Find the Best अगस्त Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutपूनो कब की है अगस्त में, love अगस्त, अगस्ता घोटाला क्या है, '15 अगस्त की शायरी', 31 अगस्त प्यार की लुकाछिपी,
Anshul srivastava
White अगस्त का ये पावन महीना कुछ ख़ास लेकर आता है , भाई बहन के प्यार का प्रतीक राखी हो या तीज की हरियाली , अगस्त की बात है अपने आप में निराली,भोलेनाथ के बम बम की ध्वनि और बारिश की रिमझिम सी फुहार ,देश की स्वतंत्रता, की धूम तो कान्हा के जन्मदिन भी आने वाली है बहार और न जाने कितने है त्योहार , अगस्त का महीना सबसे खूबसूरत होता है यार ©Anshul srivastava #sad_shayari #अगस्त #RJANSH
Amit Singhal "Aseemit"
न जाने कितनी कुर्बानियाँ दीं इसे पाने को, सौ साल लड़ाई लड़ी यह दिन लाने को। दुश्मन के सब ग़लत इरादों को किया ध्वस्त, हम भारतीयों ने देखा आज़ाद अगस्त। ©Amit Singhal "Aseemit" #अगस्त
RadhakrishnPriya Deepika
बिछा दो अपनी पलको को अवध में राम आये हैं। सजा दो घर को दुल्हन सा अवध में राम आये हैं। लगे कुटिया भी दुल्हन सी अवध मे राम आये हैं। अवध में राम आये है मेरे सरकार आये है प्रभु श्री राम आये है। #5 #अगस्त #2020 #ऐतिहासिक #दिन #राम #जन्म_भूमि #पूजन #Nojoto
RadhakrishnPriya Deepika
सजा दो घर को गुलशन सा अवध में राम आये हैं। लगे कुटिया भी दुल्हन सी अवध में राम आये हैं। #राम #ऐतिहासिक #दिन #पांच #अगस्त 2020 #जय_श्रीराम #जय_सिया_राम
read moreRadhakrishnPriya Deepika
महकने लगी है फिजायें अयोध्या नगरी की, जब से खबर मिली है राम जन्म भूमि पर प्रभु श्री राम जी का भव्य मंदिर बनने की। चल रही है जोर-शोर से तैयारियां भूमि पूजन की, पांच सौ वर्षों बाद पूरे एक लाख दियो से दुल्हन की तरह सजेगी पूरी अयोध्या नगरी। आप सभी लोगों से मेरा विनम्र अनुरोध है कि, 5 अगस्त को श्री राम मंदिर निर्माण की खुशी में अपने घरों में भी पांच दिए जलाये एवं खुशी मनाये। ©®राधाकृष्णप्रिय Deepika आप सभी से मेरा विनम्र निवेदन है और ये सिर्फ मेरा ही नही अयोध्या से राम भक्त जनो का निवेदन आया है कि, 5 अगस्त 2020 को सभी राम भक्त अपने घरों म3 5 दिये जरूर लगाएं क्योंकि, 5 अगस्त को राम जन्म भूमि पर राम पूजन है माननीय श्री प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी स्वयं भूमि पूजन में शामिल होंगे एवं सिर्फ राम भक्त ही नही कृष्ण भक्त एवं महादेव के भक्त भी क्योंकि, राम कृष्ण तो दोनों एक ही है दोनों ही नारायण के अवतार हैं और त्रेतायुग में श्री राम स्वयं महादेव की पूजा करते थे महादेव के भक्त थे और श्री कृष्ण जी म
आप सभी से मेरा विनम्र निवेदन है और ये सिर्फ मेरा ही नही अयोध्या से राम भक्त जनो का निवेदन आया है कि, 5 अगस्त 2020 को सभी राम भक्त अपने घरों म3 5 दिये जरूर लगाएं क्योंकि, 5 अगस्त को राम जन्म भूमि पर राम पूजन है माननीय श्री प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी स्वयं भूमि पूजन में शामिल होंगे एवं सिर्फ राम भक्त ही नही कृष्ण भक्त एवं महादेव के भक्त भी क्योंकि, राम कृष्ण तो दोनों एक ही है दोनों ही नारायण के अवतार हैं और त्रेतायुग में श्री राम स्वयं महादेव की पूजा करते थे महादेव के भक्त थे और श्री कृष्ण जी म
read moreVishal rahi sirf rahi
कलम उठी है बिगुल बजा है। चहो ओर ये सोर है। आजादी की सांसे ले रहे जो बाबा साहब की देन है। 15 अगस्त हम मना रहे जो बाबा साहब की देन है। 15 अगस्त जिन्दा बाद जय भीम जय भारत 15 अगस्त जिन्दा बाद
15 अगस्त जिन्दा बाद
read more@Devidkurre
किसकी है जनवरी, किसका अगस्त है? कौन यहां सुखी है, कौन यहां मस्त है? सेठ है, शोषक है, नामी गला-काटू है गालियां भी सुनता है, भारी थूक-चाटू है चोर है, डाकू है, झूठा-मक्कार है कातिल है, छलिया है, लुच्चा-लबार है जैसे भी टिकट मिला, जहां भी टिकट मिला शासन के घोड़े पर वह भी सवार है उसी की जनवरी छब्बीस उसीका पन्द्रह अगस्त है बाकी सब दुखी है, बाकी सब पस्त है कौन है खिला-खिला, बुझा-बुझा कौन है कौन है बुलंद आज, कौन आज मस्त है खिला-खिला सेठ है, श्रमिक है बुझा-बुझा मालिक बुलंद है, कुली-मजूर पस्त है सेठ यहां सुखी है, सेठ यहां मस्त है उसकी है जनवरी, उसी का अगस्त है पटना है, दिल्ली है, वहीं सब जुगाड़ है मेला है, ठेला है, भारी भीड़-भाड़ है फ्रिज है, सोफा है, बिजली का झाड़ है फैशन की ओट है, सबकुछ उघाड़ है पब्लिक की पीठ पर बजट का पहाड़ है गिन लो जी, गिन लो, गिन लो जी, गिन लो मास्टर की छाती में कै ठो हाड़ है! गिन लो जी, गिन लो, गिन लो जी, गिन लो मज़दूर की छाती में कै ठो हाड़ है! गिन लो जी, गिन लो, गिन लो जी, गिन लो घरनी की छाती में कै ठो हाड़ है! गिन लो जी, गिन लो, गिन लो जी, गिन लो बच्चे की छाती में कै ठो हाड़ है! देख लो जी, देख लो, देख लो जी, देख लो पब्लिक की पीठ पर बजट का पहाड़ है! मेला है, ठेला है, भारी भीड़-भाड़ है पटना है, दिल्ली है, वहीं सब जुगाड़ है फ्रिज है, सोफा है, बिजली का झाड़ है फैशन की ओट है, सबकुछ उघाड़ है महल आबाद है, झोपड़ी उजाड़ है गऱीबों की बस्ती में उखाड़ है, पछाड़ है धत् तेरी, धत् तेरी, कुच्छों नहीं! कुच्छों नहीं ताड़ का तिल है, तिल का ताड़ है ताड़ के पत्ते हैं, पत्तों के पंखे हैं पंखों की ओट है, पंखों की आड़ है कुच्छों नहीं, कुच्छों नहीं ताड़ का तिल है, तिल का ताड़ है पब्लिक की पीठ पर बजट का पहाड़ है! किसकी है जनवरी, किसका अगस्त है! कौन यहां सुखी है, कौन यहां मस्त है! सेठ ही सुखी है, सेठ ही मस्त है मंत्री ही सुखी है, मंत्री ही मस्त है उसी की है जनवरी, उसी का अगस्त है। #बाबा_नागार्जुन वाणी मेरी नही लेकिन विचार इनके जैसे ही है किसकी है जनवरी, किसका अगस्त है? कौन यहां सुखी है, कौन यहां मस्त है? सेठ है, शोषक है, नामी गला-काटू है गालियां भी सुनता है, भारी थूक-चाटू है चोर है, डाकू है, झूठा-मक्कार है कातिल है, छलिया है, लुच्चा-लबार है जैसे भी टिकट मिला, जहां भी टिकट मिला
वाणी मेरी नही लेकिन विचार इनके जैसे ही है किसकी है जनवरी, किसका अगस्त है? कौन यहां सुखी है, कौन यहां मस्त है? सेठ है, शोषक है, नामी गला-काटू है गालियां भी सुनता है, भारी थूक-चाटू है चोर है, डाकू है, झूठा-मक्कार है कातिल है, छलिया है, लुच्चा-लबार है जैसे भी टिकट मिला, जहां भी टिकट मिला
read moreSaurabh Suman
16 अगस्त को अगर तिरंगा न संभाल सको तो, 15 अगस्त को तिरंगा खरीद कर तिरंगा का अपमान मत करना।। #तिरंगा
BRIJESH KUMAR
आप अगर देशभक्ति दिखाना ही चाहते हो तो * 15 अगस्त * को फेसबुक, व्हाट्सअप, इंस्टा, कि? डी .पी . बदलकर नही बल्कि बस इतना करना रोड़ साइड या कँही भी तिरंगा गिरा मिले तो पूरे सम्मान के साथ सही जगह पर स्थापित कर देना , कुछ मासूम बच्चे से ऐसी गलती हो जाती है 15 अगस्त के दिन ! बदलाव हम से ही होगा । "हम बदलेंगे युग बदलेगा" जय हिंद आप अगर देशभक्ति दिखाना ही चाहते हो तो * 15 अगस्त * को फेसबुक, व्हाट्सअप, इंस्टा, कि? डी .पी . बदलकर नही बल्कि बस इतना करना रोड़ साइड या कँही भी तिरंगा गिरा मिले तो पूरे सम्मान के साथ सही जगह पर स्थापित कर देना , कुछ मासूम बच्चे से ऐसी गलती हो जाती है 15 अगस्त के दिन ! बदलाव हम से ही होगा । "हम बदलेंगे युग बदलेगा" जय हिंद Happy Independence day to advance #independence day #nojotohindi #nojoto #kavishala
आप अगर देशभक्ति दिखाना ही चाहते हो तो * 15 अगस्त * को फेसबुक, व्हाट्सअप, इंस्टा, कि? डी .पी . बदलकर नही बल्कि बस इतना करना रोड़ साइड या कँही भी तिरंगा गिरा मिले तो पूरे सम्मान के साथ सही जगह पर स्थापित कर देना , कुछ मासूम बच्चे से ऐसी गलती हो जाती है 15 अगस्त के दिन ! बदलाव हम से ही होगा । "हम बदलेंगे युग बदलेगा" जय हिंद Happy Independence day to advance #Independence day #nojotohindi #Nojoto #kavishala
read more