Find the Best पालघर Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutपालघर महाराष्ट्र, पालघर ताजा समाचार, पालघर समाचार, पालघर कांड, पालघर न्यूज़,
कुलदीप शर्मा
»भारत भूमि के संतों पर जब-जब कोई वार हुआ, किसी शिवाजी के भाले से इनका नरसंहार हुआ।« #पालघर #palghar #moblynching #faujikealfaaz #diltofaujihaiji #kuldeepsharma #ballpen #yqdidi #hindi
Amit Kumar Tiwary
"#पालघर हत्या कांड" पर कुछ पंक्तियां हाँ, हाँ मैं #हिन्दू हूँ, यह विचार हिचकोले मार रही हैं , रणचंडी के चरणों में लहु चढ़ाने को, मयानो से तलवारे झाँक रही हैं । #पालघर में बिखरे सनातनी लहु के आच पे , ये मेरी आँखें जाग रही हैं । गुरूओं के कुरबानी पर, देखों माँ "रणचंडी" भी प्यासी जाग रही हैं । हाँ, हाँ मैं हिन्दू हूँ ।। by Amit Kumar Tiwary हाँ हाँ मैं हिन्दू हूँ ।। poem #Hindu #palghar #Sanatan #communal
Anjali Jain
सत्य को छेड़ के देख लिया अब सत्य छोड़ दे तो कहना!! #अरनव #पालघर 01.05.20
Pulkit Teotia
कुछ देर की मार वो ढेर हो गए निहत्तो पे करके बार वो शेर हो गए हेबानियत मानव पर सवार थी तब इंसानियत कहा सोई थी देख प्रवृति मानव की धरती क्यों ना रोई थी निर्दोष लोग एक तरफ लाठियां आ गई आखिर ये किसका हुक्म था तन पर भगवा था क्या यही उनका जुर्म था//// #पालघर #weather #कहानी #बात #pulkitteotia NRS_BaBa MONIKA SINGH Rashmi Nayak pooja negi# Sumit Gupta
#weather #कहानी #बात #pulkitteotia NRS_BaBa MONIKA SINGH Rashmi Nayak pooja negi# Sumit Gupta
read moreशुभ'म
हूँ मैं हिन्दुत्व का एक सिपाही... धर्म को संकट में देख, अब चुप नही रह सकता भाई !! शिवाजी के तलवार को लहराऊँगा, नीले गगन को भी, तेरे लहू से लाल बनाऊँगा.... मैने तो तुझे सदा भाई ही माना है.... मगर मैं क्या जानूं, जो तू हर वक्त मेरे पीठ में ही, छूरा घोपने को ठाना है.... मेरा मजहब मुझे,तुझसे बैर रखना नही सिखाता है.... चाहे तू कितना भी हो गलत, मगर तुझे वह हर वक्त, मानवता के नाम पर ही अपनाता है.... मगर तू मानव प्रेमी हो तब ना.... तू तो इंसानियत का गला घोटने वाला है, पर बहुत हो चुका, अब तो तुम्हे नही छोडूंगा मैं, मेरा ईश्वर भी,अब मुझे कहाँ रोकनें वाला है.... -Sp"रूपचन्द्र" #पालघर पे एक हिन्दुत्व भावना....🙏🏻
#पालघर पे एक हिन्दुत्व भावना....🙏🏻
read morePrakhar Tiwari
जब पुलिस के सामने किसी को मार दिया जाता है तो आप क्या कहेंगे सोचो मत खाखी बिकी हुई है पालघर में कुछ ऐसा हुआ #Light #पालघर #खाखी_बिकी_हुई_है
#Light #पालघर #खाखी_बिकी_हुई_है
read moreSandeep Raja
अभी तक तो सुना तुमने संतो का सत्संग, अब आक्रोश रूप भी देखोगे। अवार्ड वापसी नहीं दिखेगी ना टिकेगी कोई राजनीति, अब तो तांडव देखोगे।। क्या कसूर था उनका जिसको ना जाने किन अफवाहों में आकर पीट दिए। जिस पहनावे को देखकर आक्रोश हुवे, अखंड भारत में वहीं भगवा देखोगे।। संदीप राजा #पालघर महाराष्ट्र #SadhuJustice आक्रोश
#SadhuJustice आक्रोश
read morethe_kishalians_writes
साधु संतो को इस प्रकार तड़पाओगे अरे ...😠 एक और आ गया तो झेल नहीं पाओगे..!! #संतो के साथ देश #kittu 🙏🚩 #पालघर #संतो #का #देश #भारत #kishali💝 #kishali💟 #Kishali💗
Pulkit Teotia
खाकी देखती रही तमाशा संतो पर प्रहार हुआ बाल ठाकरे की धरती फिर भगवा क्यों लाचार हुआ #पालघर #river #kahani #Baat #pulkitteotia
#river #kahani #Baat #pulkitteotia
read moreਹਰਪ੍ਰੀਤ ਕੌਰ ਘੁੰਨਸ
मॉब लिंचिंग पशुविक वृति द्वारा जब इंसान पीटे जा रहे थे, देश के सिपाही तमाशा कैसे देख पा रहे थे? जानवरों से अपने प्राणों को बचाने के यत्न में, काँपते पाँव भी तो ठीक से न चल पा रहे थे। कभी सोचा न होगा कि मृत्यु इस तरह आएगी, यूँ हैवानियत इंसानियत पर भारी पड़ जाएगी। इतनी बेरहमी से मारा, तुमको तरस नहीं आया? क्यों खुदा ने उनमें तुझे भाई-बाप नहीं दिखलाया? ऐसे दुष्टों को जितनी मिले सज़ा उतनी ही कम है, हमारे कानून की परीक्षा है कि इसमें कितना दम है। पालघर मॉब लिंचिंग पर ऐसा इतिहास बन जाये, कोई फिर कभी ऐसी घटना को अंजाम न दे पाए। हरप्रीत कौर घुनस #पालघर