Find the Best _तुम्हारी_तस्वीर_ Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about
Saurabh Panchal
उस काली, अंधेरी रात, तुम्हारी तस्वीर के साथ, पुरानी रातों को याद कर नई रातों को रूला रहा था मैं। पुरानी रातों में - चांद था आधा, पूरे थे हम। सीने पर सर था तुम्हारा, जी रहे थे हम। ख़ामोश थे हम, पर दिल कुछ कहना चाह रहा था। दिमाग धुएं को मिटाना चाह रहा था, पर दिल उस पर पर्दा डाल रहा था। सुकून शायद था तुम्हारे पास पर बैचेन मैं था। खैर, मेरे बस में होता तो मैं उस Love Night को, Good Morning होने ही नहीं देता तुम्हारी एक कोशिश को तरस गया था, वरना इश्क़ का रंग उतरने ही नहीं देता। ना चाहते हुए भी तुम्हारा पहला खत जलाना पड़ा। ना चाहते हुए भी तुम्हारा एक झुमका तुम्हे वापस लौटाना पड़ा और ना चाहते हुए भी एक झुमका पास रखना पड़ा। ना चाहते हुए भी, तुम चले गए, इसीलिए जाना पड़ा। ना चाहते हुए भी तुम्हारी सारी यादें मिटानी पड़ी और ना चाहते हुए भी तुम्हारी यह तस्वीर पास रखनी पड़ी। जिसे रातों में दिल से लगाकर सोता हूं मैं। और खुद को रोते हुए को चुप कराकर, मुस्कुराकर कहता हूं मैं, मोहब्बत शायद अधूरी रही, पर इतना तो चलता है।।😊 - सौरभ पांचाल #SAD #_काली_रातें_ #_तुम्हारी_तस्वीर_ #_प्यार_भी_और_थोड़ी_नफरत_भी_
Saurabh Panchal
रात के काले घने अंधेरे में, दुनिया से अलग होकर, तुम्हारी तस्वीर को तुम्हे मानकर अपनी पुरानी यादों को ऐसे एहसास करता हु मैं, कि- मानों- तुम्हारे हाथ मेरे बालों से खेलने लगेगे । तुम्हे खुश देख मेरे होठ अपने आप खिंचने लगेगे । गलती किसी की भी होने पर हाथ हमारे एक दुजे के कान पकड़ने लगेगे। हर थोड़ी देर में आंखे चार कर हम आपस में कस कर बाहों में भरने लगेगे। और तुम बस अपने लबों से, मेरे माथे पर अपने होने का ऐहसास रख दोगी। और ये प्यारी से Good Night, Good Morning हो जाएगी। बिना पलकें झुकाएं तुमसे नजरें तो मिलाता हूं, पर मैं ही जानता हूं, तुम्हारे बाद वक्त कैसे गुजारता हूं। तुम प्यार से मुस्कुराकर पागल तो कहती हो, पर तुम भी जानती हो तुम्हारे नहीं होने पर, ये तस्वीरें एक अलग ही सूकून देती है। मेरे सारे शोर कर रहे खयालों को जैसे कोई पल भर में शांत कर जाता है, और तुम्हारा ये बाबू तुम्हे हर पल याद करता है। मेरे सारे जज़्बातों को मानो कोई समझने लगता है, मैं लाख ना चाहूं पर फिर भी आंख से आंसू छलकने लगता है। अब इंतज़ार ना कराओ, तुम्हारे बिना सब सूना सूना लगता है। मैं खुद को चुप करा कर मुस्कराकर कहता हूं, मोहब्बत शायद अधूरी रही, पर इतना तो चलता है।। - सौरभ पांचाल #_तुम्हारी_तस्वीर_ #_काली_रात_ #_तुम्हारी_यादें_ #_खुशी_भी_दुख_भी_
About Nojoto | Team Nojoto | Contact Us
Creator Monetization | Creator Academy | Get Famous & Awards | Leaderboard
Terms & Conditions | Privacy Policy | Purchase & Payment Policy Guidelines | DMCA Policy | Directory | Bug Bounty Program
© NJT Network Private Limited