Find the Best टपरी Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutटपरी का अर्थ, टपरी meaning in english, सालको पात टपरी होने, सालको पता टपरी हुने, सालको पात टपरी हुने lyrics,
Nikhil
कॉलेज वाली चाय की टपरी, उस टपरी से कई यादें हैं जुड़ी, माहौल बन ही जाता था हमेशा, वहाँ की चाय जब भी लबों से गुज़री।। लेक्चर को बीच में ही छोड़कर चल पड़ते थे, मानों हमें ही बुला रही हो चाय की वो टपरी, सुबह का नाश्ता हो,या दोपहर का क्लास बंक, तमाम यादों को खुद में समेटे है वो चाय की टपरी।। हाँ,वो कॉलेज वाली चाय की टपरी, जहाँ वाद-विवादों की कई जंगें थी छिड़ीं, उस टपरी पे कई लड़ाईयाँ भी थी सुलझी, कई दिलों के जुड़ने की गवाह बनी वो टपरी।। कई शामें हैं वहाँ यारों के संग गुज़री, दर्द कैसा भी हो, समाधान थी वो चाय की टपरी, वहाँ की चाय और चाय पे चर्चा अपनी तरफ़ है बुलाती, इस कदर बसी है जेहन में वो कॉलेज वाली चाय की टपरी।। कॉलेज वाली चाय की टपरी☕❤️❤️😍 #chai #memories #friendship #collegelife #collegefight #love #chaipecharcha #shayari #poem #quotes #nojotohindi #nojotowrites #nojotovoice #nojotopoetry #nojotoshayari #nojotoquotes #nojoto
कॉलेज वाली चाय की टपरी☕❤️❤️😍 #chai #Memories #Friendship #collegelife #collegefight #Love #chaipecharcha #Shayari #poem #Quotes #nojotohindi #Nojotowrites #Nojotovoice #nojotopoetry #nojotoshayari s nojoto
read morePriyanshu Agnihotri
कॉलेज वाली चाय की टपरी, वो कॉलेज की चाय की टपरी, यूँ कुछ बोला करती थी ठंडी के मौसम में जब हम निपट अकेले होते थे वो अंधेरी गलियों में जब हम कांप कांप कर आते थे , कुछ दूरी पर एक दोस्त , फिर दूजा कर धीरे धीरे सब मिल जाते थे फिर पास रही बाबा की चाय याद आ जाती थी फिर पहुँच चाय की टपरी पर सब मिलकर मौज उड़ाते थे धीरे धीरे कर भाग सभी वापिस गलियों में जाते थे फस जाता पप्पू दोस्त मेरा फिर पैसे देकर आते थे बस यही कहानी कॉलेज की ,तबसे टापरी कहलाती थी
Radhika Udavat
कॉलेज वाली चाय की टपरी, न जाने किन पलों को याद कर रहीं थी , शायद अपने आप को महसूस कर रहीं थी । ठंडी ठंडी हवाएं ओर कॉलेज वाली टपरी की गरम चाय , बारिश की बूंदों के साथ मैं घुलती जा रही थी । पहली बार केंटीन मैं अकेले जो बैठी थी । एक एक करके सभी पल गुजरते जा रहे थे , कोलेज में होकर भी ये यादें पुरानी होती जा रही थी । दोस्तों के साथ की हुई गपशप , देर शाम तक रिकॉर्ड का काम , बहुत से हसीन पल थे कोलेज की यादों में । आज अकेले बैठकर सारे पल अा गए जहन में । लगा जैसे ज़िन्दगी के सफ़र में सब आगे बढ़ गए , भविष्य की दौड़ में सब दूर हो गए । #nojotohindi #moments
shubham kashyap
टपरी की चाय में भी घर वाली बात है, घर की चाय की तरह इसमें इलाइची भी है, अब तो वो चाय भी कड़क बनाता है जैसी मुझे पसन्द है लेकिन शाम की गपशप नहीं है माँ को बताना की दिन कैसा गया नहीं है पापा को पूछना काम कैसा चल रहा है नहीं है ऑफिस से आते ही छोटे भाई का गाड़ी की चाबी माँगना नहीं है ये चाय काफी अकेली चाय है ये चाय घर की चाय की याद नहीं दिलाती है बस घर की याद दिलाती है टपरी की चाय में भी घर वाली बात है #नोजोतो #nojoto #nojotohindi #nojotopoetry #chai #hindi
#नोजोतो #Nojoto #nojotohindi #nojotopoetry #chai #Hindi
read more
About Nojoto | Team Nojoto | Contact Us
Creator Monetization | Creator Academy | Get Famous & Awards | Leaderboard
Terms & Conditions | Privacy Policy | Purchase & Payment Policy Guidelines | DMCA Policy | Directory | Bug Bounty Program
© NJT Network Private Limited