Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best गहरे Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best गहरे Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about गहरे घाव का आयुर्वेदिक इलाज, गहरे घाव का इलाज, गहरे घाव का उपचार, मुस्कुराते चेहरे राज गहरे, स्वप्न सुनहरे घाव गहरे,

  • 80 Followers
  • 337 Stories

अर्पिता

#गहरे रिश्तें #Thoughts

read more
जो रिश्ते गहरे होते हैं,
वे अपनेपन का शोर नहीं मचाते....

©अर्पिता #गहरे रिश्तें

Rishi

Shruti Rathi

mamta jaiswal

#गहरे जख्म #कविता

read more

singer narendra charan jaisalmer

ख़ामोश ज़िंदगी जो बसर कर रहे हैं हम..!
गहरे समंदरों में सफ़र कर रहे हैं हम..!! #खामोश #जिंदगी #बसर #गहरे #समंदर #सफर

Abhishek Trehan


खुशियों को मेरी
तेरी आदत लगी
जो आसमाँ से हो उतरी
वो इनायत हो तुम

ताल्लुक तेरे-मेरे
और गहरे हुए
जो फिसलने ना दे
वो हिदायत हो तुम

कुछ तेरी तड़प
कुछ बाकी निशां
जो मीठी लगे
वो शरारत हो तुम...
© abhishek trehan
     #तुम #तेरामेराइश्क़ #गहरे #मीठी #ishq #manawoawaratha #yqdidi #loveforever

Shilpa Modi

Juhi Grover

मेरे ही एक अपने ने मुझे ये सवाल पूछ कर निःशब्द कर दिया कि साथ रहते हुए भी हम अपनों से दूर हों और इतने व्यस्त रहें कि वो शख़्स हमें ये ताना दे कि ज़िन्दा हो तुम? Just a thought. #ज़िन्दा #गहरे #अजीब #जायज़ #मजबूर #yqhindi #अग्रसर #bestyqhindiquotes

read more
यादों के गहरे साये से आवाज़ आई, "ज़िन्दा हो तुम ?"
मैंने कहा, " यही हूँ।"
अजीब प्रश्न था, मग़र जायज़ था।
मुझे सोचने पर मजबूर कर दिया।
क्या वाकई में मैं ज़िन्दा हूँ, या बस ज़िन्दगी को मरने तक निभा रही हूँ।
क्या मैं ज़िन्दा हूँ? क्या हम सब ज़िन्दा हैं?
जिनके लिए काम कर रहे, उनके लिए तो शायद मर चुके।
खुद के लिए भी कहाँ जी रहे, बस मौत की ओर अग्रसर ज़रूर है, ज़िन्दगी को घसीट रहे हैं।
ज़िन्दा नहीं हूँ मैं, ज़िन्दा नहीं हैं हम। मेरे ही एक अपने ने मुझे ये सवाल पूछ कर निःशब्द कर दिया कि साथ रहते हुए भी हम अपनों से दूर हों और इतने व्यस्त रहें कि वो शख़्स हमें ये ताना दे कि ज़िन्दा हो तुम?
Just a thought.

#ज़िन्दा
#गहरे
#अजीब
#जायज़
#मजबूर

Juhi Grover

कविता छिपा लेती है राज़ यों गहरे,
पल-पल लगाये भी जायें चाहे पहरे।

जीवन की हर सच्चाई लिख जाये,
कल्पना का हर अंश सहज ही लहरे।

झूठ न कभी भी कुछ भी छिप पाये,
लगा लो चाहे लाखों चेहरों पे चेहरे।

सबको सुन जाये, सबको दिख जाये,
बन जाये चाहे कोई भी अन्धे- बहरे।

यादें चाहे हो दर्द भरी या फिर रंगीली,
कविता पढ़ लगे पल वो सब सुनहरे।

जीवन का हर हर पहलू ज़ाहिर हो,
चाहे आकर मौत भी इस पर ठहरे। #अंश 
#गहरे 
#पहरे 
#सुनहरे 
#चेहरे_पे_चेहरे 
#विश्वकवितादिवस 
#yqhindi 
#bestyqhindiquotes

Pen of a Soul

किस वक्त का तकाज़ा है जो इस वक्त पे आ गए हम,
यूं तो वक्त बदलता रहा पर अब तक ना बदले हम,
कल जो हमने रखा था पांव ज़मीं पर,
सोचा था बदलेंगे जहान हम,
आज वो वक़्त है आया के,
ना बदल सके जहान और ना बदल सके खुद को हम।

एक और साल आया है ले कर जन्मदिन हमारा,
एक और साल बीत गया कह कर हमें नकारा,
यूं तो करने कि क्षमता और बुद्धि बहुत है मुझमें,
बस ना दिया आज तक इन्हे एक उगते सूरज सा किनारा,
वक़्त बेवक्त सोचता था के क्या करूं अब,
कैसे खुद की सोच को दूं सुबह की धूप सा उजियारा।

अब जगी है जो गहरी नींद से ये ज़िंदगी,
कर जाऊंगा अब जो ना किया इस आधी ज़िंदगी,
इस सोच कि अंगड़ाई को उस ऊंचाई पर ले जाऊंगा,
अब कुछ ऐसा करूंगा और ऊंचाइयों पे अपना परचम
लेहराऊंगा।। #गहरी_सोच #गहरे #हम #yqdidi #yqbaba #yqdada
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile