Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best भीगा Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best भीगा Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutभीगा भीगा है समा lyrics, 'भीगा बदन शायरी',

  • 42 Followers
  • 188 Stories

ankit saraswat

बारिश के पल

read more
Mumbai Rains बारिश में वो भीगा भीगा सा पल,
बहुत याद आता है झील किनारे बीता हुआ कल।।
#अंकित सारस्वत# बारिश के पल

Aman Raj Prajapati

#chaay ❤️

read more
सुनो..

चाय है शाम है ये मौसम भीगा भीगा है,तुम आ रही 

हो या घर से उठवा लूं...😑 #chaay ❤️

Sanjay Tiwari "Shaagil"

read more
भीगा सा दिन,भीगी सी आँखें,
भीगा सा मन ,और भीगी सी रात है !
कुछ पुराने ख़त ,एक तेरा चेहरा,
और कुछ तेरी बात है !

ऐसे ही कई टुकड़ा टुकड़ा दिन
और कई  टुकड़ा टुकड़ा राते
हमने ज़िन्दगी की साँसों तले काटी थी !

न दिन रहे और न राते,
न ज़िन्दगी रही और न तेरी बातें !

Ram N Mandal

"वो बारिश का मौसम  वो हम दोनों का संग," वो एक ही छतरी में 
वो चलना हम दोनों का संग

वो आधा आधा भीगा तन
वो पूरा भीगा हम दोनों का मन

वो बारिश का मौसम
वो हम दोनों का संग #बारिश

Shweta Singh

सुखी-सुखी आंखें भीगा-भीगा सिरहाना 
सुनो बिन तुम्हारे भी बीत जायेगा जीवन 
अब लौट के मत आना tumhare bina

#Nojoto #nojotohindi #quotes #hindiquotes #love #pyaar #mohabbat #ishq #dard #shayari #baatmannki

Ramveer Gangwar

#ramveer

read more
आज फिर
हारने लगी मैं
अन्तिम हथियार उठा लिया,
इन नैनो को सर झुकाकर आंसुओ से भीगा दिया ।

बड़ी  कोई  बात  नहीं थी,
थी हवाओं सी ही गलती ।
एक  तरीका आता हमको,
संवेदनाएं जिससे मिलती ।
एक  अवला सी हूं मैं बस,
सबको इतना दिखा दिया ।

इन नैनो को सर झुकाकर आंसुओ से भीगा दिया ।

©गंगवार रामवीर
 #NojotoQuote #ramveer

Parul Sharma

#Friendship गुजरे वो पल हसीं मिल जाये। बचपन की वो जमी मिल जाये। भीगे थे जो दोस्तों के साथ में सावन की वही नमी मिल जायेष दोस्तों के साथ बाँटे फिर खुशी जिन्दगी चाहे कम ही मिल जाये। खुश रहे मेरा दोस्त सदा ही

read more
गुजरे वो पल हसीं मिल जाये।
बचपन की वो जमी मिल जाये।
भीगे थे जो दोस्तों के साथ में
सावन की वही नमी मिल जायेष
दोस्तों के साथ बाँटे फिर खुशी
जिन्दगी चाहे कम ही मिल जाये।
खुश रहे मेरा दोस्त सदा ही 
हमें चाहे फिर गम ही मिल जाये।
           पारुल शर्मा #Friendship
गुजरे वो पल हसीं मिल जाये।
बचपन की वो जमी मिल जाये।
भीगे थे जो दोस्तों के साथ में
सावन की वही नमी मिल जायेष
दोस्तों के साथ बाँटे फिर खुशी
जिन्दगी चाहे कम ही मिल जाये।
खुश रहे मेरा दोस्त सदा ही

Rajesh Raana

मिट्टी के घरों की यारी थी , 
बारिश के पानी से ।
बरसात में अक्सर दोनों साथ मिल जाते थे ।
मिट्टी बह जाने देती थी पानी को ,
खुद के अंदर से ।
और घर की छत से रिसने लगता था पानी ।
लोग अक्सर छत टपकने से,
सटकर बैठ जाते थे आसपास,
रिश्ते अक्सर गीले 
नाजुक और नम होते थे ।
सीमेंट और पानी की अनबन है,
नही बहने देती छते आजकल
पानी को घर के अंदर।
सूखे रहते है लोग आजकल।
सीमेंट की छते सूखा रखती है सबकुछ।
सारे रिश्ते भी सूखे रहते है आजकल
न भीगते है और न , नम होते है।
बारिश और मिट्टी की यारी थी कभी । अब मैं भीगता नही #बारिश #पानी #यारी #मिट्टी #रीश्ते #भीगा #सीमेंट

Follow us on social media:

For Best Experience, Download Nojoto

Home
Explore
Events
Notification
Profile