बेटा 🙇 देख सुबह हो चुका है, सूरज की किरणें उजाला बिखेर चुका है। सारे विहिग अपना वसेरा को छोड़कर भोजन की तलाश में निकल चुका है। उठ बेटा🙇 देख सुबह हो चुका है। जा उपवन से कुछ फूल तोड़ लेना,

read more
Dil quotes in Hindi कविता का शीर्षक है 👇 #NojotoQuote #उठ बेटा देख सुबह हो चुका है। #
उठ  बेटा  🙇 देख  सुबह  हो  चुका  है,
सूरज की किरणें उजाला बिखेर चुका है।
सारे विहिग अपना वसेरा को छोड़कर
भोजन की तलाश में निकल चुका है।
उठ  बेटा🙇 देख  सुबह  हो  चुका है। 

जा उपवन से कुछ फूल तोड़ लेना,

Ajay Amitabh Suman

नमक बेईमानी का अरोड़ा साहब का कपड़ों के इंपोर्ट और एक्सपोर्ट का दिल्ली में बहुत बड़ा कारोबार था। अक्सर वो चीन के व्यापारियों से संपर्क करके उनसे कपड़ों के एक्सपोर्ट का आर्डर लेते, फिर अपनी फैक्ट्री में कपड़ों को बनवा कर चीन भेज देते। इस काम में अरोड़ा साहब को बहुत मुनाफा होता था। उनकी इंपोर्ट और एक्सपोर्ट डिपार्टमेंट में बहुत बड़ी पहुंच थी। अरोड़ा साहब इस बात का बराबर ख्याल रखते कि दिवाली या नए वर्ष के समय एक्सपोर्ट डिपार्टमेंट के सरकारी कर्मचारियों के पास बख्शीश समय पर पहुंच जाए। ये अरोड़ा साहब

read more
 नमक बेईमानी का


अरोड़ा साहब का कपड़ों के इंपोर्ट और एक्सपोर्ट का दिल्ली में बहुत बड़ा कारोबार था। अक्सर वो चीन के व्यापारियों से संपर्क करके उनसे कपड़ों के एक्सपोर्ट का आर्डर लेते, फिर अपनी फैक्ट्री में कपड़ों को बनवा कर चीन भेज देते। इस काम में अरोड़ा साहब को बहुत मुनाफा होता था। उनकी इंपोर्ट और एक्सपोर्ट डिपार्टमेंट में बहुत बड़ी पहुंच थी। अरोड़ा साहब इस बात का बराबर ख्याल रखते कि दिवाली या नए वर्ष के समय एक्सपोर्ट डिपार्टमेंट के सरकारी कर्मचारियों के पास बख्शीश समय पर पहुंच जाए। ये अरोड़ा साहब

ठाकुर आकाश सिंह सोमवंशी

हर हर्फ़ में उसका राज़ लिखा है बस उसका ही अहसास लिखा है, ज़रा गौर से पढ़ना तुम मैंने अपना ज़ज़्बात लिखा है,, अभी जब धुप के साथ पानी आया तब मैंने ये चार लाइन लिखी हैं,,, @$@$@$@$@$@$@$@

read more
हर हर्फ़ में उसका राज़ लिखा है
बस उसका ही अहसास लिखा है,
ज़रा गौर से पढ़ना तुम
मैंने अपना ज़ज़्बात लिखा है,,

अभी जब धुप के साथ पानी आया
तब मैंने ये चार लाइन लिखी हैं,,,
@$@$@$@$@$@$@$@

Follow us on social media:

For Best Experience, Download Nojoto

Home
Explore
Events
Notification
Profile