Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best रक्खा Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best रक्खा Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutरक्खा क्या है, रक्खा है, रक्खा का मतलब, रक्खा का अर्थ, अल्लाह रक्खा रहमान,

  • 71 Followers
  • 341 Stories

Abhijeet Yadav

inner voice #Silence #speak nojoto #Poetry

read more
खत में मैंने लिखा कि इक राज़ छुपाकर रक्खा है
तुम बोलो...
तो कह दूँ, 
जो जज़्बात छुपाकर रक्खा है
फिर ये न कहना क़ि, 
बात अधूरी रह गयी
इन सूखे पड़े अधरों की
प्यास अधूरी रह गयी
क़ि, है इश्क़ इस दिल को तुमसे ही
ये बात छुपाकर रक्खा है
हाँ, इक राज़ छुपाकर रक्खा है inner voice

#silence #speak #nojoto #poetry

Pranav Parashar

read more
जिस शख्स को तूने ख़ुदा बना के रक्खा है
ख़ुदा ने उसको बेवफा बना के रक्खा है
चंद सिक्कों के लिए मेहबूब बदल लेती है 
उसने मोहब्बत को धंधा बना के रक्खा है 
वो पत्थर है दिल तोड़ना ही काम है उसका 
तूने क्यु दिल को शीशा बना के रक्खा है 

                             ~ प्रणव पाराशर

Pranav Parashar

read more
जिस शख्स को तूने ख़ुदा बना के रक्खा है
ख़ुदा ने उसको बेवफा बना के रक्खा है

                             ~ प्रणव पाराशर

Pranav Parashar

read more
जिस शख्स तो तूने ख़ुदा बना के रक्खा है
ख़ुदा ने उसको बेवफा बना के रक्खा है

                             ~ प्रणव पाराशर

Dharmendra Azad

read more
ग़ज़ल

धूप में निकलो तो यादों के शजर रक्खा करो 
साथ में अपनों के अपनी भी खबर रक्खा करो 

गर निगाहें हट गईं तो चूक सकता है निशां 
आप केवल अपनी मंजिल पे नज़र रक्खा करो 

झूठ भी है तो चलेगा मोल सच का कुछ नहीं 
ये ज़रूरी है कि बातों में असर रक्खा करो 

पैर के नीचे ही अपने साये रखने के लिये 
आस्माँ की छत पे कोई दोपहर रक्खा करो 

दोस्तो घर में विभीषण की तरह जो लोग हैं 
राज की बातों से उनको बेखबर रक्खा करो 

@धर्मेन्द्र तिजोरीवाले "आज़ाद"

rupesh sharma

पुरानी किताबों की तरह....

read more
पुरानी क़िताबों की तरह ,
अपने अरमान सँजोए रक्खा हूँ,
माना किस्मत में तू ना सही,
फिर भी यादों को तेरे हमसफर बना रक्खा हूँ।
-रुपेश शर्मा पुरानी किताबों की तरह....

Rakesh Kumar Dogra

read more
मैं क्या बताऊं दर्द कहां कहां है,

My pain is shifting pain उसने कई जगह ठिकाना बना रक्खा है।

वो दर्द ही क्या जो टिक कर नज़ारा देखे

ये काम तो उसने एक टीस को दे रक्खा है।

anil.gangwar.1994000

शायरी

read more
तेरे साये से अपनी  रूह को जैसे तौल रक्खा है ।
तेरे हर दर्द से अपना रिश्ता जैसे  जोड़ रक्खा है।
मगर अब  लोग कहते हैं दीवाना पागल आवारा।
तेरे ही नाम ने मुझको बड़ा बदनाम रखा है ।।
गंगवार अनिल 

 #NojotoQuote शायरी

Hardik Khare

read more
दर्द सीने में छुपाए रक्खा ।
हमने माहौल बनाए रक्खा ।

मौत आई थी कई दिन पहले,
उसको बातों में लगाए रक्खा ।

दश्त में आई बला टलने तक
शोर चिड़ियों ने मचाए रक्खा ।

वरना तारों को शिकायत होती,
हमने हर ज़ख़्म छुपाए रक्खा ।

काम दुश्वार था फिर भी  हार्दिक,
ख़ुद को आसान बनाए रक्खा ।

Azeem Khan

read more
मोहब्बत में हमने अपनी तहजीब का बेहद ख्याल रक्खा ।

तुझे नहीं ,तेरी तस्वीर को चूमा और दिल, को बेहाल रक्खा । #NojotoQuote
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile